CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024)

Question 1:

Bus leaves for Chennai every 30 minutes from a depot. At the same time, the interrogation staff told a passenger that the bus to Chennai had left 10 minutes ago. The next bus will leave at 10:30 am. Accordingly, when the inquiry staff gave this information, what was the time?

एक डिपो से चेन्नई के लिए प्रत्येक 30 मिनट बाद बस छूटती है। वहीं पूछताछ कर्मचारी ने एक यात्री को बताया कि चेन्नई की बस 10 मिनट पहले जा चुकी है। अगली बस 10 : 30 बजे प्रातः जाएगी। तद्नुसार, जब उस पूछताछ कर्मचारी ने यह सूचना दी, तो समय क्या था ?

  • 10 : 00 am

  • 10 : 10 am

  • 10:20 am

  • 9:50 am

Question 2:

In a code language 'TRAIN' is written as 'PKCTV' and 'MESH' is written as 'JUGO'. How will 'OMBRE' be written in the same language?

एक कूट भाषा में 'TRAIN' को 'PKCTV' लिखा जाता है और 'MESH' को 'JUGO' लिखा जाता है। उसी भाषा में 'OMBRE को कैसे लिखा जाएगा?

  • QODTG

  • GTDQQ

  • GODTQ

  • GTDOQ

Question 3:

A dice is shown three times. is different positions are as of shown. Select its next possible position from the given options.

एक पासे को तीन बार दर्शाया गया है। इसकी विभिन्न स्थितियाँ निम्नांकित हैं। दिए गए विकल्पों में से इसकी अगली संभव स्थिति का चयन कीजिए।

CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 2CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 3

  • c

  • b

  • a

  • d

Question 4:

If '-' means '÷', '÷' means '-', '+' means '×' and '×' means '+', then which of the following equation is true ?.

यदि '-' का अर्थ '÷', '÷' का अर्थ '-', '+' का अर्थ '×' तथा '×' का अर्थ ‘+’ हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही है?

  • 11 × 2 + 9 - 3 = 15

  • 19 + 2 × 6 - 3 = 40

  • 14 + 2 - 4 × 6 = 14

  • 9 - 6 + 12 × 2 = 22

Question 5:

The following is a map showing a route for a cycle race. The route starts and goes 12 km East, then there is a turn towards North where the route goes on for 5 km, then there is a turn towards East where the route goes on for 11 km, then there is a right turn from where the route goes on 5 km to reach the end. What is the position of the end with respect to that start?

निम्नलिखित एक साइकिल दौड़ के लिए मार्ग दिखाए जाने वाला नक्शा है। मार्ग शुरू होता है और 12 किमी. पूर्व की तरफ जाता है, फिर वहाँ उत्तर की ओर एक मोड़ है जहाँ से यह मार्ग 5 किमी. तक चलता है, फिर वहाँ पूर्व की तरफ एक मोड़ है जहाँ से यह मार्ग 11 किमी तक जाता है, फिर वहाँ एक दाहिना मोड़ है जहाँ से यह मार्ग अंत स्थल तक पहुँचने के लिए 5 किमी. जाता है। उस शुरुआती बिंदु के संबंध में अंत स्थल की स्थिति क्या है?

  • 1 किमी. पश्चिम / 1 km West

  • 1 किमी. पूर्व / 1 km East

  • 23 किमी पश्चिम / 23 km West

  • 23 किमी. पूर्व / 23 km East

Question 6:

In a certain code language, 'LABOUR' is written as 'XZSECM' and 'GAINED' is written as 'JJRLCH'. How will 'EARNED' be written in the same language?

एक निश्चित कूट भाषा में, 'LABOUR' को 'XZSECM' लिखा जाता है और 'GAINED' को 'JJRLCH' लिखा जाता है। उसी भाषा में 'EARNED' को कैसे लिखा जाएगा?

  • JJRUCF

  • FCVRJJ

  • KJRVCF

  • JIRVCF

Question 7:

Study the given information carefully and answer the question asked.

In a family party, Amelia, Olivia, Isha, Emily, Poppy and Jessica, all are sitting in a row facing north. Both Poppy and Jessica have two persons sitting on one side and three persons on the other side. Both Amelia and Olivia are sitting at one end. Isha is sitting immediate left of Amelia. Who is sitting immediate right of Olivia?

दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और पूछे गए प्रश्न का उत्तर दें।

एक पारिवारिक पार्टी में अमेलिया, ओलिविया, ईशा, एमिली, पॉपी और जेसिका, सभी एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। पॉपी और जेसिका दोनों के एक तरफ दो व्यक्ति बैठे हैं और दूसरी तरफ तीन व्यक्ति बैठे हैं। अमेलिया और ओलिविया दोनों एक- एक सिरे पर बैठी हैं। ईशा, अमेलिया के बाईं ओर ठीक बगल में बैठी है। ओलिविया के दाईं ओर ठीक बगल में कौन बैठा है?

  • जेसिका / Jessica

  • एमिली / Emily

  • पॉपी / Poppy

  • अमेलिया / Amelia

Question 8:

Find the next figure

अगली आकृति ज्ञात कीजिये 

CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 9

  • c

  • b

  • a

  • d

Question 9:

Choose the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term and the sixth term is related to the fifth term.

उस विकल्प को चुनिए जो तीसरे पद से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है और छठा पद पांचवें पद से संबंधित है।

11 : 133 :: 16 : ? :: 22 : 507

  • 270

  • 273

  • 290

  • 280

Question 10:

Select the correct combination of mathematical signs that when sequentially placed in place of * signs will balance the given equation.

गणितीय चिह्नों के उस सही संयोजन का चयन करें, जिन्हें * चिह्नों के स्थान पर क्रमिक रूप से रखे जाने पर दिया गया समीकरण संतुलित हो जाएगा।

65* 45 * 25 * 5* 35 * 60

  • –, +, ÷, +, =

  • −, +,−, +, =

  • +, –, +, –, =

  • +, ×, +, –, =

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.