CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024)
Question 1:
The following is a map showing a route for a cycle race. The route starts and goes 12 km East, then there is a turn towards North where the route goes on for 5 km, then there is a turn towards East where the route goes on for 11 km, then there is a right turn from where the route goes on 5 km to reach the end. What is the position of the end with respect to that start?
निम्नलिखित एक साइकिल दौड़ के लिए मार्ग दिखाए जाने वाला नक्शा है। मार्ग शुरू होता है और 12 किमी. पूर्व की तरफ जाता है, फिर वहाँ उत्तर की ओर एक मोड़ है जहाँ से यह मार्ग 5 किमी. तक चलता है, फिर वहाँ पूर्व की तरफ एक मोड़ है जहाँ से यह मार्ग 11 किमी तक जाता है, फिर वहाँ एक दाहिना मोड़ है जहाँ से यह मार्ग अंत स्थल तक पहुँचने के लिए 5 किमी. जाता है। उस शुरुआती बिंदु के संबंध में अंत स्थल की स्थिति क्या है?
Question 2:
The figure below shows the sequence of folding a piece of paper and the way to cut that folded paper. What will it look like when you open this paper?
निम्नांकित चित्रों में एक कागज को मोड़ने के क्रम और मुड़े हुए कागज को काटने का तरीका दर्शाया गया है। मुड़े हुए कागज को खोलने पर यह कैसा दिखाई देगा?
Question 3:
Select the option in which the numbers share the same relationship as that shared by the given set of numbers.
उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमें संख्याएं उसी तरह आपस में संबंधित है जिस प्रकार संख्याएं नीचे दिए गए समुच्चय में आपस में संबंधित हैं।
(17,12,7)
Question 4:
Three different positions of a dice are shown. Choose the symbol that will appear on the face opposite to the face with the letter 'N'.
एक पासे की तीन अलग-अलग स्थितियां दर्शाई गई हैं। वह प्रतीक चुनें जो 'N' अक्षर वाले फलक के विपरीत फलक पर आएंगा।
Question 5:
The figure below shows the sequence of folding a piece of paper and the way to cut that folded paper. What will it look like when you open this paper?
निम्नांकित चित्रों में एक कागज को मोड़ने के क्रम और मुड़े हुए कागज को काटने का तरीका दर्शाया गया है। मुड़े हुए कागज को खोलने पर यह कैसा दिखाई देगा?
Question 6:
Which two signs should be interchanged in the given equation to make the equation balanced?
दिए गए समीकरण में कौन-से दो चिह्नों के स्थान परस्पर बदल देने से समीकरण संतुलित हो जाएगा?
81 + 3 ÷ 9 × 5 – 12 = 60
Question 7:
In a certain code language, 'PRESENT' is written as '79510552'. How will 'STATE' be written in that language?
एक निश्चित कूट भाषा में, 'PRESENT' को '79510552' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में, 'STATE' को किस रूप प्रकार लिखा जाएगा?
Question 8:
In a certain code language,
एक निश्चित कूट भाषा में,
A & B means A is the wife of B, A / B means A is the brother of B, A × B means A is the sister of B, A – B means A is the father of B.
A & B का अर्थ है A, B की पत्नी है, A / B का अर्थ है A, B का भाई है, A × B का अर्थ है A, B की बहन है, A – B का अर्थ है कि A, B का पिता है।
Based on the above, how is L related to K in L / M × D –K?
उपरोक्त के आधार पर, L / M × D –K में L का K से क्या संबंध है?
Question 9:
If the mirror is placed at PQ as shown in the figure given below, then select the correct image of the given combination formed in the mirror?
यदि दर्पण को निम्नांकित चित्र के अनुसार PQ पर रखा जाए, तो दिए गए संयोजन का दर्पण से निर्मित सही प्रतिबिंब चयनित कीजिए।
Question 10:
J, H, Q, S, X, L and I are sitting in a straight line facing south, but not necessarily in the same order. There are two people between J and Q. X is sitting between J and S and is second to the right of H. L is sitting at the second place to the left of Q and to the immediate left of I. Q and H are at the extreme ends of the straight line. Who among the following sits third to the left of J?
J, H, Q, S, X, L और I एक सीधी रेखा में दक्षिण दिशा की ओर मुँह करके बैठे हैं, किंतु उनका उपरोक्त क्रम में होना अनिवार्य नहीं है । J और Q के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं। X, J और S के बीच में बैठा है और H के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है| L, Q के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है और I के बाईं ओर बगल में बैठा है। Q और H, सीधी पंक्ति के सिरों पर बैठे हैं। निम्नलिखित में से कौन J के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है?