CPO Mini Mock Maths (01 June 2024)

Question 1:

30 liters of mixture of milk and water contains 15% water. How much water must be added to increase the percentage of water in the solution to 37.5%?

दूध और पानी के 30 लीटर मिश्रण में 15% पानी है। घोल में पानी का प्रतिशत 37.5% तक बढ़ाने के लिए इसमें कितना पानी मिलाया जाना चाहिए?

  • 6.0 लीटर

  • 7.2 लीटर

  • 10.8 लीटर

  • 8.4 लीटर

Question 2: Cpo Mini Mock Maths (01 June 2024) 2

  • 5

  • 10

  • 4

  • 8

Question 3:

Three pipes A, B, C can fill an empty tank in 2, 3 and 6 hours respectively. They are opened simultaneously. After how much time should B be turned off so that the tank is filled in exactly 1 hour 15 minutes?

तीन पाइप A, B, C किसी खाली टंकी को क्रमशः 2, 3 और 6 घंटे में भर सकते हैं । उन्हें एक साथ चालू किया जाता है । B को कितने समय बाद बंद कर देना चाहिए ताकि टंकी ठीक 1 घंटे 15 मिनट में भर जाए ?

  • 30 मिनट

  • 20 मिनट

  • 15 मिनट

  • 45 मिनट

Question 4:

A person bought 5 tables and 9 chairs for Rs 15,400. He sold the tables at a profit of 10% and the chairs at a profit of 20%. If his total profit after selling all the tables and chairs was Rs 2,080, then what is the purchase price of 3 chairs?

एक व्यक्ति 5 मेज और 9 कुर्सियों को 15,400 रुपये में ख़रीदा । उसने मेजों को 10% लाभ पर तथा कुर्सियों को 20% लाभ पर बेच दिया | यदि सभी मेज एवं कुर्सियों को बेचकर उसका कुल लाभ 2,080 रुपये का था, तो 3 कुर्सियों का क्रय मूल्य कितना है ?

  • ₹1,890

  • ₹1,800

  • ₹1,860

  • ₹1,740

Question 5:

The marked price of a refrigerator is ₹ 60,000. A shopkeeper offers a flat discount of ₹ 12,000 on full cash payment. In addition, he offers an additional discount of 5% on the marked price to his regular customers. How much does a regular customer have to pay for the refrigerator?

एक रेफ्रिजरेटर का अंकित मूल्य ₹ 60,000 है। एक दुकानदार पूर्ण नकद भुगतान पर ₹12,000 की एक सीधी छूट प्रदान करता है। इसके अलावा वह अपने नियमित ग्राहकों को अंकित मूल्य पर 5% की अतिरिक्त छूट प्रदान करता है। एक नियमित ग्राहक को रेफ्रिजरेटर के लिए कितना भुगतान करना पड़ता है?

  • ₹45,000

  • ₹47,000

  • ₹44,000

  • ₹48,000

Question 6:

A sum of Rs 17,200 is lent in two parts at simple interest at the rate of 8% per annum and 10% per annum respectively for 2 years. If the total interest received after 2 years is Rs 3,008, then the amount lent at the rate of 8% per annum is:

17,200 रुपये की राशि दो भागों में 2 साल के लिए क्रमशः 8% वार्षिक और 10% वार्षिक की दर से साधारण ब्याज पर उधार दी जाती है। यदि 2 वर्ष के बाद प्राप्त कुल ब्याज 3,008 रुपये है, तो 8% प्रति वर्ष की दर से उधार दिया गया धन है:

  • 10,800

  • 9,200

  • 9,800

  • 6,400

Question 7: Cpo Mini Mock Maths (01 June 2024) 8

  • 91.5 

  • 87

  • 152.5

  • 76.25

Question 8: Cpo Mini Mock Maths (01 June 2024) 10

  • a

  • c

  • d

  • b

Question 9:

The traffic lights at 3 different road crossings change after every 48 seconds, 72 seconds and 108 seconds respectively. If they all change simultaneously at 8:20 am, at what time will they change simultaneously again?

3 अलग-अलग रोड क्रॉसिंग पर ट्रैफिक लाइट क्रमशः प्रत्येक 48 सेकंड, 72 सेकंड और 108 सेकंड के बाद बदल जाती है। यदि वे सभी प्रातः 8:20 बजे एक साथ बदलते हैं, तो वे एक साथ फिर से एक साथ किस समय बदलेंगे?

  • 8:12:18 a.m.

  • 8:33:32 a.m.

  • 8: 40: 14 a.m.

  • 8 : 27:12 am.

Question 10:

(320 + 342 + 530 + 915) ÷ (20 + 22 – x + 18) = 43, then what is the value of x?

(320 + 342 + 530 + 915) ÷ (20 + 22 – x + 18) = 43 है, तो x का मान क्या है ?

  • 11

  • 23

  • 15

  • 26

Scroll to Top
Water War Ki Ho Gye Shuruat, Indian Force Ne Kisko Diye 12 Retire Military Dogs. Saksham Batch Practice Set Time Table. Kashmir Par Fir Terrorist Attack. Bihar Home Guard Vacancy Admit Card Out .