CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024)

Question 1:

J, H, Q, S, X, L and I are sitting in a straight line facing south, but not necessarily in the same order. There are two people between J and Q. X is sitting between J and S and is second to the right of H. L is sitting at the second place to the left of Q and to the immediate left of I. Q and H are at the extreme ends of the straight line. Who among the following sits third to the left of J?

J, H, Q, S, X, L और I एक सीधी रेखा में दक्षिण दिशा की ओर मुँह करके बैठे हैं, किंतु उनका उपरोक्त क्रम में होना अनिवार्य नहीं है । J और Q के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं। X, J और S के बीच में बैठा है और H के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है| L, Q के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है और I के बाईं ओर बगल में बैठा है। Q और H, सीधी पंक्ति के सिरों पर बैठे हैं। निम्नलिखित में से कौन J के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है?

  • Q

  • S

  • H

  • L

Question 2:

Out of the seven friends A, B, C, D, E, Fand G, B is taller than only four friends. C is taller than D. A is taller than F. E is taller than only one person G, who has the shortest height among all these friends. B is taller than A. Who is the tallest among them all?

सात मित्रों A, B, C, D, E, F और G में से B केवल अन्य चार मित्रों से लंबा है । C, D से लंबा है। AF से लंबा है। E केवल एक व्यक्ति G से लंबा है। जिसकी लंबाई इन सब मित्रों में सबसे कम है। B, A से लंबा है। इन सब में सबसे लंबा कौन है ?

  • B

  • C

  • E

  • A

Question 3:

Replace the * signs and make the given equation correct. on

* चिन्ह को बदलकर सही समीकरण बनाओ।

7*8*6*130* 2 * 3

  • ×, +, =, ÷, -

  • +, ÷, −, =, ×

  • ÷, ×, =, + -

  • =, ×, +, ÷, -

Question 4:

यदि किसी कूट - भाषा में MEMORY को 454697 लिखा जाता है तो उसी कूट- भाषा में PRIVATE को कैसे लिखा जाएगा?

If in a code language MEMORY is written as 454697, then how will PRIVATE be written in that code language?

  • 9742251

  • 7919125

  • 7992541

  • 7994125

Question 5:

Statements: 1. All dancers are players.

                      2. All players are men.

कथन: 1. सभी नर्तक खिलाड़ी हैं।

2. सभी खिलाड़ी पुरुष हैं।

Conclusions:

1. All dancers are men.

2. Some players are dancers.

निष्कर्षः

1. सभी नर्तक पुरुष हैं।

2. कुछ खिलाड़ी नर्तक हैं।

  • इनमें से कोई नहीं

  • निष्कर्ष 2 अनुसरण करता है।

  • निष्कर्ष 1 अनुसरण करता है।

  • निष्कर्ष 1 और 2 अनुसरण करता है।

Question 6:

The figure below shows the sequence of folding a piece of paper and the way to cut that folded paper. What will it look like when you open this paper?

निम्नांकित चित्रों में एक कागज को मोड़ने के क्रम और मुड़े हुए कागज को काटने का तरीका दर्शाया गया है। मुड़े हुए कागज को खोलने पर यह कैसा दिखाई देगा?

Cpo Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 5

  • d

  • b

  • a

  • c

Question 7:

Find the next number in the given series.

दिए गए श्रृंखला में अगली संख्या ढूंढें।

1200, 600, 300, ______

  • 250

  • 75

  • 500

  • 150

Question 8:

In a certain code language,

एक निश्चित कूट भाषा में,

A & B means A is the wife of B, A / B means A is the brother of B, A × B means A is the sister of B, A – B means A is the father of B.

A & B का अर्थ है A, B की पत्नी है, A / B का अर्थ है A, B का भाई है, A × B का अर्थ है A, B की बहन है, A – B का अर्थ है कि A, B का पिता है।

Based on the above, how is L related to K in L / M × D –K?

उपरोक्त के आधार पर, L / M × D –K में L का K से क्या संबंध है?

  • पिता / Father

  • पिता का भाई / Father's brother

  • माँ / Mother

  • माँ की बहन / Mother's sister

Question 9:

Select the option in which the numbers share the same relationship as that shared by the given set of numbers.

उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमें संख्याएं उसी तरह आपस में संबंधित है जिस प्रकार संख्याएं नीचे दिए गए समुच्चय में आपस में संबंधित हैं।

(17,12,7)

  • (42, 34, 27)

  • (15, 19, 23)

  • (23, 32, 39)

  • (39, 28, 19)

Question 10:

Select the figure that will come next in the following series.

उस आकृति का चयन करें जो निम्नलिखित शृंखला में आगे आएगी।

Cpo Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 10

  • (a)

  • (c)

  • (d)

  • (b)

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit