CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024)
Question 1:
J, H, Q, S, X, L and I are sitting in a straight line facing south, but not necessarily in the same order. There are two people between J and Q. X is sitting between J and S and is second to the right of H. L is sitting at the second place to the left of Q and to the immediate left of I. Q and H are at the extreme ends of the straight line. Who among the following sits third to the left of J?
J, H, Q, S, X, L और I एक सीधी रेखा में दक्षिण दिशा की ओर मुँह करके बैठे हैं, किंतु उनका उपरोक्त क्रम में होना अनिवार्य नहीं है । J और Q के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं। X, J और S के बीच में बैठा है और H के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है| L, Q के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है और I के बाईं ओर बगल में बैठा है। Q और H, सीधी पंक्ति के सिरों पर बैठे हैं। निम्नलिखित में से कौन J के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है?
Question 2:
Directions: Select the figure that will replace the question mark (?) or come next in the following figure series.
दिशा निर्देश: उस आकृति का चयन करें जो प्रश्नवाचक चिह्न (?) की जगह लेगी या निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में आगे आएगी।
Question 3:
Select the correct combination of mathematical signs that when sequentially placed in place of * signs will balance the given equation.
गणितीय चिह्नों के उस सही संयोजन का चयन करें, जिन्हें * चिह्नों के स्थान पर क्रमिक रूप से रखे जाने पर दिया गया समीकरण संतुलित हो जाएगा।
65* 45 * 25 * 5* 35 * 60
Question 4:
Select the correct option that indicates the arrangement of the given words in a logical and meaningful order.
उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्दों को तार्किक और अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करता है।
(i) Class / वर्ग (ii) Family / परिवार
(iii) Kingdom / जगत (iv) Order / क्रम
(v) Phylum / संघ/जाति
Question 5:
Which two signs should be interchanged in the given equation to make the equation balanced?
दिए गए समीकरण में कौन-से दो चिह्नों के स्थान परस्पर बदल देने से समीकरण संतुलित हो जाएगा?
81 + 3 ÷ 9 × 5 – 12 = 60
Question 6:
Select the option in which the given figure is embedded (rotation is NOT allowed).
उस विकल्प का चयन करें जिसमें दी गयी आकृति अन्तः स्थापित है (घुमाने की अनुमति नही है)।
Question 7:
Find the next number in the given series.
दिए गए श्रृंखला में अगली संख्या ढूंढें।
1200, 600, 300, ______
Question 8:
Select the figure that will come next in the following series.
उस आकृति का चयन करें जो निम्नलिखित शृंखला में आगे आएगी।
Question 9:
If 'A%B' means 'A is father of B', 'A # B' means 'A is brother of B', and 'A $B' means 'A is wife of B', then how is K related to R according to the following expression ?
यदि 'A%B' का अर्थ है कि 'A, B का पिता है', 'A# B' का अर्थ है कि 'A, B का भाई है, और 'A$ B' का अर्थ है कि 'A, B की पत्नी है', तो दिए गए व्यंजक में K का R से क्या संबंध है?
K$H % Y # M#R
Question 10:
If 11th August 2004 is Wednesday, then what day of the week will be on 11th February 2006?
यदि 11 अगस्त 2004 को बुधवार है, तो 11 फरवरी 2006 को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ?