CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024)
Question 1:
Select the correct option that indicates the arrangement of the given words in a logical and meaningful order.
उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्दों को तार्किक और अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करता है।
(i) Class / वर्ग (ii) Family / परिवार
(iii) Kingdom / जगत (iv) Order / क्रम
(v) Phylum / संघ/जाति
Question 2:
Directions: Select the figure that will replace the question mark (?) or come next in the following figure series.
दिशा निर्देश: उस आकृति का चयन करें जो प्रश्नवाचक चिह्न (?) की जगह लेगी या निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में आगे आएगी।
Question 3:
If 'A%B' means 'A is father of B', 'A # B' means 'A is brother of B', and 'A $B' means 'A is wife of B', then how is K related to R according to the following expression ?
यदि 'A%B' का अर्थ है कि 'A, B का पिता है', 'A# B' का अर्थ है कि 'A, B का भाई है, और 'A$ B' का अर्थ है कि 'A, B की पत्नी है', तो दिए गए व्यंजक में K का R से क्या संबंध है?
K$H % Y # M#R
Question 4:
Three of the following letter groups are alike in some way, and one is alike. Choose the alike letter group.
निम्नलिखित में से तीन अक्षर समूह किसी न किसी तरह से संगत हैं, और एक असंगत है। असंगत अक्षर समूह का चयन करें।
Question 5:
Select the option in which the given letters when placed in the same order from left to right in the blank spaces of the letter series given below will complete the series.
उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसमें दिए गए अक्षरों को समान क्रम में बाएं से दाएं की ओर नीचे दी गई अक्षर, श्रृंखला के रिक्त स्थानों में भरने पर श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी।
PQ_RRR_SSSTU_VVVW_WW
Question 6:
Out of the seven friends A, B, C, D, E, Fand G, B is taller than only four friends. C is taller than D. A is taller than F. E is taller than only one person G, who has the shortest height among all these friends. B is taller than A. Who is the tallest among them all?
सात मित्रों A, B, C, D, E, F और G में से B केवल अन्य चार मित्रों से लंबा है । C, D से लंबा है। AF से लंबा है। E केवल एक व्यक्ति G से लंबा है। जिसकी लंबाई इन सब मित्रों में सबसे कम है। B, A से लंबा है। इन सब में सबसे लंबा कौन है ?
Question 7:
If 11th August 2004 is Wednesday, then what day of the week will be on 11th February 2006?
यदि 11 अगस्त 2004 को बुधवार है, तो 11 फरवरी 2006 को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ?
Question 8:
Three of the following letter groups are alike in some way, and one is alike. Choose the alike letter group.
निम्नलिखित में से तीन अक्षर समूह किसी न किसी तरह से संगत हैं, और एक असंगत है। असंगत अक्षर समूह का चयन करें।
Question 9:
दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। यह मानते हुए कि दी गई सूचना सही है, भले ही वह सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो, बताइए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते है।
Read the given statements and conclusions carefully. Assuming that the given information is true even if it seems to be at variance from commonly known facts, state which of the given conclusions logically follows from the given statements.
कथन / Statements
सभी फसलें बीज है। / All crops are seeds.
कोई भी बीज पौधा नहीं है। / No seed is a plant.
कोई भी पौधा फूल नहीं है । No plant is a flower.
निष्कर्ष / Conclusions
I. कुछ बीज फसल हैं। / Some seeds are crops.
II. कोई भी फसल फूल नहीं है । / No crop is a flower.
III. कोई भी फसल पौधा नहीं है। / No crop is a plant.
IV. कोई भी फूल बीज नहीं है। / No flower is a seed.
Question 10:
Mayank left his office for the hotel. He drove 10 km north. From there, he turned right and went 8 km. Then he turned right and drove 6 km. Again, he turned right and went 5 km to reach his hotel. What is the shortest distance from his office to the hotel?
मयंक अपने कार्यालय से होटल की ओर चला । उसने उत्तर में 10 किमी वाहन चलाया । वहां से, वह दायें मुड़ा और 8 किमी गया । फिर वह दायें मुड़ा और 6 किमी चला । फिर से, वह दायें मुड़ा और 5 किमी जाकर अपने होटल पहुँच गया । उसके कार्यालय से होटल की सबसे छोटी दूरी कौन सी है ?