CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024)

Question 1:

नीचे दो कथन दिए गए हैं और उसके बाद निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथन को सत्य मानते हुए चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न होते हों, आपको यह निर्णय करना है कि दिए गए कथन से कौन-सा निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से निकलता है।

  1. कथन : कुछ कारपेंटर तकनीशियन हैं।

            सभी तकनीशियन मैकेनिक हैं।

निष्कर्ष : I. कुछ कारपेंटर मैकेनिक हैं।

II. कुछ मैकेनिक तकनीशियन हैं।

III. सभी कारपेंटर मैकेनिक हैं।  

  • केवल निष्कर्ष II और III निकलते हैं।

  • केवल निष्कर्ष I और II निकलते हैं।

  • केवल निष्कर्ष I निकलता है।

  • इनमें से कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है।

Question 2:

दिए गए प्रश्न में जिस प्रकार पहले कूट का संबंध दूसरे कूट से है तो उसी प्रकार तीसरे कूट का संबंध दिए गए विकल्पों में से किससे होगा।

In the given question, as the first code is related to the second code, in the same way the third code will be related to which of the given options?

BAD: DDH:: CUT: ?

  • DCV

  • ECW

  • DDX

  • EXX

Question 3:

Which of the following numbers will replace the question mark (?) in the given series?

निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई श्रृंखला प्रश्न चिह्न (?) का स्थान लेगी?

18, 23, ?, 41, 54, 71

  • 34

  • 29

  • 32

  • 30

Question 4:

In a certain code language, NEPOLIAN is written as MCQQKGBP. How will MOHANDEV be written as in that language?

एक निश्चित कूट भाषा में NEPOLIAN को में MCQQKGBP के रूप में लिखा जाता है। उसी कूटभाषा में MOHANDEV को कैसे लिखा जाएगा?

  • LMICMBFX

  • NQICMBFX

  • LMICMBXF

  • NQGCLBFX

Question 5:

Select the letter-cluster from the given options that will replace the question mark (?) in the following series.

दिए गए विकल्पों में से उस अक्षर-समूह का चयन किजिए, जो निम्नलिखत श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगा।

BFI, EIL, HLO, KOR, ?

  • QSV

  • NRU

  • HNM

  • LPS

Question 6:

One evening, while Rosie was going to the market, she saw the sun on her right. She walked 100 m and turned left and walked 50 m to reach a crossroad. From there she walked 40 m towards south and finally she turned left and walked 60 m to reach the market. In which direction is the market from her house?

एक शाम, जब रोजी बाजार जा रही थी, तो उसने सूर्य को अपने दाएं देखा। वह 100 मीटर चली और बाएं मुड़कर 50 मीटर चलकर चौराहे पर पहुंची। वहां से वह 40 मीटर दक्षिण की ओर चली और अंततः वह बाएं मुड़कर 60 मीटर चलकर बाजार पहुंची। उसके घर से बाजार किस दिशा में है?

  • दक्षिण-पूर्व / South-east

  • उत्तर-पश्चिम / North-west

  • दक्षिण-पश्चिम / South-west

  • उत्तर-पूर्व / North-east

Question 7:

How many triangles are there in the figure given below?

नीचे दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?

CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024) 7

  • 14

  • 13

  • 15

  • 16

Question 8:

Select the option in which the given figure X is embedded (rotation is not allowed).

उस विकल्प का चयन करें, जिसमें दी गई आकृति X अंतर्निहित है। (घुमाने की अनुमति नहीं है ।

CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024) 9

  • (b)

  • (c)

  • (d)

  • (a)

Question 9:

Select the option figure that will replace the question mark (?) in the question figure given below to complete the pattern.

उस विकल्प आकृति का चयन करें जो पैटर्न को पूरा करने के लिए नीचे दी गई प्रश्न आकृति में प्रश्न चिन्ह(?) स्थित स्थान को प्रतिस्थापित करेगी।

CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024) 10

  • b

  • d

  • a

  • c

Question 10:

 निम्नलिखित दिए गए विकल्पों में से कोन-सी आकृति दी गयी आकृति की दर्पण प्रतिबिम्ब होगी ? 

Which of the following figure will be the mirror image of the given figure?

CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024) 12

  • d

  • b

  • a

  • c

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.