CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024)

Question 1:

If 11th August 2004 is Wednesday, then what day of the week will be on 11th February 2006?

यदि 11 अगस्त 2004 को बुधवार है, तो 11 फरवरी 2006 को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ?

  • रविवार / Sunday

  • गुरुवार / Thursday

  • शुक्रवार / Friday

  • शनिवार / Saturday

Question 2: CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 1

  • d

  • a

  • b

  • c

Question 3:

In a row of students Ganesh is 7th from the last one and 11th from the start. Find the total number of students in the row.

छात्रों की एक पंक्ति में गणेश अन्तिम एक से 7वें स्थान पर और प्रारम्भ से 11वें स्थान पर है। पंक्ति में छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।

  • 18

  • 17

  • 19

  • 20

Question 4:

Choose the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term and the sixth term is related to the fifth term.

उस विकल्प को चुनिए जो तीसरे पद से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है और छठा पद पांचवें पद से संबंधित है।

11 : 133 :: 16 : ? :: 22 : 507

  • 270

  • 273

  • 280

  • 290

Question 5:

Mayank left his office for the hotel. He drove 10 km north. From there, he turned right and went 8 km. Then he turned right and drove 6 km. Again, he turned right and went 5 km to reach his hotel. What is the shortest distance from his office to the hotel?

मयंक अपने कार्यालय से होटल की ओर चला । उसने उत्तर में 10 किमी वाहन चलाया । वहां से, वह दायें मुड़ा और 8 किमी गया । फिर वह दायें मुड़ा और 6 किमी चला । फिर से, वह दायें मुड़ा और 5 किमी जाकर अपने होटल पहुँच गया । उसके कार्यालय से होटल की सबसे छोटी दूरी कौन सी है ?

  • 5km

  • 2 km

  • 6 km

  • 9 km

Question 6:

Seven girls P, Q, R, S, T, U and V are sitting around a round table facing the centre of the table. Q sits third to the right of R. V sits third to the right of P. T sits next to the right of Q. S sits next to the left of R. U sits between R and P. Who sits between S and T?

सात लड़कियां P, Q, R, S, T, U और V एक गोल मेज के परितः मेज के केंद्र की ओर अभिमुख होकर बैठी हैं। Q, R के दाएं तीसरे स्थान पर बैठी है। V, P के दाएं तीसरे स्थान पर बैठी है। T, Q के दाएं बगल में बैठी है। S, R के बाएं बगल में बैठी है। R और P के बीच में U बैठी है। S और T के बीच में कौन है ?

  • V

  • Q

  • P

  • R

Question 7:

If 'A%B' means 'A is father of B', 'A # B' means 'A is brother of B', and 'A $B' means 'A is wife of B', then how is K related to R according to the following expression ?

यदि 'A%B' का अर्थ है कि 'A, B का पिता है', 'A# B' का अर्थ है कि 'A, B का भाई है, और 'A$ B' का अर्थ है कि 'A, B की पत्नी है', तो दिए गए व्यंजक में K का R से क्या संबंध है?

K$H % Y # M#R

  • पिता / Father

  • माँ / Mother

  • दादी / Grand mother

  • बुआ/ Aunt

Question 8:

Which two signs should be interchanged in the given equation to make the equation balanced?

दिए गए समीकरण में कौन-से दो चिह्नों के स्थान परस्पर बदल देने से समीकरण संतुलित हो जाएगा?

81 + 3 ÷ 9 × 5 – 12 = 60

  • + और –

  • ÷ और –

  • ÷ और +

  • + और ×

Question 9:

Choose the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term and the sixth term is related to the fifth term.

उस विकल्प को चुनिए जो तीसरे पद से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है और छठा पद पांचवें पद से संबंधित है।

11 : 133 :: 16 : ? :: 22 : 507

  • 273

  • 290

  • 280

  • 270

Question 10:

In a certain code language,

एक निश्चित कूट भाषा में,

A & B means A is the wife of B, A / B means A is the brother of B, A × B means A is the sister of B, A – B means A is the father of B.

A & B का अर्थ है A, B की पत्नी है, A / B का अर्थ है A, B का भाई है, A × B का अर्थ है A, B की बहन है, A – B का अर्थ है कि A, B का पिता है।

Based on the above, how is L related to K in L / M × D –K?

उपरोक्त के आधार पर, L / M × D –K में L का K से क्या संबंध है?

  • माँ / Mother

  • पिता / Father

  • पिता का भाई / Father's brother

  • माँ की बहन / Mother's sister

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.