CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024)

Question 1:

If 11th August 2004 is Wednesday, then what day of the week will be on 11th February 2006?

यदि 11 अगस्त 2004 को बुधवार है, तो 11 फरवरी 2006 को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ?

  • शुक्रवार / Friday

  • शनिवार / Saturday

  • रविवार / Sunday

  • गुरुवार / Thursday

Question 2:

In a row of students Ganesh is 7th from the last one and 11th from the start. Find the total number of students in the row.

छात्रों की एक पंक्ति में गणेश अन्तिम एक से 7वें स्थान पर और प्रारम्भ से 11वें स्थान पर है। पंक्ति में छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।

  • 19

  • 20

  • 18

  • 17

Question 3:

Select the set in which the numbers are related to each other in the same way as the numbers of the following set are related to each other.

(Note: Mathematical operations should be performed on whole numbers without splitting the number into its constituent digits. For example mathematical operations such as addition/subtraction/multiplying etc. on the number 13 can be performed by - 13. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed)

उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसन संख्याएँ एक-दूसरे से उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चय की संख्याएँ आपस में संबंधित हैं।

(नोट: संख्याओं को उसके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर गणितीय संक्रियाएं की जानी चाहिए। उदाहरण के लिए 13 संख्या 13 पर गणितीय संक्रियाएं जैसे कि जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि को - 13 से किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में तोड़ना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है)

(7, 1, 72), (5, 2, 18)

  • (7, 5, 45)

  • (4, 2, 12)

  • (3, 1, 8)

  • (2, 1, 6)

Question 4:

Select the option in which the given letters when placed in the same order from left to right in the blank spaces of the letter series given below will complete the series.

उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसमें दिए गए अक्षरों को समान क्रम में बाएं से दाएं की ओर नीचे दी गई अक्षर, श्रृंखला के रिक्त स्थानों में भरने पर श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी।

PQ_RRR_SSSTU_VVVW_WW

  • QRUW

  • QSUW

  • QSVW

  • PRVW

Question 5:

A dice is shown three times. is different positions are as of shown. Select its next possible position from the given options.

एक पासे को तीन बार दर्शाया गया है। इसकी विभिन्न स्थितियाँ निम्नांकित हैं। दिए गए विकल्पों में से इसकी अगली संभव स्थिति का चयन कीजिए।

CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 2CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 3

  • b

  • c

  • d

  • a

Question 6:

Two different positions of the same dice are shown. If the number '6' is on the bottom (lower face), then what number will be on the top face?

एक ही पासे की दो भिन्न-भिन्न स्थितियों को दर्शाया गया है। यदि संख्या '6' नीचे (निचले फलक पर ) है, तो शीर्ष वाले फलक पर कौन-सी संख्या होगी ?

CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 5

  • 2

  • 4

  • 3

  • 5

Question 7:

Find the next number in the given series.

दिए गए श्रृंखला में अगली संख्या ढूंढें।

1200, 600, 300, ______

  • 75

  • 150

  • 500

  • 250

Question 8:

Which two signs should be interchanged in the given equation to make the equation balanced?

दिए गए समीकरण में कौन-से दो चिह्नों के स्थान परस्पर बदल देने से समीकरण संतुलित हो जाएगा?

81 + 3 ÷ 9 × 5 – 12 = 60

  • ÷ और +

  • + और –

  • ÷ और –

  • + और ×

Question 9:

During morning yoga John is facing west. He turns 90° clockwise and then 270° anticlockwise. Which direction is he facing now?

सुबह के योग के दौरान जॉन पश्चिम दिशा की ओर सम्मुख है। वह 90° दक्षिणावर्त में घूम जाता है और फिर 270° वामावर्त में घूम जाता है। अब वह किस दिशा के सम्मुख है?

  • पूर्व / East

  • पश्चिम / West

  • दक्षिण / South

  • उत्तर / North

Question 10:

In a certain code language, 'LABOUR' is written as 'XZSECM' and 'GAINED' is written as 'JJRLCH'. How will 'EARNED' be written in the same language?

एक निश्चित कूट भाषा में, 'LABOUR' को 'XZSECM' लिखा जाता है और 'GAINED' को 'JJRLCH' लिखा जाता है। उसी भाषा में 'EARNED' को कैसे लिखा जाएगा?

  • KJRVCF

  • JJRUCF

  • FCVRJJ

  • JIRVCF

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.