CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024)
Question 1:
Select the letter-cluster from the given options that will replace the question mark (?) in the following series.
दिए गए विकल्पों में से उस अक्षर-समूह का चयन किजिए, जो निम्नलिखत श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगा।
BFI, EIL, HLO, KOR, ?
Question 2:
निम्नलिखित चार शब्दों में से तीन शब्द किसी प्रकार से एक समान हैं और एक शब्द असमान हैं। असमान शब्द का चयन कीजिए।
Out of the following four words, three words are alike in some way and one word is different. Select the odd word.
Question 3:
Select the option in which the given figure X is embedded (rotation is not allowed).
उस विकल्प का चयन करें, जिसमें दी गई आकृति X अंतर्निहित है। (घुमाने की अनुमति नहीं है ।
Question 4:
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुँह किए हुए बैठे हैं। D और G के बीच में के F बैठा है। H और A के बीच में B बैठा है। G, जो कि किसी छोर पर है, उसके बायीं ओर तीसरे स्थान पर E बैठा है| C के बाईं ओर तीसरे स्थान पर H बैठा है। A और E के बीच में कौन बैठा है?
Eight friends A, B, C, D, E, F, G and H are sitting in a straight line facing north. F sits between D and G. B sits between H and A. E sits third to the left of G, who is at one of the ends. H sits third to the left of C. Who is sitting between A and E?
Question 5:
Which of the following shapes can be formed by folding the given sheet of paper in the question?
प्रश्न में दी गई कागज की शीट को मोड़ने पर निम्नलिखित में से कौन-सी आकृति बन सकती है?
Question 6:
नीचे दो कथन दिए गए हैं और उसके बाद निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथन को सत्य मानते हुए चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न होते हों, आपको यह निर्णय करना है कि दिए गए कथन से कौन-सा निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से निकलता है।
- कथन : कुछ कारपेंटर तकनीशियन हैं।
सभी तकनीशियन मैकेनिक हैं।
निष्कर्ष : I. कुछ कारपेंटर मैकेनिक हैं।
II. कुछ मैकेनिक तकनीशियन हैं।
III. सभी कारपेंटर मैकेनिक हैं।
Question 7:
दिए गए प्रश्न में जिस प्रकार पहले कूट का संबंध दूसरे कूट से है तो उसी प्रकार तीसरे कूट का संबंध दिए गए विकल्पों में से किससे होगा।
In the given question, as the first code is related to the second code, in the same way the third code will be related to which of the given options?
BAD: DDH:: CUT: ?
Question 8:
Select the option that has the same relation to the third number as the second number has to the first number.
उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरी संख्या से वहीं संबंध है जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है।
29 : 838 :: 14 : ?
Question 9:
निम्नलिखित चार शब्दों में से तीन शब्द किसी प्रकार से एक समान हैं और एक शब्द असमान हैं। असमान शब्द का चयन कीजिए।
Out of the following four words, three words are alike in some way and one word is different. Select the odd word.
Question 10:
A + B का मतलब है, A माता है B की। A + B means A is the mother of B.
A - B का मतलब है, A पत्नी है B की। A - B means A is the wife of B.
A × B का मतलब है, A भाई है B का। A × B means A is the brother of B.
A ÷ B का मतलब है, A पति है B का। A ÷ B means A is the husband of B.
अगर T ÷ V + Q – J × M + U है, तो T का J से क्या सम्बन्ध है? If T ÷ V + Q – J × M + U, then how is T related to J?