CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024)
Question 1:
Mayank left his office for the hotel. He drove 10 km north. From there, he turned right and went 8 km. Then he turned right and drove 6 km. Again, he turned right and went 5 km to reach his hotel. What is the shortest distance from his office to the hotel?
मयंक अपने कार्यालय से होटल की ओर चला । उसने उत्तर में 10 किमी वाहन चलाया । वहां से, वह दायें मुड़ा और 8 किमी गया । फिर वह दायें मुड़ा और 6 किमी चला । फिर से, वह दायें मुड़ा और 5 किमी जाकर अपने होटल पहुँच गया । उसके कार्यालय से होटल की सबसे छोटी दूरी कौन सी है ?
Question 2:
Which of the following is a leap year?
निम्नलिखित में से कौन-सा अधिवर्ष (लीप ईयर) है ?
Question 3:
Which answer picture will come in place of '?' in the following question picture series?
निम्न प्रश्न चित्र श्रृंखला में '?' के स्थान पर कौन सा उत्तर चित्र आएगा ?
Question 4:
Statements: / कथन :
सभी कार ट्रक हैं। / All cars are trucks.
कुछ बाइक कार हैं। / Some bikes are cars.
Conclusions: / निष्कर्ष :
I. सभी बाइक ट्रक हैं। / All bikes are trucks.
II. कुछ ट्रक बाइक है। / Some trucks are bikes.
Question 5:
Mayank left his office for the hotel. He drove 10 km north. From there, he turned right and went 8 km. Then he turned right and drove 6 km. Again, he turned right and went 5 km to reach his hotel. What is the shortest distance from his office to the hotel?
मयंक अपने कार्यालय से होटल की ओर चला । उसने उत्तर में 10 किमी वाहन चलाया । वहां से, वह दायें मुड़ा और 8 किमी गया । फिर वह दायें मुड़ा और 6 किमी चला । फिर से, वह दायें मुड़ा और 5 किमी जाकर अपने होटल पहुँच गया । उसके कार्यालय से होटल की सबसे छोटी दूरी कौन सी है ?
Question 6:
Out of the alternatives, find the missing number?
दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात करें।
Question 7:
The following is a map showing a route for a cycle race. The route starts and goes 12 km East, then there is a turn towards North where the route goes on for 5 km, then there is a turn towards East where the route goes on for 11 km, then there is a right turn from where the route goes on 5 km to reach the end. What is the position of the end with respect to that start?
निम्नलिखित एक साइकिल दौड़ के लिए मार्ग दिखाए जाने वाला नक्शा है। मार्ग शुरू होता है और 12 किमी. पूर्व की तरफ जाता है, फिर वहाँ उत्तर की ओर एक मोड़ है जहाँ से यह मार्ग 5 किमी. तक चलता है, फिर वहाँ पूर्व की तरफ एक मोड़ है जहाँ से यह मार्ग 11 किमी तक जाता है, फिर वहाँ एक दाहिना मोड़ है जहाँ से यह मार्ग अंत स्थल तक पहुँचने के लिए 5 किमी. जाता है। उस शुरुआती बिंदु के संबंध में अंत स्थल की स्थिति क्या है?
Question 8:
Out of the alternatives, find the missing number?
दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात करें।
Question 9:
Which letter is there in the word WASHINGTON which when counted (from the beginning) is the same number as in the alphabet?
शब्द WASHINGTON में वह कौन-सा अक्षर है जो गिनने पर (प्रारम्भ से) वही संख्या है जो वर्णमाला में है?
Question 10:
Out of the alternatives, find the missing number?
दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात करें।