CPO Mini Mock Maths (01 June 2024)

Question 1:

A sum of Rs 17,200 is lent in two parts at simple interest at the rate of 8% per annum and 10% per annum respectively for 2 years. If the total interest received after 2 years is Rs 3,008, then the amount lent at the rate of 8% per annum is:

17,200 रुपये की राशि दो भागों में 2 साल के लिए क्रमशः 8% वार्षिक और 10% वार्षिक की दर से साधारण ब्याज पर उधार दी जाती है। यदि 2 वर्ष के बाद प्राप्त कुल ब्याज 3,008 रुपये है, तो 8% प्रति वर्ष की दर से उधार दिया गया धन है:

  • 6,400

  • 10,800

  • 9,800

  • 9,200

Question 2: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 2

  • 76.25

  • 152.5

  • 91.5 

  • 87

Question 3:

Amar drives his car for 2 hours at a speed of 70 km/h, for 3 hours at a speed of 80 km/h and for 1 hour at a speed of 40 km/h and reaches his hometown. What is his average speed (in km/h)?

अमर अपनी कार को 2 घंटे के लिए 70 किमी/घंटा की चाल से चलाता है, 3 घंटे के लिए 80 किमी / घंटा की चाल से और 1 घंटे के लिए 40 किमी / घंटे की चाल से चलाता है और अपने होमटाउन (गृह-नगर) पहुंचता है। उसकी औसत चाल (किमी./ घंटा में) ज्ञात करें।

  • 66

  • 70

  • 64

  • 60

Question 4:

The sum of the interior angles of a regular polygon is 1260°. Find the difference between an exterior and an interior angle of this polygon

एक सम बहुभुज के आतंरिक कोणों का योग 1260° है । इस बहुभुज के एक बाह्य तथा एक आतंरिक कोण में अंतर ज्ञात करें

  • 105°

  • 90°

  • 120°

  • 100°

Question 5:

(320 + 342 + 530 + 915) ÷ (20 + 22 – x + 18) = 43, then what is the value of x?

(320 + 342 + 530 + 915) ÷ (20 + 22 – x + 18) = 43 है, तो x का मान क्या है ?

  • 15

  • 23

  • 11

  • 26

Question 6:

A person bought 5 tables and 9 chairs for Rs 15,400. He sold the tables at a profit of 10% and the chairs at a profit of 20%. If his total profit after selling all the tables and chairs was Rs 2,080, then what is the purchase price of 3 chairs?

एक व्यक्ति 5 मेज और 9 कुर्सियों को 15,400 रुपये में ख़रीदा । उसने मेजों को 10% लाभ पर तथा कुर्सियों को 20% लाभ पर बेच दिया | यदि सभी मेज एवं कुर्सियों को बेचकर उसका कुल लाभ 2,080 रुपये का था, तो 3 कुर्सियों का क्रय मूल्य कितना है ?

  • ₹1,800

  • ₹1,860

  • ₹1,890

  • ₹1,740

Question 7:

30 liters of mixture of milk and water contains 15% water. How much water must be added to increase the percentage of water in the solution to 37.5%?

दूध और पानी के 30 लीटर मिश्रण में 15% पानी है। घोल में पानी का प्रतिशत 37.5% तक बढ़ाने के लिए इसमें कितना पानी मिलाया जाना चाहिए?

  • 7.2 लीटर

  • 8.4 लीटर

  • 10.8 लीटर

  • 6.0 लीटर

Question 8: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 8

  • 900

  • 800

  • 720

  • 725

Question 9:

If the 8-digit number 888x53y4 is divisible by 72, then what will be the value of (7x + 2y) for the maximum value of y?

यदि 8- अंकीय संख्या 888x53y4, 72 से विभाज्य है, तो y के अधिकतम मान के लिए (7x + 2y) का मान क्या होगा?

  • 19

  • 27

  • 15

  • 23

Question 10:

If the 8-digit number 888x53y4 is divisible by 72, then what will be the value of (7x + 2y) for the maximum value of y?

यदि 8- अंकीय संख्या 888x53y4, 72 से विभाज्य है, तो y के अधिकतम मान के लिए (7x + 2y) का मान क्या होगा?

  • 27

  • 15

  • 19

  • 23

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.