CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024)
Question 1:
Question 2:
Statement / कथन
Some Auto are cycle. /कुछ ऑटो साइकिल हैं।
All cycles are truck. / सभी साइकिल ट्रक हैं।
Conclusion / निष्कर्ष
I. Some truck is Auto. / कुछ ट्रक ऑटो हैं ।
II. Some truck are Cycles. / कुछ ट्रक साइकिल हैं।
III. Some Cycles are Auto. कुछ साइकिल ऑटो हैं।
Question 3:
'Z + Q' means 'Z is the brother of Q',
'Z + Q' का अर्थ है कि 'Z, Q का भाई है',
'Z × Q' means 'Z is the father of Q',
'Z × Q' का अर्थ है कि 'Z, Q का पिता है',
'Z ÷ Q' means 'Z is the mother of Q',
'Z ÷ Q' का अर्थ है कि 'Z, Q की माता है',
Which of the following options means 'A is the son of B'?
निम्न में से किस विकल्प का अर्थ है कि 'A, B का पुत्र है'?
Question 4:
On interchanging which two signs and two numbers the value of the given equation will be '44'?
किन दो चिन्हों और दो संख्याओं को आपस में बदलने पर दिए गए समीकरण का मान '44' होगा?
6 × 7 ÷ 9 + 3 – 8
Question 5:
In a certain code language 'free prison' is coded as 'float- away microphone', 'prison and' is coded as 'microphone cucumber' and 'free and' is coded as 'float-away cucumber'. What will be the code word for 'free'?
एक निश्चित कूट भाषा में 'free prison' को 'float- away microphone' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, 'prison and' को 'microphone cucumber' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और 'free and' को 'float-away cucumber' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है । 'free' के लिए कूट शब्द क्या होगा ?
Question 6:
Two different positions of the same dice are shown below, with numbers 1 to 6 marked on its six faces. Find the number opposite the face with number '1'.
एक ही पासे की दो अलग-अलग स्थितियों को नीचे दर्शाया गया है, जिसके छह फलकों पर 1 से 6 संख्याएँ। अंकित हैं। '1' संख्या वाले फलक के सामने वाली संख्या ज्ञात कीजिए ।
Question 7:
A + B का मतलब है, A माता है B की। A + B means A is the mother of B.
A - B का मतलब है, A पत्नी है B की। A - B means A is the wife of B.
A × B का मतलब है, A भाई है B का। A × B means A is the brother of B.
A ÷ B का मतलब है, A पति है B का। A ÷ B means A is the husband of B.
अगर T ÷ V + Q – J × M + U है, तो T का J से क्या सम्बन्ध है? If T ÷ V + Q – J × M + U, then how is T related to J?
Question 8:
Four pairs of numbers have been given, out of which three are alike in some way and one is different. Select that different number pair.
संख्याओं के चार युग्म दिये गये हैं, जिनमें से तीन किसी न किसी तरह से समान हैं और एक असमान है। उस असमान संख्या -युग्म का चयन करें।
Question 9:
एक कूट भाषा में 'OBESITY को 'EBOHYTI' लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में 'FIXTURE' को क्या लिखा जाएगा?
In a code language 'OBESITY' is written as 'EBOHYTI', then how will 'FIXTURE' be written in that code language?
Question 10:
उस विकल्प का चयन करें, जो दिए गए शब्दों के तार्किक एवं अर्थपूर्ण क्रम विन्यास को दर्शाता है।
Select the option which shows the logical and meaningful arrangement of the given words.
1. किलोग्राम Kilogram 2. ग्राम Gram
3. क्विंटल quintal 4. डेसीग्राम decigram
5. मिलीग्राम milligram