Question 1:
In a certain code language,
एक निश्चित कूट भाषा में,
A & B means A is the wife of B, A / B means A is the brother of B, A × B means A is the sister of B, A – B means A is the father of B.
A & B का अर्थ है A, B की पत्नी है, A / B का अर्थ है A, B का भाई है, A × B का अर्थ है A, B की बहन है, A – B का अर्थ है कि A, B का पिता है।
Based on the above, how is L related to K in L / M × D –K?
उपरोक्त के आधार पर, L / M × D –K में L का K से क्या संबंध है?
Question 2:
If 11th August 2004 is Wednesday, then what day of the week will be on 11th February 2006?
यदि 11 अगस्त 2004 को बुधवार है, तो 11 फरवरी 2006 को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ?
Question 3:
Find the missing number
लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए

Question 4:
Mayank left his office for the hotel. He drove 10 km north. From there, he turned right and went 8 km. Then he turned right and drove 6 km. Again, he turned right and went 5 km to reach his hotel. What is the shortest distance from his office to the hotel?
मयंक अपने कार्यालय से होटल की ओर चला । उसने उत्तर में 10 किमी वाहन चलाया । वहां से, वह दायें मुड़ा और 8 किमी गया । फिर वह दायें मुड़ा और 6 किमी चला । फिर से, वह दायें मुड़ा और 5 किमी जाकर अपने होटल पहुँच गया । उसके कार्यालय से होटल की सबसे छोटी दूरी कौन सी है ?
Question 5:
Three of the following letter groups are alike in some way, and one is alike. Choose the alike letter group.
निम्नलिखित में से तीन अक्षर समूह किसी न किसी तरह से संगत हैं, और एक असंगत है। असंगत अक्षर समूह का चयन करें।
Question 6:
During morning yoga John is facing west. He turns 90° clockwise and then 270° anticlockwise. Which direction is he facing now?
सुबह के योग के दौरान जॉन पश्चिम दिशा की ओर सम्मुख है। वह 90° दक्षिणावर्त में घूम जाता है और फिर 270° वामावर्त में घूम जाता है। अब वह किस दिशा के सम्मुख है?
Question 7:
Study the given information carefully and answer the question asked.
In a family party, Amelia, Olivia, Isha, Emily, Poppy and Jessica, all are sitting in a row facing north. Both Poppy and Jessica have two persons sitting on one side and three persons on the other side. Both Amelia and Olivia are sitting at one end. Isha is sitting immediate left of Amelia. Who is sitting immediate right of Olivia?
दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और पूछे गए प्रश्न का उत्तर दें।
एक पारिवारिक पार्टी में अमेलिया, ओलिविया, ईशा, एमिली, पॉपी और जेसिका, सभी एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। पॉपी और जेसिका दोनों के एक तरफ दो व्यक्ति बैठे हैं और दूसरी तरफ तीन व्यक्ति बैठे हैं। अमेलिया और ओलिविया दोनों एक- एक सिरे पर बैठी हैं। ईशा, अमेलिया के बाईं ओर ठीक बगल में बैठी है। ओलिविया के दाईं ओर ठीक बगल में कौन बैठा है?
Question 8:
Select the figure that will come next in the following series.
उस आकृति का चयन करें जो निम्नलिखित शृंखला में आगे आएगी।
Question 9:
Select the option in which the given letters when placed in the same order from left to right in the blank spaces of the letter series given below will complete the series.
उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसमें दिए गए अक्षरों को समान क्रम में बाएं से दाएं की ओर नीचे दी गई अक्षर, श्रृंखला के रिक्त स्थानों में भरने पर श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी।
PQ_RRR_SSSTU_VVVW_WW
Question 10:
Statement: The 'Swachh Bharat', keep your city clean campaign launched by the apartment association did not get much response from its residents.
कथन: अपार्टमेंट एसोसिएशन द्वारा शुरू किया गया 'स्वच्छ भारत', अपने शहर को साफ रखें, अभियान को उसके निवासियों से ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी।
Assumptions: / पूर्वधारणा:
1. Local residents do not want to keep their apartments clean.
1. स्थानीय निवासी अपने अपार्टमेंट को साफ नहीं रखना चाहते।
2. The association failed in the campaign.
2. एसोसिएशन अभियान में असफल रही।