Question 1:
Which two signs should be interchanged in the given equation to make the equation balanced?
दिए गए समीकरण में कौन-से दो चिह्नों के स्थान परस्पर बदल देने से समीकरण संतुलित हो जाएगा?
81 + 3 ÷ 9 × 5 – 12 = 60
Question 2:
Statements: / कथन :
सभी कार ट्रक हैं। / All cars are trucks.
कुछ बाइक कार हैं। / Some bikes are cars.
Conclusions: / निष्कर्ष :
I. सभी बाइक ट्रक हैं। / All bikes are trucks.
II. कुछ ट्रक बाइक है। / Some trucks are bikes.
Question 3:
Question 4:
Two different positions of the same dice are shown. If the number '6' is on the bottom (lower face), then what number will be on the top face?
एक ही पासे की दो भिन्न-भिन्न स्थितियों को दर्शाया गया है। यदि संख्या '6' नीचे (निचले फलक पर ) है, तो शीर्ष वाले फलक पर कौन-सी संख्या होगी ?

Question 5:
Select the correct combination of mathematical signs that when sequentially placed in place of * signs will balance the given equation.
गणितीय चिह्नों के उस सही संयोजन का चयन करें, जिन्हें * चिह्नों के स्थान पर क्रमिक रूप से रखे जाने पर दिया गया समीकरण संतुलित हो जाएगा।
65* 45 * 25 * 5* 35 * 60
Question 6:
In a code language 'TRAIN' is written as 'PKCTV' and 'MESH' is written as 'JUGO'. How will 'OMBRE' be written in the same language?
एक कूट भाषा में 'TRAIN' को 'PKCTV' लिखा जाता है और 'MESH' को 'JUGO' लिखा जाता है। उसी भाषा में 'OMBRE को कैसे लिखा जाएगा?
Question 7:
Three different positions of a dice are shown. Choose the symbol that will appear on the face opposite to the face with the letter 'N'.
एक पासे की तीन अलग-अलग स्थितियां दर्शाई गई हैं। वह प्रतीक चुनें जो 'N' अक्षर वाले फलक के विपरीत फलक पर आएंगा।

Question 8:
Find the next figure
अगली आकृति ज्ञात कीजिये

Question 9:
In a certain code language, 'LABOUR' is written as 'XZSECM' and 'GAINED' is written as 'JJRLCH'. How will 'EARNED' be written in the same language?
एक निश्चित कूट भाषा में, 'LABOUR' को 'XZSECM' लिखा जाता है और 'GAINED' को 'JJRLCH' लिखा जाता है। उसी भाषा में 'EARNED' को कैसे लिखा जाएगा?
Question 10:
Seven girls P, Q, R, S, T, U and V are sitting around a round table facing the centre of the table. Q sits third to the right of R. V sits third to the right of P. T sits next to the right of Q. S sits next to the left of R. U sits between R and P. Who sits between S and T?
सात लड़कियां P, Q, R, S, T, U और V एक गोल मेज के परितः मेज के केंद्र की ओर अभिमुख होकर बैठी हैं। Q, R के दाएं तीसरे स्थान पर बैठी है। V, P के दाएं तीसरे स्थान पर बैठी है। T, Q के दाएं बगल में बैठी है। S, R के बाएं बगल में बैठी है। R और P के बीच में U बैठी है। S और T के बीच में कौन है ?