CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024)
Question 1:
Find the next number in the given series.
दिए गए श्रृंखला में अगली संख्या ढूंढें।
1200, 600, 300, ______
Question 2:
Find the next figure
अगली आकृति ज्ञात कीजिये
Question 3:
Directions: Select the figure that will replace the question mark (?) or come next in the following figure series.
दिशा निर्देश: उस आकृति का चयन करें जो प्रश्नवाचक चिह्न (?) की जगह लेगी या निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में आगे आएगी।
Question 4:
Select the correct option that indicates the arrangement of the given words in a logical and meaningful order.
उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्दों को तार्किक और अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करता है।
(i) Class / वर्ग (ii) Family / परिवार
(iii) Kingdom / जगत (iv) Order / क्रम
(v) Phylum / संघ/जाति
Question 5:
Which two signs should be interchanged in the given equation to make the equation balanced?
दिए गए समीकरण में कौन-से दो चिह्नों के स्थान परस्पर बदल देने से समीकरण संतुलित हो जाएगा?
81 + 3 ÷ 9 × 5 – 12 = 60
Question 6:
Find the next number in the given series.
दिए गए श्रृंखला में अगली संख्या ढूंढें।
1200, 600, 300, ______
Question 7:
Bus leaves for Chennai every 30 minutes from a depot. At the same time, the interrogation staff told a passenger that the bus to Chennai had left 10 minutes ago. The next bus will leave at 10:30 am. Accordingly, when the inquiry staff gave this information, what was the time?
एक डिपो से चेन्नई के लिए प्रत्येक 30 मिनट बाद बस छूटती है। वहीं पूछताछ कर्मचारी ने एक यात्री को बताया कि चेन्नई की बस 10 मिनट पहले जा चुकी है। अगली बस 10 : 30 बजे प्रातः जाएगी। तद्नुसार, जब उस पूछताछ कर्मचारी ने यह सूचना दी, तो समय क्या था ?
Question 8:
Mayank left his office for the hotel. He drove 10 km north. From there, he turned right and went 8 km. Then he turned right and drove 6 km. Again, he turned right and went 5 km to reach his hotel. What is the shortest distance from his office to the hotel?
मयंक अपने कार्यालय से होटल की ओर चला । उसने उत्तर में 10 किमी वाहन चलाया । वहां से, वह दायें मुड़ा और 8 किमी गया । फिर वह दायें मुड़ा और 6 किमी चला । फिर से, वह दायें मुड़ा और 5 किमी जाकर अपने होटल पहुँच गया । उसके कार्यालय से होटल की सबसे छोटी दूरी कौन सी है ?
Question 9:
Two different positions of the same dice are shown. If the number '6' is on the bottom (lower face), then what number will be on the top face?
एक ही पासे की दो भिन्न-भिन्न स्थितियों को दर्शाया गया है। यदि संख्या '6' नीचे (निचले फलक पर ) है, तो शीर्ष वाले फलक पर कौन-सी संख्या होगी ?
Question 10:
Choose the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term and the sixth term is related to the fifth term.
उस विकल्प को चुनिए जो तीसरे पद से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है और छठा पद पांचवें पद से संबंधित है।
11 : 133 :: 16 : ? :: 22 : 507