CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024)
Question 1:
The figure below shows the sequence of folding a piece of paper and the way to cut that folded paper. What will it look like when you open this paper?
निम्नांकित चित्रों में एक कागज को मोड़ने के क्रम और मुड़े हुए कागज को काटने का तरीका दर्शाया गया है। मुड़े हुए कागज को खोलने पर यह कैसा दिखाई देगा?
Question 2:
Find the next number in the given series.
दिए गए श्रृंखला में अगली संख्या ढूंढें।
1200, 600, 300, ______
Question 3:
Bus leaves for Chennai every 30 minutes from a depot. At the same time, the interrogation staff told a passenger that the bus to Chennai had left 10 minutes ago. The next bus will leave at 10:30 am. Accordingly, when the inquiry staff gave this information, what was the time?
एक डिपो से चेन्नई के लिए प्रत्येक 30 मिनट बाद बस छूटती है। वहीं पूछताछ कर्मचारी ने एक यात्री को बताया कि चेन्नई की बस 10 मिनट पहले जा चुकी है। अगली बस 10 : 30 बजे प्रातः जाएगी। तद्नुसार, जब उस पूछताछ कर्मचारी ने यह सूचना दी, तो समय क्या था ?
Question 4:
In a row of students Ganesh is 7th from the last one and 11th from the start. Find the total number of students in the row.
छात्रों की एक पंक्ति में गणेश अन्तिम एक से 7वें स्थान पर और प्रारम्भ से 11वें स्थान पर है। पंक्ति में छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
Question 5:
How many triangles are there in the following figure?
निम्न आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?
Question 6:
During morning yoga John is facing west. He turns 90° clockwise and then 270° anticlockwise. Which direction is he facing now?
सुबह के योग के दौरान जॉन पश्चिम दिशा की ओर सम्मुख है। वह 90° दक्षिणावर्त में घूम जाता है और फिर 270° वामावर्त में घूम जाता है। अब वह किस दिशा के सम्मुख है?
Question 7:
Select the option in which the numbers share the same relationship as that shared by the given set of numbers.
उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमें संख्याएं उसी तरह आपस में संबंधित है जिस प्रकार संख्याएं नीचे दिए गए समुच्चय में आपस में संबंधित हैं।
(17,12,7)
Question 8:
Directions: Select the figure that will replace the question mark (?) or come next in the following figure series.
दिशा निर्देश: उस आकृति का चयन करें जो प्रश्नवाचक चिह्न (?) की जगह लेगी या निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में आगे आएगी।
Question 9:
Select the pair-numbers that can replace the question mark (?) in the following series.
नीचे दिए विकल्पों में से उस संख्या युग्म को चुनिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी।
16, 17, 23, 18, 19, 26, 20, 21, 29, 22, ?, ?
Question 10:
Which of the following is a leap year?
निम्नलिखित में से कौन-सा अधिवर्ष (लीप ईयर) है ?