CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024)

Question 1:

Out of the alternatives, find the missing number?

दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात करें।

CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 1

  • 51

  • 63

  • 50

  • 47

Question 2:

Out of the alternatives, find the missing number?

दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात करें।

CPO Mini Mock Reasoning (05 June 2024) 1

  • 51

  • 63

  • 50

  • 47

Question 3:

Which letter is there in the word WASHINGTON which when counted (from the beginning) is the same number as in the alphabet?

शब्द WASHINGTON में वह कौन-सा अक्षर है जो गिनने पर (प्रारम्भ से) वही संख्या है जो वर्णमाला में है?

  • T

  • G

  • N

  • O

Question 4:

Select the option that will fill in the blank and complete the given series.

CYB, FUG, IQL, LMQ, OIV, ____________

उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान को भरकर दी गई श्रृंखला को पूरा करेगा।

CYB, FUG, IQL, LMQ, OIV, ____________

  • REA

  • PFZ

  • PEA

  • REZ

Question 5:

Seven girls P, Q, R, S, T, U and V are sitting around a round table facing the centre of the table. Q sits third to the right of R. V sits third to the right of P. T sits next to the right of Q. S sits next to the left of R. U sits between R and P. Who sits between S and T?

सात लड़कियां P, Q, R, S, T, U और V एक गोल मेज के परितः मेज के केंद्र की ओर अभिमुख होकर बैठी हैं। Q, R के दाएं तीसरे स्थान पर बैठी है। V, P के दाएं तीसरे स्थान पर बैठी है। T, Q के दाएं बगल में बैठी है। S, R के बाएं बगल में बैठी है। R और P के बीच में U बैठी है। S और T के बीच में कौन है ?

  • V

  • R

  • Q

  • P

Question 6:

The following is a map showing a route for a cycle race. The route starts and goes 12 km East, then there is a turn towards North where the route goes on for 5 km, then there is a turn towards East where the route goes on for 11 km, then there is a right turn from where the route goes on 5 km to reach the end. What is the position of the end with respect to that start?

निम्नलिखित एक साइकिल दौड़ के लिए मार्ग दिखाए जाने वाला नक्शा है। मार्ग शुरू होता है और 12 किमी. पूर्व की तरफ जाता है, फिर वहाँ उत्तर की ओर एक मोड़ है जहाँ से यह मार्ग 5 किमी. तक चलता है, फिर वहाँ पूर्व की तरफ एक मोड़ है जहाँ से यह मार्ग 11 किमी तक जाता है, फिर वहाँ एक दाहिना मोड़ है जहाँ से यह मार्ग अंत स्थल तक पहुँचने के लिए 5 किमी. जाता है। उस शुरुआती बिंदु के संबंध में अंत स्थल की स्थिति क्या है?

  • 23 किमी. पूर्व / 23 km East

  • 1 किमी. पश्चिम / 1 km West

  • 23 किमी पश्चिम / 23 km West

  • 1 किमी. पूर्व / 1 km East

Question 7:

Select the correct option that indicates the arrangement of the given words in a logical and meaningful order.

उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्दों को तार्किक और अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करता है।

(i) Class / वर्ग                         (ii) Family / परिवार

(iii) Kingdom / जगत             (iv) Order / क्रम

(v) Phylum / संघ/जाति

  • III, IV, II, V, I

  • III, V, II, IV, I

  • III, V, I, IV, II

  • III, II, IV, I, V  

Question 8:

J, H, Q, S, X, L and I are sitting in a straight line facing south, but not necessarily in the same order. There are two people between J and Q. X is sitting between J and S and is second to the right of H. L is sitting at the second place to the left of Q and to the immediate left of I. Q and H are at the extreme ends of the straight line. Who among the following sits third to the left of J?

J, H, Q, S, X, L और I एक सीधी रेखा में दक्षिण दिशा की ओर मुँह करके बैठे हैं, किंतु उनका उपरोक्त क्रम में होना अनिवार्य नहीं है । J और Q के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं। X, J और S के बीच में बैठा है और H के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है| L, Q के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है और I के बाईं ओर बगल में बैठा है। Q और H, सीधी पंक्ति के सिरों पर बैठे हैं। निम्नलिखित में से कौन J के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है?

  • Q

  • L

  • H

  • S

Question 9:

In a certain code language, 'LABOUR' is written as 'XZSECM' and 'GAINED' is written as 'JJRLCH'. How will 'EARNED' be written in the same language?

एक निश्चित कूट भाषा में, 'LABOUR' को 'XZSECM' लिखा जाता है और 'GAINED' को 'JJRLCH' लिखा जाता है। उसी भाषा में 'EARNED' को कैसे लिखा जाएगा?

  • FCVRJJ

  • JIRVCF

  • JJRUCF

  • KJRVCF

Question 10:

The following is a map showing a route for a cycle race. The route starts and goes 12 km East, then there is a turn towards North where the route goes on for 5 km, then there is a turn towards East where the route goes on for 11 km, then there is a right turn from where the route goes on 5 km to reach the end. What is the position of the end with respect to that start?

निम्नलिखित एक साइकिल दौड़ के लिए मार्ग दिखाए जाने वाला नक्शा है। मार्ग शुरू होता है और 12 किमी. पूर्व की तरफ जाता है, फिर वहाँ उत्तर की ओर एक मोड़ है जहाँ से यह मार्ग 5 किमी. तक चलता है, फिर वहाँ पूर्व की तरफ एक मोड़ है जहाँ से यह मार्ग 11 किमी तक जाता है, फिर वहाँ एक दाहिना मोड़ है जहाँ से यह मार्ग अंत स्थल तक पहुँचने के लिए 5 किमी. जाता है। उस शुरुआती बिंदु के संबंध में अंत स्थल की स्थिति क्या है?

  • 23 किमी पश्चिम / 23 km West

  • 1 किमी. पश्चिम / 1 km West

  • 1 किमी. पूर्व / 1 km East

  • 23 किमी. पूर्व / 23 km East

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.