CPO Mini Mock Maths (01 June 2024)
Question 1:
Question 2:
Question 3:
A sum of Rs 17,200 is lent in two parts at simple interest at the rate of 8% per annum and 10% per annum respectively for 2 years. If the total interest received after 2 years is Rs 3,008, then the amount lent at the rate of 8% per annum is:
17,200 रुपये की राशि दो भागों में 2 साल के लिए क्रमशः 8% वार्षिक और 10% वार्षिक की दर से साधारण ब्याज पर उधार दी जाती है। यदि 2 वर्ष के बाद प्राप्त कुल ब्याज 3,008 रुपये है, तो 8% प्रति वर्ष की दर से उधार दिया गया धन है:
Question 4:
Question 5:
(320 + 342 + 530 + 915) ÷ (20 + 22 – x + 18) = 43, then what is the value of x?
(320 + 342 + 530 + 915) ÷ (20 + 22 – x + 18) = 43 है, तो x का मान क्या है ?
Question 6:
If the 8-digit number 888x53y4 is divisible by 72, then what will be the value of (7x + 2y) for the maximum value of y?
यदि 8- अंकीय संख्या 888x53y4, 72 से विभाज्य है, तो y के अधिकतम मान के लिए (7x + 2y) का मान क्या होगा?
Question 7:
Three pipes A, B, C can fill an empty tank in 2, 3 and 6 hours respectively. They are opened simultaneously. After how much time should B be turned off so that the tank is filled in exactly 1 hour 15 minutes?
तीन पाइप A, B, C किसी खाली टंकी को क्रमशः 2, 3 और 6 घंटे में भर सकते हैं । उन्हें एक साथ चालू किया जाता है । B को कितने समय बाद बंद कर देना चाहिए ताकि टंकी ठीक 1 घंटे 15 मिनट में भर जाए ?
Question 8:
Amar drives his car for 2 hours at a speed of 70 km/h, for 3 hours at a speed of 80 km/h and for 1 hour at a speed of 40 km/h and reaches his hometown. What is his average speed (in km/h)?
अमर अपनी कार को 2 घंटे के लिए 70 किमी/घंटा की चाल से चलाता है, 3 घंटे के लिए 80 किमी / घंटा की चाल से और 1 घंटे के लिए 40 किमी / घंटे की चाल से चलाता है और अपने होमटाउन (गृह-नगर) पहुंचता है। उसकी औसत चाल (किमी./ घंटा में) ज्ञात करें।
Question 9:
Question 10:
(320 + 342 + 530 + 915) ÷ (20 + 22 – x + 18) = 43, then what is the value of x?
(320 + 342 + 530 + 915) ÷ (20 + 22 – x + 18) = 43 है, तो x का मान क्या है ?