CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024)
Question 1:
During morning yoga John is facing west. He turns 90° clockwise and then 270° anticlockwise. Which direction is he facing now?
सुबह के योग के दौरान जॉन पश्चिम दिशा की ओर सम्मुख है। वह 90° दक्षिणावर्त में घूम जाता है और फिर 270° वामावर्त में घूम जाता है। अब वह किस दिशा के सम्मुख है?
Question 2:
Select the figure that will come next in the following series.
उस आकृति का चयन करें जो निम्नलिखित शृंखला में आगे आएगी।
Question 3:
Statements: / कथन :
सभी कार ट्रक हैं। / All cars are trucks.
कुछ बाइक कार हैं। / Some bikes are cars.
Conclusions: / निष्कर्ष :
I. सभी बाइक ट्रक हैं। / All bikes are trucks.
II. कुछ ट्रक बाइक है। / Some trucks are bikes.
Question 4:
In a certain code language,
एक निश्चित कूट भाषा में,
A & B means A is the wife of B, A / B means A is the brother of B, A × B means A is the sister of B, A – B means A is the father of B.
A & B का अर्थ है A, B की पत्नी है, A / B का अर्थ है A, B का भाई है, A × B का अर्थ है A, B की बहन है, A – B का अर्थ है कि A, B का पिता है।
Based on the above, how is L related to K in L / M × D –K?
उपरोक्त के आधार पर, L / M × D –K में L का K से क्या संबंध है?
Question 5:
Three of the following letter groups are alike in some way, and one is alike. Choose the alike letter group.
निम्नलिखित में से तीन अक्षर समूह किसी न किसी तरह से संगत हैं, और एक असंगत है। असंगत अक्षर समूह का चयन करें।
Question 6:
In a code language 'TRAIN' is written as 'PKCTV' and 'MESH' is written as 'JUGO'. How will 'OMBRE' be written in the same language?
एक कूट भाषा में 'TRAIN' को 'PKCTV' लिखा जाता है और 'MESH' को 'JUGO' लिखा जाता है। उसी भाषा में 'OMBRE को कैसे लिखा जाएगा?
Question 7:
Select the option in which the given letters when placed in the same order from left to right in the blank spaces of the letter series given below will complete the series.
उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसमें दिए गए अक्षरों को समान क्रम में बाएं से दाएं की ओर नीचे दी गई अक्षर, श्रृंखला के रिक्त स्थानों में भरने पर श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी।
PQ_RRR_SSSTU_VVVW_WW
Question 8:
In a certain code language, 'PRESENT' is written as '79510552'. How will 'STATE' be written in that language?
एक निश्चित कूट भाषा में, 'PRESENT' को '79510552' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में, 'STATE' को किस रूप प्रकार लिखा जाएगा?
Question 9:
A dice is shown three times. is different positions are as of shown. Select its next possible position from the given options.
एक पासे को तीन बार दर्शाया गया है। इसकी विभिन्न स्थितियाँ निम्नांकित हैं। दिए गए विकल्पों में से इसकी अगली संभव स्थिति का चयन कीजिए।
Question 10:
यदि किसी कूट - भाषा में MEMORY को 454697 लिखा जाता है तो उसी कूट- भाषा में PRIVATE को कैसे लिखा जाएगा?
If in a code language MEMORY is written as 454697, then how will PRIVATE be written in that code language?