CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024)
Question 1:
The following is a map showing a route for a cycle race. The route starts and goes 12 km East, then there is a turn towards North where the route goes on for 5 km, then there is a turn towards East where the route goes on for 11 km, then there is a right turn from where the route goes on 5 km to reach the end. What is the position of the end with respect to that start?
निम्नलिखित एक साइकिल दौड़ के लिए मार्ग दिखाए जाने वाला नक्शा है। मार्ग शुरू होता है और 12 किमी. पूर्व की तरफ जाता है, फिर वहाँ उत्तर की ओर एक मोड़ है जहाँ से यह मार्ग 5 किमी. तक चलता है, फिर वहाँ पूर्व की तरफ एक मोड़ है जहाँ से यह मार्ग 11 किमी तक जाता है, फिर वहाँ एक दाहिना मोड़ है जहाँ से यह मार्ग अंत स्थल तक पहुँचने के लिए 5 किमी. जाता है। उस शुरुआती बिंदु के संबंध में अंत स्थल की स्थिति क्या है?
Question 2:
Select the option that will fill in the blank and complete the given series.
CYB, FUG, IQL, LMQ, OIV, ____________
उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान को भरकर दी गई श्रृंखला को पूरा करेगा।
CYB, FUG, IQL, LMQ, OIV, ____________
Question 3:
Select the set in which the numbers are related to each other in the same way as the numbers of the following set are related to each other.
(Note: Mathematical operations should be performed on whole numbers without splitting the number into its constituent digits. For example mathematical operations such as addition/subtraction/multiplying etc. on the number 13 can be performed by - 13. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed)
उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसन संख्याएँ एक-दूसरे से उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चय की संख्याएँ आपस में संबंधित हैं।
(नोट: संख्याओं को उसके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर गणितीय संक्रियाएं की जानी चाहिए। उदाहरण के लिए 13 संख्या 13 पर गणितीय संक्रियाएं जैसे कि जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि को - 13 से किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में तोड़ना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है)
(7, 1, 72), (5, 2, 18)
Question 4:
In a certain code language,
एक निश्चित कूट भाषा में,
A & B means A is the wife of B, A / B means A is the brother of B, A × B means A is the sister of B, A – B means A is the father of B.
A & B का अर्थ है A, B की पत्नी है, A / B का अर्थ है A, B का भाई है, A × B का अर्थ है A, B की बहन है, A – B का अर्थ है कि A, B का पिता है।
Based on the above, how is L related to K in L / M × D –K?
उपरोक्त के आधार पर, L / M × D –K में L का K से क्या संबंध है?
Question 5:
यदि किसी कूट - भाषा में MEMORY को 454697 लिखा जाता है तो उसी कूट- भाषा में PRIVATE को कैसे लिखा जाएगा?
If in a code language MEMORY is written as 454697, then how will PRIVATE be written in that code language?
Question 6:
Statements: 1. All dancers are players.
2. All players are men.
कथन: 1. सभी नर्तक खिलाड़ी हैं।
2. सभी खिलाड़ी पुरुष हैं।
Conclusions:
1. All dancers are men.
2. Some players are dancers.
निष्कर्षः
1. सभी नर्तक पुरुष हैं।
2. कुछ खिलाड़ी नर्तक हैं।
Question 7:
Find the next figure
अगली आकृति ज्ञात कीजिये
Question 8:
In a code language 'TRAIN' is written as 'PKCTV' and 'MESH' is written as 'JUGO'. How will 'OMBRE' be written in the same language?
एक कूट भाषा में 'TRAIN' को 'PKCTV' लिखा जाता है और 'MESH' को 'JUGO' लिखा जाता है। उसी भाषा में 'OMBRE को कैसे लिखा जाएगा?
Question 9:
Directions: Select the figure that will replace the question mark (?) or come next in the following figure series.
दिशा निर्देश: उस आकृति का चयन करें जो प्रश्नवाचक चिह्न (?) की जगह लेगी या निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में आगे आएगी।
Question 10:
Mayank left his office for the hotel. He drove 10 km north. From there, he turned right and went 8 km. Then he turned right and drove 6 km. Again, he turned right and went 5 km to reach his hotel. What is the shortest distance from his office to the hotel?
मयंक अपने कार्यालय से होटल की ओर चला । उसने उत्तर में 10 किमी वाहन चलाया । वहां से, वह दायें मुड़ा और 8 किमी गया । फिर वह दायें मुड़ा और 6 किमी चला । फिर से, वह दायें मुड़ा और 5 किमी जाकर अपने होटल पहुँच गया । उसके कार्यालय से होटल की सबसे छोटी दूरी कौन सी है ?