CPO Mini Mock Maths (01 June 2024)

Question 1:

Study the table given below which gives the percentage marks obtained by 5 students P, Q, R, S and T in 5 subjects, A, B, C, D and E. The maximum marks for each subject are given in brackets against each subject.

नीचे दी गई तालिका का अध्ययन करें जो 5 विषयों, A, B, C, D और E में 5 छात्र P, Q, R, S और T द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंक के बारे में बताती है। प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम अंक प्रत्येक विषय के सामने ब्रैकेट में दिए गए हैं।

विषय→

छात्रा ↓

A (50)

B(75)

C (75)

D (150)

E(50)

 

P

60

76

80

56

52

Q

66

72

64

58

68

R

58

84

72

70

74

S

78

56

76

48

86

T

88

60

72

60

70

What is the average percentage of marks obtained by all the students in subject 'C'?

विषय 'C' में सभी छात्रों द्वारा प्राप्त औसत प्रतिशत अंक क्या है?

  • 72.6%

  • 72.5%

  • 72.8%

  • 71.6%

Question 2: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 2

  • 8

  • 4

  • 5

  • 10

Question 3:

The marked price of a refrigerator is ₹ 60,000. A shopkeeper offers a flat discount of ₹ 12,000 on full cash payment. In addition, he offers an additional discount of 5% on the marked price to his regular customers. How much does a regular customer have to pay for the refrigerator?

एक रेफ्रिजरेटर का अंकित मूल्य ₹ 60,000 है। एक दुकानदार पूर्ण नकद भुगतान पर ₹12,000 की एक सीधी छूट प्रदान करता है। इसके अलावा वह अपने नियमित ग्राहकों को अंकित मूल्य पर 5% की अतिरिक्त छूट प्रदान करता है। एक नियमित ग्राहक को रेफ्रिजरेटर के लिए कितना भुगतान करना पड़ता है?

  • ₹48,000

  • ₹45,000

  • ₹44,000

  • ₹47,000

Question 4:

During the first year, the number of students in a school increased by 12%, decreased by 12% in the second year and increased by 10% in the third year. At the end of the third year, the number of students in it was about 10842. What was this number at the beginning of the first year?

पहले वर्ष के दौरान, एक विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या में 12% की वृद्धि हुई, दूसरे वर्ष में 12% की कमी हुई और तीसरे वर्ष में 10% की वृद्धि हुई। तीसरे वर्ष के अंत में इसमें विद्यार्थियों की संख्या लगभग 10842 थी। पहले वर्ष की शुरुआत में यह संख्या क्या थी?

  • 8000

  • 6500

  • 10000

  • 12000

Question 5:

Varun gave 60% of the money he had with him to his wife. He also gave 20% of the remaining amount to each of his three children. Now three-fifth of the remaining amount was spent on miscellaneous items, and the remaining amount of ₹9,600 was deposited in the bank. How much money did Varun have initially?

वरुण ने अपने पास मौजूद पैसे का 60% अपनी पत्नी को दे दिया। उसने अपने तीन बच्चों में से प्रत्येक को शेष राशि का 20% भी दिया। अब बची हुई राशि का तीन- पांचवां हिस्सा विविध मदों पर खर्च किया गया, और शेष ₹9,600 की राशि बैंक में जमा की गई। वरुण के पास शुरू में कितने पैसे थे?

  • ₹1,50,000

  • ₹2,00,000

  • ₹1,80,000

  • ₹1,60,000

Question 6:

Three pipes A, B, C can fill an empty tank in 2, 3 and 6 hours respectively. They are opened simultaneously. After how much time should B be turned off so that the tank is filled in exactly 1 hour 15 minutes?

तीन पाइप A, B, C किसी खाली टंकी को क्रमशः 2, 3 और 6 घंटे में भर सकते हैं । उन्हें एक साथ चालू किया जाता है । B को कितने समय बाद बंद कर देना चाहिए ताकि टंकी ठीक 1 घंटे 15 मिनट में भर जाए ?

  • 20 मिनट

  • 45 मिनट

  • 30 मिनट

  • 15 मिनट

Question 7:

Let x be the smallest four-digit number which when divided by 2, 3, 4, 5, 6 and 7 gives remainder 1 in every case. If the value of x is between 2000 and 2500, then what is the sum of the digits of x?

मान लीजिये कि x चार अंकों की सबसे छोटी संख्या है जिसे 2, 3, 4, 5, 6 और 7 से भाग देने पर हर स्थिति में शेष फल 1 आता है । यदि x का मान 2000 से 2500 के बीच है, तो x के अंकों का जोड़ क्या है ?

  • 9

  • 10

  • 15

  • 4

Question 8: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 8

  • 5

  • 16

  • 17

  • 8

Question 9:

Let x be the smallest four-digit number which when divided by 2, 3, 4, 5, 6 and 7 gives remainder 1 in every case. If the value of x is between 2000 and 2500, then what is the sum of the digits of x?

मान लीजिये कि x चार अंकों की सबसे छोटी संख्या है जिसे 2, 3, 4, 5, 6 और 7 से भाग देने पर हर स्थिति में शेष फल 1 आता है । यदि x का मान 2000 से 2500 के बीच है, तो x के अंकों का जोड़ क्या है ?

  • 4

  • 10

  • 15

  • 9

Question 10: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 10

  • 22%

  • 24%

  • 20%

  • 15%

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.