CTET Level -2 (30 June 2024)

Question 1:

Which of the following are water borne diseases: 

निम्न में से कौन-से जलजनित जीवाणु रोग हैं?

  • Malaria, jaundice / मलेरिया, पीलिया

  • Malaria, Cholera / मलेरिया, हैजा

  • Typhoid. Cholera / टॉयफाइड, हैजा 

  • Typhoid, Jaundice / टॉयफाइड, पीलिया

Question 2:

While discussing the topic of reservation a teacher has to focus on the following ideas:

आरक्षण के विषय पर चर्चा के समय एक शिक्षक को निम्नलिखित विचारों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिये ।

(A) Equality / समानता 

(B) Equity / समता 

(C) Justice / न्याय 

(D) Stereotypes / रूढ़िवादिता

option / उपयुक्त विकल्प चुनें। 

  • (A) and (C) / (A) और (C) 

  • (A), (B) and (C) / (A), (B) और (C)

  • (A), (B) and (D)/ (A), (B) और (D) 

  • (C) and (D)/ (C) और (D) 

Question 3:

Who among the following reinterpreted verses from Quran to argue for women's education?

निम्नलिखित में से किसने कुरान की आयतों की पुनर्व्याख्या करके कहा कि महिलाओं को भी शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए ? 

  • Hajara Beebi Ismail / हजारा बीबी इस्माइल

  • Mumtaz Ali / मुमताज़ अली 

  • Begum Rokeya Sakhawat Hossain बेगम रुकैया सखावत हुसैन 

  • Begum Anis Qidwai/ बेगम अनीस किदवई 

Question 4: CTET Level -2 (30 June 2024) 1

  • c

  • b

  • d

  • a

Question 5:

Select odd one out

  • Portfolio can provide teachers and students with opportunities to reflect

  • Portfolio can be an effective way of communicating with parents by showing concrete examples of students' work

  • Portfolio can provide a mechanism for student centred assessment

  • Portfolio can empower learners to assess teacher's capabilities

Question 6:

What is 'Translanguaging' ?

  • It refers to moving from one language to another language while teaching-learning languages.

  • It is a pedagogical process of using more than one language as resources in a classroom.

  • It is language-in-education policy on how many languages are to be taught in a school.

  • It refers to understanding how languages change over the period of time.

Question 7:

Which of the following is a Megalithic site? 

निम्नलिखित में से कौन सा महापाषाण युगीन स्थल है ? 

  • Brahmagiri / ब्रह्मगिरि 

  • Daojali Hading / दाओजली हेडिंग

  • Bhimbetka / भीमबेटका 

  • Mehrgarh / मेहरगढ़ 

Question 8:

A geography teacher in elementary school wants to discuss about monuments built with metamorphic rocks. Which of the following example could she use? 

भूगोल की एक शिक्षिका अपनी प्रारंभिक स्तर की कक्षा में कायांतरित शैलों से बने स्मारकों के बारे में चर्चा करना चाहती है। निम्न में से किन उदाहरणों को उसे प्रयोग में लाना चाहिए? 

(A) The Taj Mahal / ताज महल

(B) The Red Fort / लाल किला 

Choose the appropriate option :/ सही विकल्प का चुनाव कीजिए: 

  • Neither (A) nor (B)/ न तो (A) और न ही (B)

  • Only (B) / केवल (B) 

  • Both (A) and (B) / (A) तथा (B) दोनों 

  • Only (A)/ केवल (A) 

Question 9:

दिए गए पद्यांश के आधार पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

ताड़ों पर झूलते पतंग-दिन बचपन के; 

बीत रहे बुआ के विधवा दिन बचपन के ।

अम्मा की ऐनक पर बरसों की जमी धूल,

रक्खा रामायण पर गुड़हल का एक फूल ।

दोने से निकाल कर प्रसाद दिया मंगल का,

आँखों से प्यार लगा अब छलका तब छलका।

आँचल क्यों बार-बार आँखों तक जाता है ?

आँसू का खुशियों से यह कैसा नाता है ? 

आँचल का बार-बार आँखों तक जान किस ओर संकेत करता है ? 

  • आँखों की कमज़ोर दृष्टिको साफ़ करने की ओर

  • आँखों से बहते आँसुओं को छुपाने की ओर

  • खुशी के आँसुओं को पोंछने की ओर 

  • आँखों में पड़ी धूल को साफ़ करने की ओर

Question 10:

Neera is in midle school and often confuses letters such as writing 'bad' as 'ab'. This is a typical identifying characteristic of: 

नीरा मिडिल स्कूल में पढ़ती है और अक्षरों को लेकर भ्रमित रहती हैं, जैसे कि 'म' को 'न' पड़ती है। यह किसका विशिष्ट लक्षण हैं ? 

  • Dysgraphia / लेखन वैकल्य 

  • Autism /स्वलीनता 

  • Learned helplesseness / अधिगम असहायपन

  • Dyslexia / पठन वैकल्य 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.