CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024)
Question 1:
Three different positions of a dice are shown. Choose the symbol that will appear on the face opposite to the face with the letter 'N'.
एक पासे की तीन अलग-अलग स्थितियां दर्शाई गई हैं। वह प्रतीक चुनें जो 'N' अक्षर वाले फलक के विपरीत फलक पर आएंगा।
Question 2:
If 'A%B' means 'A is father of B', 'A # B' means 'A is brother of B', and 'A $B' means 'A is wife of B', then how is K related to R according to the following expression ?
यदि 'A%B' का अर्थ है कि 'A, B का पिता है', 'A# B' का अर्थ है कि 'A, B का भाई है, और 'A$ B' का अर्थ है कि 'A, B की पत्नी है', तो दिए गए व्यंजक में K का R से क्या संबंध है?
K$H % Y # M#R
Question 3:
During morning yoga John is facing west. He turns 90° clockwise and then 270° anticlockwise. Which direction is he facing now?
सुबह के योग के दौरान जॉन पश्चिम दिशा की ओर सम्मुख है। वह 90° दक्षिणावर्त में घूम जाता है और फिर 270° वामावर्त में घूम जाता है। अब वह किस दिशा के सम्मुख है?
Question 4:
Out of the seven friends A, B, C, D, E, Fand G, B is taller than only four friends. C is taller than D. A is taller than F. E is taller than only one person G, who has the shortest height among all these friends. B is taller than A. Who is the tallest among them all?
सात मित्रों A, B, C, D, E, F और G में से B केवल अन्य चार मित्रों से लंबा है । C, D से लंबा है। AF से लंबा है। E केवल एक व्यक्ति G से लंबा है। जिसकी लंबाई इन सब मित्रों में सबसे कम है। B, A से लंबा है। इन सब में सबसे लंबा कौन है ?
Question 5:
In a certain code language, 'PRESENT' is written as '79510552'. How will 'STATE' be written in that language?
एक निश्चित कूट भाषा में, 'PRESENT' को '79510552' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में, 'STATE' को किस रूप प्रकार लिखा जाएगा?
Question 6:
Select the option in which the numbers share the same relationship as that shared by the given set of numbers.
उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमें संख्याएं उसी तरह आपस में संबंधित है जिस प्रकार संख्याएं नीचे दिए गए समुच्चय में आपस में संबंधित हैं।
(17,12,7)
Question 7:
Which two signs should be interchanged in the given equation to make the equation balanced?
दिए गए समीकरण में कौन-से दो चिह्नों के स्थान परस्पर बदल देने से समीकरण संतुलित हो जाएगा?
81 + 3 ÷ 9 × 5 – 12 = 60
Question 8:
Seven girls P, Q, R, S, T, U and V are sitting around a round table facing the centre of the table. Q sits third to the right of R. V sits third to the right of P. T sits next to the right of Q. S sits next to the left of R. U sits between R and P. Who sits between S and T?
सात लड़कियां P, Q, R, S, T, U और V एक गोल मेज के परितः मेज के केंद्र की ओर अभिमुख होकर बैठी हैं। Q, R के दाएं तीसरे स्थान पर बैठी है। V, P के दाएं तीसरे स्थान पर बैठी है। T, Q के दाएं बगल में बैठी है। S, R के बाएं बगल में बैठी है। R और P के बीच में U बैठी है। S और T के बीच में कौन है ?
Question 9:
Choose the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term and the sixth term is related to the fifth term.
उस विकल्प को चुनिए जो तीसरे पद से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है और छठा पद पांचवें पद से संबंधित है।
11 : 133 :: 16 : ? :: 22 : 507
Question 10: