CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024)

Question 1:

How many triangles are there in the following figure?

निम्न आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?

Cpo Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 1

  • 17

  • 19

  • 14

  • 16

Question 2:

Directions: Select the figure that will replace the question mark (?) or come next in the following figure series.

दिशा निर्देश: उस आकृति का चयन करें जो प्रश्नवाचक चिह्न (?) की जगह लेगी या निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में आगे आएगी।

Cpo Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 2

  • a

  • c

  • b

  • d

Question 3:

Select the set in which the numbers are related to each other in the same way as the numbers of the following set are related to each other.

(Note: Mathematical operations should be performed on whole numbers without splitting the number into its constituent digits. For example mathematical operations such as addition/subtraction/multiplying etc. on the number 13 can be performed by - 13. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed)

उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसन संख्याएँ एक-दूसरे से उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चय की संख्याएँ आपस में संबंधित हैं।

(नोट: संख्याओं को उसके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर गणितीय संक्रियाएं की जानी चाहिए। उदाहरण के लिए 13 संख्या 13 पर गणितीय संक्रियाएं जैसे कि जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि को - 13 से किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में तोड़ना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है)

(7, 1, 72), (5, 2, 18)

  • (3, 1, 8)

  • (7, 5, 45)

  • (4, 2, 12)

  • (2, 1, 6)

Question 4:

Choose the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term and the sixth term is related to the fifth term.

उस विकल्प को चुनिए जो तीसरे पद से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है और छठा पद पांचवें पद से संबंधित है।

11 : 133 :: 16 : ? :: 22 : 507

  • 290

  • 273

  • 280

  • 270

Question 5:

Find the next number in the given series.

दिए गए श्रृंखला में अगली संख्या ढूंढें।

1200, 600, 300, ______

  • 500

  • 250

  • 75

  • 150

Question 6:

In a certain code language,

एक निश्चित कूट भाषा में,

A & B means A is the wife of B, A / B means A is the brother of B, A × B means A is the sister of B, A – B means A is the father of B.

A & B का अर्थ है A, B की पत्नी है, A / B का अर्थ है A, B का भाई है, A × B का अर्थ है A, B की बहन है, A – B का अर्थ है कि A, B का पिता है।

Based on the above, how is L related to K in L / M × D –K?

उपरोक्त के आधार पर, L / M × D –K में L का K से क्या संबंध है?

  • पिता / Father

  • माँ की बहन / Mother's sister

  • पिता का भाई / Father's brother

  • माँ / Mother

Question 7:

If 11th August 2004 is Wednesday, then what day of the week will be on 11th February 2006?

यदि 11 अगस्त 2004 को बुधवार है, तो 11 फरवरी 2006 को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ?

  • गुरुवार / Thursday

  • रविवार / Sunday

  • शुक्रवार / Friday

  • शनिवार / Saturday

Question 8:

Find the missing number

लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए

Cpo Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 8

  • 25

  • 30

  • 45

  • 85

Question 9:

Mayank left his office for the hotel. He drove 10 km north. From there, he turned right and went 8 km. Then he turned right and drove 6 km. Again, he turned right and went 5 km to reach his hotel. What is the shortest distance from his office to the hotel?

मयंक अपने कार्यालय से होटल की ओर चला । उसने उत्तर में 10 किमी वाहन चलाया । वहां से, वह दायें मुड़ा और 8 किमी गया । फिर वह दायें मुड़ा और 6 किमी चला । फिर से, वह दायें मुड़ा और 5 किमी जाकर अपने होटल पहुँच गया । उसके कार्यालय से होटल की सबसे छोटी दूरी कौन सी है ?

  • 6 km

  • 5km

  • 2 km

  • 9 km

Question 10:

Three of the following letter groups are alike in some way, and one is alike. Choose the alike letter group.

निम्नलिखित में से तीन अक्षर समूह किसी न किसी तरह से संगत हैं, और एक असंगत है। असंगत अक्षर समूह का चयन करें।

  • AZBY

  • ZUYV

  • UPTQ

  • FAEB

Scroll to Top
SSC GD 2026 Karma Batch Time Table. MP Teacher Vacancy Exam Date Out. Kyon Hain RRB Ki Hindi Alag ? Achi University / College Mein Admission Ke Liye Kaise Karen Taiyari ? Kya Karma Batch Milega Aapko Free?