CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024)
Question 1:
Select the correct combination of mathematical signs to sequentially replace the * signs to balance the given equation
दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिये * के चिन्हों को क्रमिक रूप से बदलने के लिए गणितीय चिन्हों का सहीं संयोजन का चयन करो
17 * 4 * 63 * 7 * 21 * 3 * 59
Question 2:
How many triangles are there in the figure given below?
नीचे दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
Question 3:
दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।
Select the number from the given alternatives that can come in place of the question mark (?) in the following series
16, 33, 100, 401, ?
Question 4:
'Z + Q' means 'Z is the brother of Q',
'Z + Q' का अर्थ है कि 'Z, Q का भाई है',
'Z × Q' means 'Z is the father of Q',
'Z × Q' का अर्थ है कि 'Z, Q का पिता है',
'Z ÷ Q' means 'Z is the mother of Q',
'Z ÷ Q' का अर्थ है कि 'Z, Q की माता है',
Which of the following options means 'A is the son of B'?
निम्न में से किस विकल्प का अर्थ है कि 'A, B का पुत्र है'?
Question 5:
Select the option in which the given figure X is embedded (rotation is not allowed).
उस विकल्प का चयन करें, जिसमें दी गई आकृति X अंतर्निहित है। (घुमाने की अनुमति नहीं है ।
Question 6:
Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.
1, 5, 11, 19, 29, 41, ?
उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।
1, 5, 11, 19, 29, 41, ?
Question 7:
A, B, C, D तथा E एक वृत्ताकार मेज के इर्द गिर्द बैठे हुए हैं। B तथा E, A के पड़ोसी नहीं हैं। E, D के साथ नहीं बैठा है। दक्षिणावर्त दिशा में देखते हुए, निम्नलिखित में से बैठने का कौन-सा क्रम सही है?
A, B, C, D and E are sitting around a circular table. B and E are not neighbors of A. E does not sit with D. Which of the following is the correct seating arrangement, looking in the clockwise direction?
Question 8:
Four pairs of numbers have been given, out of which three are alike in some way and one is different. Select that different number pair.
संख्याओं के चार युग्म दिये गये हैं, जिनमें से तीन किसी न किसी तरह से समान हैं और एक असमान है। उस असमान संख्या -युग्म का चयन करें।
Question 9:
Select the option that has the same relation to the third number as the second number has to the first number.
उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरी संख्या से वहीं संबंध है जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है।
29 : 838 :: 14 : ?
Question 10:
एक कागज़ को उस ढंग से मोड़ा जाता है जैसा की दी गयी आकृतियों में दिखाया गया है और उसमे छेद किये जाते है. खोलने पर वह दिए गए उत्तरों के आधार पर कैसा दिखाई देगा ? प्रश्न आकृतियाँ :
A paper is folded as shown in the given figures and two holes are made in it. How will it appear when opened on the basis of the given answers? Question Shapes :