CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024)

Question 1:

Select the option in which the numbers in the set share the same relationship as that shared by the numbers in the given set. (Note: Operations should be performed on whole numbers without breaking the numbers into their constituent digits. E.g. operations on 13-13 like addition/subtraction/multiplying 13 etc. can be performed. Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)

उस विकल्प को चुनिए जिसमें समुच्चय की संख्याएँ वही संबंध साझा करती हैं जो दिए गए समुच्चय में संख्याओं द्वारा साझा किया जाता है। (ध्यान दें: संख्याओं को उनके घटक अंकों में अलग अलग किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ की जानी चाहिए। उदा. 13-13 पर संक्रियाएँ जैसे 13 को जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 एवं 3 में अलग करने की और फिर 1 एवं 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है)

(38, 172, 314)

(42, 176, 318)

  • (18, 152, 294)

  • (12, 136, 278)

  • (56, 190, 330)

  • (32, 166, 318)

Question 2:

How many triangles are there in the figure given below?

नीचे दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?

CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024) 1

  • 13

  • 16

  • 15

  • 14

Question 3:

दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए  जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

Select the number from the given alternatives that can come in place of the question mark (?) in the following series

16, 33, 100, 401, ?

  • 804

  • 1235

  • 1588

  • 2006

Question 4:

One evening, while Rosie was going to the market, she saw the sun on her right. She walked 100 m and turned left and walked 50 m to reach a crossroad. From there she walked 40 m towards south and finally she turned left and walked 60 m to reach the market. In which direction is the market from her house?

एक शाम, जब रोजी बाजार जा रही थी, तो उसने सूर्य को अपने दाएं देखा। वह 100 मीटर चली और बाएं मुड़कर 50 मीटर चलकर चौराहे पर पहुंची। वहां से वह 40 मीटर दक्षिण की ओर चली और अंततः वह बाएं मुड़कर 60 मीटर चलकर बाजार पहुंची। उसके घर से बाजार किस दिशा में है?

  • दक्षिण-पश्चिम / South-west

  • दक्षिण-पूर्व / South-east

  • उत्तर-पश्चिम / North-west

  • उत्तर-पूर्व / North-east

Question 5:

Two different positions of the same dice are shown below, with numbers 1 to 6 marked on its six faces. Find the number opposite the face with number '1'.

एक ही पासे की दो अलग-अलग स्थितियों को नीचे दर्शाया गया है, जिसके छह फलकों पर 1 से 6 संख्याएँ। अंकित हैं। '1' संख्या वाले फलक के सामने वाली संख्या ज्ञात कीजिए ।

CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024) 4

  • 3

  • 2

  • 4

  • 5

Question 6:

Which mathematical signs should be interchanged in the equation given below to make the equation mathematically correct?

नीचे दिए गए समीकरण में कौन-से गणितीय चिन्हों को आपस में बदला जाना चाहिए जिससे यह समीकरण गणितीय रूप से सही हो जाएगा?

10 + 54 ÷ 9 – 4 × 60 = 116

  • ÷ और ×

  • + और –

  • + और ×

  • – और ×

Question 7:

Arrange the following words in the same logical order in which they would appear in an English dictionary-

निम्नलिखित शब्दों को उसी तार्किक क्रम में लगाएँ जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आएँगे-

1. Jacklight

2. Jacket

3. Jade

4. Joker

5. Jampacked

  • 3, 1, 2, 5, 4

  • 2, 3, 1, 4, 5

  • 2, 1, 3, 5, 4

  • 1, 2, 3, 4, 5

Question 8:

Statement / कथन

Some Auto are cycle. /कुछ ऑटो साइकिल हैं।

All cycles are truck. / सभी साइकिल ट्रक हैं।

 Conclusion / निष्कर्ष

I. Some truck is Auto. / कुछ ट्रक ऑटो हैं ।

II. Some truck are Cycles. / कुछ ट्रक साइकिल हैं।

III. Some Cycles are Auto. कुछ साइकिल ऑटो हैं।

  • Only conclusion II and III follows. / केवल निष्कर्ष II और III अनुसरण करते हैं।

  • All conclusions follows. / सभी निष्कर्ष अनुसरण करते हैं|

  • Only conclusions I and III follows. / केवल निष्कर्ष I और III अनुसरण करते हैं।

  • Only conclusions I and II follows. / केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।

Question 9:

In a certain code language 'free prison' is coded as 'float- away microphone', 'prison and' is coded as 'microphone cucumber' and 'free and' is coded as 'float-away cucumber'. What will be the code word for 'free'?

एक निश्चित कूट भाषा में 'free prison' को 'float- away microphone' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, 'prison and' को 'microphone cucumber' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और 'free and' को 'float-away cucumber' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है । 'free' के लिए कूट शब्द क्या होगा ?

  • float

  • microphone

  • float-away

  • cucumber

Question 10:

Gaurav comes out of the back door of his house whose main door is facing north and walks 25m straight, then he turns left and walks 36m, he again turns left and walks 47m. He again turns left and walks 36m. How far and in which direction is he from his house now?

गौरव अपने उस घर के पिछले दरवाजे से बाहर निकलता है जिसका मुख्य द्वार उत्तर दिशा की ओर है और 25m सीधा चलता है, फिर वह बाएं मुड़ता है और 36m चलता है, वह फिर बाएं मुड़ता है और 47m चलता है। वह फिर से बाएं मुड़ता है और 36m चलता है। अब वह अपने घर से कितनी दूर और किस दिशा में है ?

  • 22m, दक्षिण

  • 11m, उत्तर

  • 22m, उत्तर

  • 11m, दक्षिण

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.