CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024)
Question 1:
Arrange the following words according to the, English dictionory Alphabet.
अंग्रेजी शब्दकोश वर्णक्रम के अनुसार निम्नलिखित शब्दों को व्यवस्थित करें
1. Chairman 2. Challan
3. Chaos 4. Champion
5. Changing
Question 2:
Select the option that has the same relation to the third number as the second number has to the first number.
उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरी संख्या से वहीं संबंध है जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है।
29 : 838 :: 14 : ?
Question 3:
Statement / कथन
Some Auto are cycle. /कुछ ऑटो साइकिल हैं।
All cycles are truck. / सभी साइकिल ट्रक हैं।
Conclusion / निष्कर्ष
I. Some truck is Auto. / कुछ ट्रक ऑटो हैं ।
II. Some truck are Cycles. / कुछ ट्रक साइकिल हैं।
III. Some Cycles are Auto. कुछ साइकिल ऑटो हैं।
Question 4:
On interchanging which two signs and two numbers the value of the given equation will be '44'?
किन दो चिन्हों और दो संख्याओं को आपस में बदलने पर दिए गए समीकरण का मान '44' होगा?
6 × 7 ÷ 9 + 3 – 8
Question 5:
Gaurav comes out of the back door of his house whose main door is facing north and walks 25m straight, then he turns left and walks 36m, he again turns left and walks 47m. He again turns left and walks 36m. How far and in which direction is he from his house now?
गौरव अपने उस घर के पिछले दरवाजे से बाहर निकलता है जिसका मुख्य द्वार उत्तर दिशा की ओर है और 25m सीधा चलता है, फिर वह बाएं मुड़ता है और 36m चलता है, वह फिर बाएं मुड़ता है और 47m चलता है। वह फिर से बाएं मुड़ता है और 36m चलता है। अब वह अपने घर से कितनी दूर और किस दिशा में है ?
Question 6:
नीचे दो कथन दिए गए हैं और उसके बाद निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथन को सत्य मानते हुए चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न होते हों, आपको यह निर्णय करना है कि दिए गए कथन से कौन-सा निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से निकलता है।
- कथन : कुछ कारपेंटर तकनीशियन हैं।
सभी तकनीशियन मैकेनिक हैं।
निष्कर्ष : I. कुछ कारपेंटर मैकेनिक हैं।
II. कुछ मैकेनिक तकनीशियन हैं।
III. सभी कारपेंटर मैकेनिक हैं।
Question 7:
Study the given pattern carefully and select the number that will replace the question mark (?) in it.
दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उस संख्या का चयन कीजिए जो इसमें प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।
4 3 18
5 6 27
7 3 ?
Question 8:
One evening, while Rosie was going to the market, she saw the sun on her right. She walked 100 m and turned left and walked 50 m to reach a crossroad. From there she walked 40 m towards south and finally she turned left and walked 60 m to reach the market. In which direction is the market from her house?
एक शाम, जब रोजी बाजार जा रही थी, तो उसने सूर्य को अपने दाएं देखा। वह 100 मीटर चली और बाएं मुड़कर 50 मीटर चलकर चौराहे पर पहुंची। वहां से वह 40 मीटर दक्षिण की ओर चली और अंततः वह बाएं मुड़कर 60 मीटर चलकर बाजार पहुंची। उसके घर से बाजार किस दिशा में है?
Question 9:
Two different positions of the same dice are shown below, with numbers 1 to 6 marked on its six faces. Find the number opposite the face with number '1'.
एक ही पासे की दो अलग-अलग स्थितियों को नीचे दर्शाया गया है, जिसके छह फलकों पर 1 से 6 संख्याएँ। अंकित हैं। '1' संख्या वाले फलक के सामने वाली संख्या ज्ञात कीजिए ।
Question 10:
How many triangles are there in the figure given below?
नीचे दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?