CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024)

Question 1:

एक कूट भाषा में 'OBESITY को 'EBOHYTI' लिखा जाता है, तो उसी  कूट भाषा में 'FIXTURE' को क्या लिखा जाएगा?

 In a code language 'OBESITY' is written as 'EBOHYTI', then how will 'FIXTURE' be written in that code language?

  • XIFGERU

  • IFYGERU

  • XIFGEUS

  • XIFMERU

Question 2:

एक कूट भाषा में 'OBESITY को 'EBOHYTI' लिखा जाता है, तो उसी  कूट भाषा में 'FIXTURE' को क्या लिखा जाएगा?

 In a code language 'OBESITY' is written as 'EBOHYTI', then how will 'FIXTURE' be written in that code language?

  • IFYGERU

  • XIFGERU

  • XIFGEUS

  • XIFMERU

Question 3:

One evening, while Rosie was going to the market, she saw the sun on her right. She walked 100 m and turned left and walked 50 m to reach a crossroad. From there she walked 40 m towards south and finally she turned left and walked 60 m to reach the market. In which direction is the market from her house?

एक शाम, जब रोजी बाजार जा रही थी, तो उसने सूर्य को अपने दाएं देखा। वह 100 मीटर चली और बाएं मुड़कर 50 मीटर चलकर चौराहे पर पहुंची। वहां से वह 40 मीटर दक्षिण की ओर चली और अंततः वह बाएं मुड़कर 60 मीटर चलकर बाजार पहुंची। उसके घर से बाजार किस दिशा में है?

  • दक्षिण-पूर्व / South-east

  • दक्षिण-पश्चिम / South-west

  • उत्तर-पूर्व / North-east

  • उत्तर-पश्चिम / North-west

Question 4:

Select the option in which the words share the same relationship as the shared by the given pair of words.

उस विकल्प का चयन करें जिसमे शब्दों के बीच वही सम्बन्ध है जो दिए गए शब्दों के युग्म के बीच है।

बैरोमीटर : दाब

  • Thermometer : Volume / थर्मामीटर :  आयतन

  • Voltameter : Heat / वोल्टामीटर : ताप

  • Scale : Seconds / स्केल : सेकण्ड

  • Ammeter : Current / एमीटर : विद्युत धारा

Question 5:

Six tailors G1, G2, G3, G4, G5 and G6 is sitting around a circular table facing the center. (Not necessarily is this order). G6 is second to the left of G3. G2 is second to the right of G1. G5 is immediately to the left of G6.

छः दर्जी G1, G2, G3, G4, G5 तथा G6 केन्द्र की ओर मुख करके एक वृत्ताकार मेज के चारो तरफ बैठे हुए है (जरूरी नहीं की इस क्रम में हो )। G6, G3 के बायी ओर दूसरा है। G2, G1 के दायीं ओर दूसरा है। G5, G6 के तुरंत बायी ओर है।

Which tailor sits second to the right of G3.

कौन-सा दर्जी G3 के दायी ओर दूसरे स्थान पर बैठा हुआ है?

  • G1

  • G4

  • G6

  • G5

Question 6:

A + B का मतलब है, A माता है B की। A + B means A is the mother of B.

A - B का मतलब है, A पत्नी है B की। A - B means A is the wife of B.

A × B का मतलब है, A भाई है B का। A × B means A is the brother of B.

A ÷ B का मतलब है, A पति है B का। A ÷ B means A is the husband of B.

अगर T ÷ V + Q – J × M + U है, तो T का J से क्या सम्बन्ध है? If T ÷ V + Q – J × M + U, then how is T related to J?

  • भाई/ Brother

  • दामाद/ Son in law

  • पिता / Father

  • ससुर / Father in law

Question 7:

Two different positions of the same dice are shown below, with numbers 1 to 6 marked on its six faces. Find the number opposite the face with number '1'.

एक ही पासे की दो अलग-अलग स्थितियों को नीचे दर्शाया गया है, जिसके छह फलकों पर 1 से 6 संख्याएँ। अंकित हैं। '1' संख्या वाले फलक के सामने वाली संख्या ज्ञात कीजिए ।

CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024) 6

  • 4

  • 3

  • 2

  • 5

Question 8:

Study the following diagram and answer the given question.

नीचे दर्शाए गए आरेख का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्न का उत्तर दें |

How many people like both tea and coffee, but do NOT like juice?"

कितने लोग चाय और कॉफी दोनों पसंद करते हैं लेकिन जूस पसंद नहीं करते?

CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024) 8

  • 20

  • 22

  • 8

  • 12

Question 9:

Gaurav comes out of the back door of his house whose main door is facing north and walks 25m straight, then he turns left and walks 36m, he again turns left and walks 47m. He again turns left and walks 36m. How far and in which direction is he from his house now?

गौरव अपने उस घर के पिछले दरवाजे से बाहर निकलता है जिसका मुख्य द्वार उत्तर दिशा की ओर है और 25m सीधा चलता है, फिर वह बाएं मुड़ता है और 36m चलता है, वह फिर बाएं मुड़ता है और 47m चलता है। वह फिर से बाएं मुड़ता है और 36m चलता है। अब वह अपने घर से कितनी दूर और किस दिशा में है ?

  • 11m, दक्षिण

  • 22m, उत्तर

  • 11m, उत्तर

  • 22m, दक्षिण

Question 10:

Study the given pattern carefully and select the number that will replace the question mark (?) in it.

दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उस संख्या का चयन कीजिए जो इसमें प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।

4      3      18

5      6      27

7      3      ?

  • 18

  • 19

  • 25

  • 27

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.