CPO Mini Mock Maths (01 June 2024)

Question 1:

A dealer buys an item marked at ₹3,000 and gets successive discounts of 15% and 15%. He spends ₹250 on transportation and sells it at a profit of 20%. Find the selling price of the item.

एक डीलर ₹3,000 अंकित मूल्य की एक वस्तु खरीदता है और 15% एवं 15% की क्रमागत छूटें प्राप्त करता है। वह परिवहन पर ₹250 खर्च करता है और इसे 20% के लाभ पर बेचता है। वस्तु का विक्रय मूल्य ज्ञात करें।

  • ₹3,250

  • ₹2,901

  • ₹3,200

  • ₹3,300

Question 2: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 2

  • 16

  • 17

  • 5

  • 8

Question 3:

Three pipes A, B, C can fill an empty tank in 2, 3 and 6 hours respectively. They are opened simultaneously. After how much time should B be turned off so that the tank is filled in exactly 1 hour 15 minutes?

तीन पाइप A, B, C किसी खाली टंकी को क्रमशः 2, 3 और 6 घंटे में भर सकते हैं । उन्हें एक साथ चालू किया जाता है । B को कितने समय बाद बंद कर देना चाहिए ताकि टंकी ठीक 1 घंटे 15 मिनट में भर जाए ?

  • 30 मिनट

  • 45 मिनट

  • 20 मिनट

  • 15 मिनट

Question 4:

A civil contractor planned to build an over bridge of 3 km length in 600 days. For this purpose, he employed 90 workers. After 200 days of work, it was observed that only 0.5 km of the bridge was completed. How many additional workers are required to complete the work on time?

एक सिविल ठेकेदार ने 600 दिनों में 3 किमी की दूरी का एक ओवर ब्रिज बनाने की योजना बनाई। इस उद्देश्य के लिए, उन्होंने 90 श्रमिकों को नियुक्त किया। 200 दिनों के काम के बाद, यह देखा गया कि पुल का केवल 0.5 किमी भाग ही पूरा हुआ था। कार्य को समय पर पूरा करने के लिए कितने अतिरिक्त श्रमिकों की आवश्यकता है?

  • 135

  • 100

  • 140

  • 125

Question 5: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 6

  • 800

  • 900

  • 725

  • 720

Question 6:

During the first year, the number of students in a school increased by 12%, decreased by 12% in the second year and increased by 10% in the third year. At the end of the third year, the number of students in it was about 10842. What was this number at the beginning of the first year?

पहले वर्ष के दौरान, एक विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या में 12% की वृद्धि हुई, दूसरे वर्ष में 12% की कमी हुई और तीसरे वर्ष में 10% की वृद्धि हुई। तीसरे वर्ष के अंत में इसमें विद्यार्थियों की संख्या लगभग 10842 थी। पहले वर्ष की शुरुआत में यह संख्या क्या थी?

  • 10000

  • 8000

  • 12000

  • 6500

Question 7:

The average of twelve numbers is 42. The average of the last five numbers is 40 and the average of the first four numbers is 44. The sixth number is 6 less than the fifth and 5 less than the seventh number. The average of the fifth and seventh numbers is

बारह संख्याओं का औसत 42 है। अंतिम पांच संख्याओं का औसत 40 तथा पहली चार संख्याओं का औसत 44 है। छठी संख्या पाँचवीं से 6 कम है तथा 7वीं संख्या से 5 कम है । 5वीं और 7वीं संख्या का औसत है

  • 44.5

  • 44

  • 43

  • 43.5

Question 8:

Amar drives his car for 2 hours at a speed of 70 km/h, for 3 hours at a speed of 80 km/h and for 1 hour at a speed of 40 km/h and reaches his hometown. What is his average speed (in km/h)?

अमर अपनी कार को 2 घंटे के लिए 70 किमी/घंटा की चाल से चलाता है, 3 घंटे के लिए 80 किमी / घंटा की चाल से और 1 घंटे के लिए 40 किमी / घंटे की चाल से चलाता है और अपने होमटाउन (गृह-नगर) पहुंचता है। उसकी औसत चाल (किमी./ घंटा में) ज्ञात करें।

  • 60

  • 66

  • 70

  • 64

Question 9:

The ratio of number of chickens to goats in farm A is 5 : 4 and the ratio of number of chickens to goats in farm B is 5 : 7. Find the ratio of total chickens and total goats present in both the farms, if total number of animals in farm A and B is equal.

फार्म A में मुर्गियों की संख्या का बकरियों की संख्या का अनुपात 5:4 है और फार्म B में मुर्गियों की संख्या का बकरियों की संख्या का अनुपात 5 : 7 है। दोनों फार्म्स में मौजूद कुल मुर्गियों और कुल बकरियों का अनुपात ज्ञात कीजिए, यदि फार्म A और B में पशुओं की कुल संख्या बराबर है।

  • 35:37

  • 1:2

  • 9:11

  • 7:11

Question 10: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 11

  • 42

  • 18

  • 12

  • 31

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.