CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024)

Question 1:

During morning yoga John is facing west. He turns 90° clockwise and then 270° anticlockwise. Which direction is he facing now?

सुबह के योग के दौरान जॉन पश्चिम दिशा की ओर सम्मुख है। वह 90° दक्षिणावर्त में घूम जाता है और फिर 270° वामावर्त में घूम जाता है। अब वह किस दिशा के सम्मुख है?

  • पश्चिम / West

  • उत्तर / North

  • पूर्व / East

  • दक्षिण / South

Question 2:

Select the figure that will come next in the following series.

उस आकृति का चयन करें जो निम्नलिखित शृंखला में आगे आएगी।

CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 2

  • (a)

  • (d)

  • (b)

  • (c)

Question 3:

In a certain code language,

एक निश्चित कूट भाषा में,

A & B means A is the wife of B, A / B means A is the brother of B, A × B means A is the sister of B, A – B means A is the father of B.

A & B का अर्थ है A, B की पत्नी है, A / B का अर्थ है A, B का भाई है, A × B का अर्थ है A, B की बहन है, A – B का अर्थ है कि A, B का पिता है।

Based on the above, how is L related to K in L / M × D –K?

उपरोक्त के आधार पर, L / M × D –K में L का K से क्या संबंध है?

  • माँ की बहन / Mother's sister

  • पिता का भाई / Father's brother

  • माँ / Mother

  • पिता / Father

Question 4:

Two different positions of the same dice are shown. If the number '6' is on the bottom (lower face), then what number will be on the top face?

एक ही पासे की दो भिन्न-भिन्न स्थितियों को दर्शाया गया है। यदि संख्या '6' नीचे (निचले फलक पर ) है, तो शीर्ष वाले फलक पर कौन-सी संख्या होगी ?

CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 4

  • 2

  • 4

  • 5

  • 3

Question 5:

Find the next number in the given series.

दिए गए श्रृंखला में अगली संख्या ढूंढें।

1200, 600, 300, ______

  • 150

  • 75

  • 500

  • 250

Question 6:

Statement: The 'Swachh Bharat', keep your city clean campaign launched by the apartment association did not get much response from its residents.

कथन: अपार्टमेंट एसोसिएशन द्वारा शुरू किया गया 'स्वच्छ भारत', अपने शहर को साफ रखें, अभियान को उसके निवासियों से ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी।

Assumptions: / पूर्वधारणा:

1. Local residents do not want to keep their apartments clean.

1. स्थानीय निवासी अपने अपार्टमेंट को साफ नहीं रखना चाहते।

2. The association failed in the campaign.

2. एसोसिएशन अभियान में असफल रही।

  • Only assumption 2 is implicit.

    केवल पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है।

  • Neither 1 nor 2 is implicit.

    न तो 1 और न ही 2 अंतर्निहित है।

  • 1 और 2 दोनों पूर्वधारणाएं अंतर्निहित हैं।

    Both assumptions 1 and 2 are implicit.

  • Only assumption 1 is implicit.

    केवल पूर्वधारणा 1 अंतर्निहित है ।

Question 7:

Select the option in which the numbers share the same relationship as that shared by the given set of numbers.

उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमें संख्याएं उसी तरह आपस में संबंधित है जिस प्रकार संख्याएं नीचे दिए गए समुच्चय में आपस में संबंधित हैं।

(17,12,7)

  • (39, 28, 19)

  • (23, 32, 39)

  • (15, 19, 23)

  • (42, 34, 27)

Question 8:

Three different positions of a dice are shown. Choose the symbol that will appear on the face opposite to the face with the letter 'N'.

एक पासे की तीन अलग-अलग स्थितियां दर्शाई गई हैं। वह प्रतीक चुनें जो 'N' अक्षर वाले फलक के विपरीत फलक पर आएंगा।

CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 7

  • %.

  • #

  • @

  • &

Question 9:

Select the option in which the given letters when placed in the same order from left to right in the blank spaces of the letter series given below will complete the series.

उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसमें दिए गए अक्षरों को समान क्रम में बाएं से दाएं की ओर नीचे दी गई अक्षर, श्रृंखला के रिक्त स्थानों में भरने पर श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी।

PQ_RRR_SSSTU_VVVW_WW

  • PRVW

  • QSVW

  • QSUW

  • QRUW

Question 10:

A dice is shown three times. is different positions are as of shown. Select its next possible position from the given options.

एक पासे को तीन बार दर्शाया गया है। इसकी विभिन्न स्थितियाँ निम्नांकित हैं। दिए गए विकल्पों में से इसकी अगली संभव स्थिति का चयन कीजिए।

CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 9CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 10

  • b

  • a

  • c

  • d

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.