CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024)

Question 1:

Select the option in which the given figure is embedded (rotation is NOT allowed).

उस विकल्प का चयन करें जिसमें दी गयी आकृति अन्तः स्थापित है (घुमाने की अनुमति नही है)।

CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 1

  • (c)

  • (d)

  • (a)

  • (b)

Question 2:

Select the correct option that indicates the arrangement of the given words in a logical and meaningful order.

उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्दों को तार्किक और अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करता है।

(i) Class / वर्ग                         (ii) Family / परिवार

(iii) Kingdom / जगत             (iv) Order / क्रम

(v) Phylum / संघ/जाति

  • III, IV, II, V, I

  • III, V, II, IV, I

  • III, II, IV, I, V  

  • III, V, I, IV, II

Question 3:

Which two signs should be interchanged in the given equation to make the equation balanced?

दिए गए समीकरण में कौन-से दो चिह्नों के स्थान परस्पर बदल देने से समीकरण संतुलित हो जाएगा?

81 + 3 ÷ 9 × 5 – 12 = 60

  • + और –

  • + और ×

  • ÷ और –

  • ÷ और +

Question 4:

Select the correct option that indicates the arrangement of the given words in a logical and meaningful order.

उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्दों को तार्किक और अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करता है।

(i) Class / वर्ग                         (ii) Family / परिवार

(iii) Kingdom / जगत             (iv) Order / क्रम

(v) Phylum / संघ/जाति

  • III, II, IV, I, V  

  • III, IV, II, V, I

  • III, V, I, IV, II

  • III, V, II, IV, I

Question 5:

Statement: The 'Swachh Bharat', keep your city clean campaign launched by the apartment association did not get much response from its residents.

कथन: अपार्टमेंट एसोसिएशन द्वारा शुरू किया गया 'स्वच्छ भारत', अपने शहर को साफ रखें, अभियान को उसके निवासियों से ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी।

Assumptions: / पूर्वधारणा:

1. Local residents do not want to keep their apartments clean.

1. स्थानीय निवासी अपने अपार्टमेंट को साफ नहीं रखना चाहते।

2. The association failed in the campaign.

2. एसोसिएशन अभियान में असफल रही।

  • 1 और 2 दोनों पूर्वधारणाएं अंतर्निहित हैं।

    Both assumptions 1 and 2 are implicit.

  • Only assumption 2 is implicit.

    केवल पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है।

  • Neither 1 nor 2 is implicit.

    न तो 1 और न ही 2 अंतर्निहित है।

  • Only assumption 1 is implicit.

    केवल पूर्वधारणा 1 अंतर्निहित है ।

Question 6:

Three different positions of a dice are shown. Choose the symbol that will appear on the face opposite to the face with the letter 'N'.

एक पासे की तीन अलग-अलग स्थितियां दर्शाई गई हैं। वह प्रतीक चुनें जो 'N' अक्षर वाले फलक के विपरीत फलक पर आएंगा।

CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 3

  • %.

  • &

  • #

  • @

Question 7:

Find the missing number

लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए

CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 5

  • 25

  • 85

  • 30

  • 45

Question 8:

Study the given information carefully and answer the question asked.

In a family party, Amelia, Olivia, Isha, Emily, Poppy and Jessica, all are sitting in a row facing north. Both Poppy and Jessica have two persons sitting on one side and three persons on the other side. Both Amelia and Olivia are sitting at one end. Isha is sitting immediate left of Amelia. Who is sitting immediate right of Olivia?

दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और पूछे गए प्रश्न का उत्तर दें।

एक पारिवारिक पार्टी में अमेलिया, ओलिविया, ईशा, एमिली, पॉपी और जेसिका, सभी एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। पॉपी और जेसिका दोनों के एक तरफ दो व्यक्ति बैठे हैं और दूसरी तरफ तीन व्यक्ति बैठे हैं। अमेलिया और ओलिविया दोनों एक- एक सिरे पर बैठी हैं। ईशा, अमेलिया के बाईं ओर ठीक बगल में बैठी है। ओलिविया के दाईं ओर ठीक बगल में कौन बैठा है?

  • पॉपी / Poppy

  • अमेलिया / Amelia

  • एमिली / Emily

  • जेसिका / Jessica

Question 9:

Select the pair-numbers that can replace the question mark (?) in the following series.

नीचे दिए विकल्पों में से उस संख्या युग्म को चुनिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी।

16, 17, 23, 18, 19, 26, 20, 21, 29, 22, ?, ?

  • 36, 25

  • 32, 23

  • 25, 36

  • 23, 32

Question 10:

A dice is shown three times. is different positions are as of shown. Select its next possible position from the given options.

एक पासे को तीन बार दर्शाया गया है। इसकी विभिन्न स्थितियाँ निम्नांकित हैं। दिए गए विकल्पों में से इसकी अगली संभव स्थिति का चयन कीजिए।

CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 8CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 9

  • d

  • b

  • c

  • a

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.