CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024)

Question 1:

Which letter is there in the word WASHINGTON which when counted (from the beginning) is the same number as in the alphabet?

शब्द WASHINGTON में वह कौन-सा अक्षर है जो गिनने पर (प्रारम्भ से) वही संख्या है जो वर्णमाला में है?

  • N

  • T

  • O

  • G

Question 2:

Select the correct option that indicates the arrangement of the given words in a logical and meaningful order.

उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्दों को तार्किक और अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करता है।

(i) Class / वर्ग                         (ii) Family / परिवार

(iii) Kingdom / जगत             (iv) Order / क्रम

(v) Phylum / संघ/जाति

  • III, IV, II, V, I

  • III, II, IV, I, V  

  • III, V, II, IV, I

  • III, V, I, IV, II

Question 3:

Directions: Select the figure that will replace the question mark (?) or come next in the following figure series.

दिशा निर्देश: उस आकृति का चयन करें जो प्रश्नवाचक चिह्न (?) की जगह लेगी या निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में आगे आएगी।

CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 1

  • d

  • c

  • b

  • a

Question 4:

दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। यह मानते हुए कि दी गई सूचना सही है, भले ही वह सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो, बताइए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते है।

Read the given statements and conclusions carefully. Assuming that the given information is true even if it seems to be at variance from commonly known facts, state which of the given conclusions logically follows from the given statements.

कथन / Statements

सभी फसलें बीज है। / All crops are seeds.

कोई भी बीज पौधा नहीं है। / No seed is a plant.

कोई भी पौधा फूल नहीं है । No plant is a flower.

निष्कर्ष / Conclusions

I. कुछ बीज फसल हैं। / Some seeds are crops.

II. कोई भी फसल फूल नहीं है । / No crop is a flower.

III. कोई भी फसल पौधा नहीं है। / No crop is a plant.

IV. कोई भी फूल बीज नहीं है। / No flower is a seed.

  • Only conclusions I, II and III follow. / केवल निष्कर्ष I, II और III अनुसरण करते है।

  • Only conclusions I, III and IV follow. / केवल निष्कर्ष I, III और IV अनुसरण करते है।

  • Only conclusions I and III follow. / केवल निष्कर्ष I और III अनुसरण करते है ।

  • Only conclusions I and II follow. / केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते है।

Question 5:

Select the option that will fill in the blank and complete the given series.

CYB, FUG, IQL, LMQ, OIV, ____________

उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान को भरकर दी गई श्रृंखला को पूरा करेगा।

CYB, FUG, IQL, LMQ, OIV, ____________

  • PFZ

  • REZ

  • REA

  • PEA

Question 6:

यदि किसी कूट - भाषा में MEMORY को 454697 लिखा जाता है तो उसी कूट- भाषा में PRIVATE को कैसे लिखा जाएगा?

If in a code language MEMORY is written as 454697, then how will PRIVATE be written in that code language?

  • 7919125

  • 7992541

  • 9742251

  • 7994125

Question 7:

The figure below shows the sequence of folding a piece of paper and the way to cut that folded paper. What will it look like when you open this paper?

निम्नांकित चित्रों में एक कागज को मोड़ने के क्रम और मुड़े हुए कागज को काटने का तरीका दर्शाया गया है। मुड़े हुए कागज को खोलने पर यह कैसा दिखाई देगा?

CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 6

  • c

  • d

  • a

  • b

Question 8:

Bus leaves for Chennai every 30 minutes from a depot. At the same time, the interrogation staff told a passenger that the bus to Chennai had left 10 minutes ago. The next bus will leave at 10:30 am. Accordingly, when the inquiry staff gave this information, what was the time?

एक डिपो से चेन्नई के लिए प्रत्येक 30 मिनट बाद बस छूटती है। वहीं पूछताछ कर्मचारी ने एक यात्री को बताया कि चेन्नई की बस 10 मिनट पहले जा चुकी है। अगली बस 10 : 30 बजे प्रातः जाएगी। तद्नुसार, जब उस पूछताछ कर्मचारी ने यह सूचना दी, तो समय क्या था ?

  • 10:20 am

  • 10 : 00 am

  • 10 : 10 am

  • 9:50 am

Question 9:

The following is a map showing a route for a cycle race. The route starts and goes 12 km East, then there is a turn towards North where the route goes on for 5 km, then there is a turn towards East where the route goes on for 11 km, then there is a right turn from where the route goes on 5 km to reach the end. What is the position of the end with respect to that start?

निम्नलिखित एक साइकिल दौड़ के लिए मार्ग दिखाए जाने वाला नक्शा है। मार्ग शुरू होता है और 12 किमी. पूर्व की तरफ जाता है, फिर वहाँ उत्तर की ओर एक मोड़ है जहाँ से यह मार्ग 5 किमी. तक चलता है, फिर वहाँ पूर्व की तरफ एक मोड़ है जहाँ से यह मार्ग 11 किमी तक जाता है, फिर वहाँ एक दाहिना मोड़ है जहाँ से यह मार्ग अंत स्थल तक पहुँचने के लिए 5 किमी. जाता है। उस शुरुआती बिंदु के संबंध में अंत स्थल की स्थिति क्या है?

  • 1 किमी. पूर्व / 1 km East

  • 23 किमी पश्चिम / 23 km West

  • 1 किमी. पश्चिम / 1 km West

  • 23 किमी. पूर्व / 23 km East

Question 10:

In a certain code language, 'LABOUR' is written as 'XZSECM' and 'GAINED' is written as 'JJRLCH'. How will 'EARNED' be written in the same language?

एक निश्चित कूट भाषा में, 'LABOUR' को 'XZSECM' लिखा जाता है और 'GAINED' को 'JJRLCH' लिखा जाता है। उसी भाषा में 'EARNED' को कैसे लिखा जाएगा?

  • JIRVCF

  • JJRUCF

  • FCVRJJ

  • KJRVCF

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.