CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024)
Question 1:
On interchanging which two signs and two numbers the value of the given equation will be '44'?
किन दो चिन्हों और दो संख्याओं को आपस में बदलने पर दिए गए समीकरण का मान '44' होगा?
6 × 7 ÷ 9 + 3 – 8
Question 2:
How many triangles are there in the figure given below?
नीचे दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
Question 3:
दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।
Select the number from the given alternatives that can come in place of the question mark (?) in the following series
16, 33, 100, 401, ?
Question 4:
Statements: / कथन:
1. सभी कामगार ईमानदार हैं। / All workers are honest.
2. मेरे कुछ मित्र कामगार हैं। / Some of my friends are workers.
3. मेरे सभी मित्र ईमानदार हैं। / All my friends are honest.
Conclusions: / निष्कर्ष:
I. मेरे सभी मित्र कामगार हैं। / All my friends are workers.
II. सभी कामगार मेरे मित्र हैं। / All workers are my friends.
III. मेरे सभी गैर-कामगार मित्र ईमानदार हैं। / All my non-worker friends are honest.
Question 5:
Six tailors G1, G2, G3, G4, G5 and G6 is sitting around a circular table facing the center. (Not necessarily is this order). G6 is second to the left of G3. G2 is second to the right of G1. G5 is immediately to the left of G6.
छः दर्जी G1, G2, G3, G4, G5 तथा G6 केन्द्र की ओर मुख करके एक वृत्ताकार मेज के चारो तरफ बैठे हुए है (जरूरी नहीं की इस क्रम में हो )। G6, G3 के बायी ओर दूसरा है। G2, G1 के दायीं ओर दूसरा है। G5, G6 के तुरंत बायी ओर है।
Which tailor sits second to the right of G3.
कौन-सा दर्जी G3 के दायी ओर दूसरे स्थान पर बैठा हुआ है?
Question 6:
Two different positions of the same dice are shown below, with numbers 1 to 6 marked on its six faces. Find the number opposite the face with number '1'.
एक ही पासे की दो अलग-अलग स्थितियों को नीचे दर्शाया गया है, जिसके छह फलकों पर 1 से 6 संख्याएँ। अंकित हैं। '1' संख्या वाले फलक के सामने वाली संख्या ज्ञात कीजिए ।
Question 7:
नीचे दो कथन दिए गए हैं और उसके बाद निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथन को सत्य मानते हुए चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न होते हों, आपको यह निर्णय करना है कि दिए गए कथन से कौन-सा निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से निकलता है।
- कथन : कुछ कारपेंटर तकनीशियन हैं।
सभी तकनीशियन मैकेनिक हैं।
निष्कर्ष : I. कुछ कारपेंटर मैकेनिक हैं।
II. कुछ मैकेनिक तकनीशियन हैं।
III. सभी कारपेंटर मैकेनिक हैं।
Question 8:
On interchanging which two signs and two numbers the value of the given equation will be '44'?
किन दो चिन्हों और दो संख्याओं को आपस में बदलने पर दिए गए समीकरण का मान '44' होगा?
6 × 7 ÷ 9 + 3 – 8
Question 9:
Arrange the following words according to the, English dictionory Alphabet.
अंग्रेजी शब्दकोश वर्णक्रम के अनुसार निम्नलिखित शब्दों को व्यवस्थित करें
1. Chairman 2. Challan
3. Chaos 4. Champion
5. Changing
Question 10:
Arrange the following words in the same logical order in which they would appear in an English dictionary-
निम्नलिखित शब्दों को उसी तार्किक क्रम में लगाएँ जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आएँगे-
1. Jacklight
2. Jacket
3. Jade
4. Joker
5. Jampacked