CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024)
Question 1:
Select the set in which the numbers are related to each other in the same way as the numbers of the following set are related to each other.
(Note: Mathematical operations should be performed on whole numbers without splitting the number into its constituent digits. For example mathematical operations such as addition/subtraction/multiplying etc. on the number 13 can be performed by - 13. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed)
उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसन संख्याएँ एक-दूसरे से उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चय की संख्याएँ आपस में संबंधित हैं।
(नोट: संख्याओं को उसके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर गणितीय संक्रियाएं की जानी चाहिए। उदाहरण के लिए 13 संख्या 13 पर गणितीय संक्रियाएं जैसे कि जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि को - 13 से किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में तोड़ना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है)
(7, 1, 72), (5, 2, 18)
Question 2:
Which of the following is a leap year?
निम्नलिखित में से कौन-सा अधिवर्ष (लीप ईयर) है ?
Question 3:
If 'A%B' means 'A is father of B', 'A # B' means 'A is brother of B', and 'A $B' means 'A is wife of B', then how is K related to R according to the following expression ?
यदि 'A%B' का अर्थ है कि 'A, B का पिता है', 'A# B' का अर्थ है कि 'A, B का भाई है, और 'A$ B' का अर्थ है कि 'A, B की पत्नी है', तो दिए गए व्यंजक में K का R से क्या संबंध है?
K$H % Y # M#R
Question 4:
In a code language 'TRAIN' is written as 'PKCTV' and 'MESH' is written as 'JUGO'. How will 'OMBRE' be written in the same language?
एक कूट भाषा में 'TRAIN' को 'PKCTV' लिखा जाता है और 'MESH' को 'JUGO' लिखा जाता है। उसी भाषा में 'OMBRE को कैसे लिखा जाएगा?
Question 5:
Which letter is there in the word WASHINGTON which when counted (from the beginning) is the same number as in the alphabet?
शब्द WASHINGTON में वह कौन-सा अक्षर है जो गिनने पर (प्रारम्भ से) वही संख्या है जो वर्णमाला में है?
Question 6:
Out of the seven friends A, B, C, D, E, Fand G, B is taller than only four friends. C is taller than D. A is taller than F. E is taller than only one person G, who has the shortest height among all these friends. B is taller than A. Who is the tallest among them all?
सात मित्रों A, B, C, D, E, F और G में से B केवल अन्य चार मित्रों से लंबा है । C, D से लंबा है। AF से लंबा है। E केवल एक व्यक्ति G से लंबा है। जिसकी लंबाई इन सब मित्रों में सबसे कम है। B, A से लंबा है। इन सब में सबसे लंबा कौन है ?
Question 7:
Which of the following is a leap year?
निम्नलिखित में से कौन-सा अधिवर्ष (लीप ईयर) है ?
Question 8:
J, H, Q, S, X, L and I are sitting in a straight line facing south, but not necessarily in the same order. There are two people between J and Q. X is sitting between J and S and is second to the right of H. L is sitting at the second place to the left of Q and to the immediate left of I. Q and H are at the extreme ends of the straight line. Who among the following sits third to the left of J?
J, H, Q, S, X, L और I एक सीधी रेखा में दक्षिण दिशा की ओर मुँह करके बैठे हैं, किंतु उनका उपरोक्त क्रम में होना अनिवार्य नहीं है । J और Q के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं। X, J और S के बीच में बैठा है और H के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है| L, Q के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है और I के बाईं ओर बगल में बैठा है। Q और H, सीधी पंक्ति के सिरों पर बैठे हैं। निम्नलिखित में से कौन J के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है?
Question 9:
यदि किसी कूट - भाषा में MEMORY को 454697 लिखा जाता है तो उसी कूट- भाषा में PRIVATE को कैसे लिखा जाएगा?
If in a code language MEMORY is written as 454697, then how will PRIVATE be written in that code language?
Question 10:
यदि किसी कूट - भाषा में MEMORY को 454697 लिखा जाता है तो उसी कूट- भाषा में PRIVATE को कैसे लिखा जाएगा?
If in a code language MEMORY is written as 454697, then how will PRIVATE be written in that code language?