CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024)
Question 1:
The figure below shows the sequence of folding a piece of paper and the way to cut that folded paper. What will it look like when you open this paper?
निम्नांकित चित्रों में एक कागज को मोड़ने के क्रम और मुड़े हुए कागज को काटने का तरीका दर्शाया गया है। मुड़े हुए कागज को खोलने पर यह कैसा दिखाई देगा?
Question 2:
Replace the * signs and make the given equation correct. on
* चिन्ह को बदलकर सही समीकरण बनाओ।
7*8*6*130* 2 * 3
Question 3:
Choose the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term and the sixth term is related to the fifth term.
उस विकल्प को चुनिए जो तीसरे पद से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है और छठा पद पांचवें पद से संबंधित है।
11 : 133 :: 16 : ? :: 22 : 507
Question 4:
Find the next number in the given series.
दिए गए श्रृंखला में अगली संख्या ढूंढें।
1200, 600, 300, ______
Question 5:
Which two signs should be interchanged in the given equation to make the equation balanced?
दिए गए समीकरण में कौन-से दो चिह्नों के स्थान परस्पर बदल देने से समीकरण संतुलित हो जाएगा?
81 + 3 ÷ 9 × 5 – 12 = 60
Question 6:
Which of the following is a leap year?
निम्नलिखित में से कौन-सा अधिवर्ष (लीप ईयर) है ?
Question 7:
Select the option in which the numbers share the same relationship as that shared by the given set of numbers.
उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमें संख्याएं उसी तरह आपस में संबंधित है जिस प्रकार संख्याएं नीचे दिए गए समुच्चय में आपस में संबंधित हैं।
(17,12,7)
Question 8:
Select the option that will fill in the blank and complete the given series.
CYB, FUG, IQL, LMQ, OIV, ____________
उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान को भरकर दी गई श्रृंखला को पूरा करेगा।
CYB, FUG, IQL, LMQ, OIV, ____________
Question 9:
Out of the alternatives, find the missing number?
दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात करें।
Question 10:
Seven girls P, Q, R, S, T, U and V are sitting around a round table facing the centre of the table. Q sits third to the right of R. V sits third to the right of P. T sits next to the right of Q. S sits next to the left of R. U sits between R and P. Who sits between S and T?
सात लड़कियां P, Q, R, S, T, U और V एक गोल मेज के परितः मेज के केंद्र की ओर अभिमुख होकर बैठी हैं। Q, R के दाएं तीसरे स्थान पर बैठी है। V, P के दाएं तीसरे स्थान पर बैठी है। T, Q के दाएं बगल में बैठी है। S, R के बाएं बगल में बैठी है। R और P के बीच में U बैठी है। S और T के बीच में कौन है ?