CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024)
Question 1:
In a code language 'TRAIN' is written as 'PKCTV' and 'MESH' is written as 'JUGO'. How will 'OMBRE' be written in the same language?
एक कूट भाषा में 'TRAIN' को 'PKCTV' लिखा जाता है और 'MESH' को 'JUGO' लिखा जाता है। उसी भाषा में 'OMBRE को कैसे लिखा जाएगा?
Question 2:
A piece of paper is folded and punched as shown below in the question figures. From the given answer figures, indicate
नीचे के प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज को मोड़कर छेदने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा?
Question 3:
Find the missing number
लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए
Question 4:
Which letter is there in the word WASHINGTON which when counted (from the beginning) is the same number as in the alphabet?
शब्द WASHINGTON में वह कौन-सा अक्षर है जो गिनने पर (प्रारम्भ से) वही संख्या है जो वर्णमाला में है?
Question 5:
How many triangles are there in the following figure?
निम्न आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?
Question 6:
If the mirror is placed at PQ as shown in the figure given below, then select the correct image of the given combination formed in the mirror?
यदि दर्पण को निम्नांकित चित्र के अनुसार PQ पर रखा जाए, तो दिए गए संयोजन का दर्पण से निर्मित सही प्रतिबिंब चयनित कीजिए।
Question 7:
Select the correct combination of mathematical signs that when sequentially placed in place of * signs will balance the given equation.
गणितीय चिह्नों के उस सही संयोजन का चयन करें, जिन्हें * चिह्नों के स्थान पर क्रमिक रूप से रखे जाने पर दिया गया समीकरण संतुलित हो जाएगा।
65* 45 * 25 * 5* 35 * 60
Question 8:
During morning yoga John is facing west. He turns 90° clockwise and then 270° anticlockwise. Which direction is he facing now?
सुबह के योग के दौरान जॉन पश्चिम दिशा की ओर सम्मुख है। वह 90° दक्षिणावर्त में घूम जाता है और फिर 270° वामावर्त में घूम जाता है। अब वह किस दिशा के सम्मुख है?
Question 9:
Two different positions of the same dice are shown. If the number '6' is on the bottom (lower face), then what number will be on the top face?
एक ही पासे की दो भिन्न-भिन्न स्थितियों को दर्शाया गया है। यदि संख्या '6' नीचे (निचले फलक पर ) है, तो शीर्ष वाले फलक पर कौन-सी संख्या होगी ?
Question 10:
In a certain code language,
एक निश्चित कूट भाषा में,
A & B means A is the wife of B, A / B means A is the brother of B, A × B means A is the sister of B, A – B means A is the father of B.
A & B का अर्थ है A, B की पत्नी है, A / B का अर्थ है A, B का भाई है, A × B का अर्थ है A, B की बहन है, A – B का अर्थ है कि A, B का पिता है।
Based on the above, how is L related to K in L / M × D –K?
उपरोक्त के आधार पर, L / M × D –K में L का K से क्या संबंध है?