CPO Mini Mock Maths (01 June 2024)

Question 1:

A dealer buys an item marked at ₹3,000 and gets successive discounts of 15% and 15%. He spends ₹250 on transportation and sells it at a profit of 20%. Find the selling price of the item.

एक डीलर ₹3,000 अंकित मूल्य की एक वस्तु खरीदता है और 15% एवं 15% की क्रमागत छूटें प्राप्त करता है। वह परिवहन पर ₹250 खर्च करता है और इसे 20% के लाभ पर बेचता है। वस्तु का विक्रय मूल्य ज्ञात करें।

  • ₹3,200

  • ₹3,250

  • ₹2,901

  • ₹3,300

Question 2:

A sum becomes ₹11,880 after 4 years at compound interest and ₹17,820 after 6 years at compound interest, if the interest is compounded annually. What is half of the sum (in ₹)?

एक राशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 4 वर्ष बाद ₹11,880 और 6 वर्ष बाद चक्रवृद्धि ब्याज पर ₹17,820 हो जाती है, यदि ब्याज को वार्षिक रूप से संयोजित किया जाता है। राशि का आधा (₹ में) क्या है?

  • 2,640

  • 2,750

  • 2,530

  • 2,410

Question 3: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 3

  • ₹54000

  • ₹49500

  • ₹90000

  • ₹45000

Question 4:

A train starts from point H at 6:30 pm towards K at a speed of 90 km/hr. Another train starts from point K at 7:30 pm towards point H at a speed of 72 km/hr. Both the trains meet at point J at 11:30 pm. What is the ratio of distance HJ and KJ?

बिंदु H से एक रेलगाड़ी 6:30 अपराहन पर K की ओर 90 कि. मी./घंटा की चाल से चलना आरंभ करती है। । एक अन्य रेलगाड़ी 7:30 अपराहन पर बिंदु K से बिंदु H की ओर 72 कि. मी./घंटा की चाल से चलना आरंभ करती है। दोनों रेलगाड़ियाँ बिंदु J पर 11:30 अपराहन पर मिलती है। HJ तथा KJ दूरी का अनुपात क्या है?

  • 31:19

  • 5:16

  • 25:16

  • 36:25

Question 5:

The sum of the interior angles of a regular polygon is 1260°. Find the difference between an exterior and an interior angle of this polygon

एक सम बहुभुज के आतंरिक कोणों का योग 1260° है । इस बहुभुज के एक बाह्य तथा एक आतंरिक कोण में अंतर ज्ञात करें

  • 100°

  • 105°

  • 90°

  • 120°

Question 6:

A civil contractor planned to build an over bridge of 3 km length in 600 days. For this purpose, he employed 90 workers. After 200 days of work, it was observed that only 0.5 km of the bridge was completed. How many additional workers are required to complete the work on time?

एक सिविल ठेकेदार ने 600 दिनों में 3 किमी की दूरी का एक ओवर ब्रिज बनाने की योजना बनाई। इस उद्देश्य के लिए, उन्होंने 90 श्रमिकों को नियुक्त किया। 200 दिनों के काम के बाद, यह देखा गया कि पुल का केवल 0.5 किमी भाग ही पूरा हुआ था। कार्य को समय पर पूरा करने के लिए कितने अतिरिक्त श्रमिकों की आवश्यकता है?

  • 140

  • 125

  • 135

  • 100

Question 7:

The average of twelve numbers is 42. The average of the last five numbers is 40 and the average of the first four numbers is 44. The sixth number is 6 less than the fifth and 5 less than the seventh number. The average of the fifth and seventh numbers is

बारह संख्याओं का औसत 42 है। अंतिम पांच संख्याओं का औसत 40 तथा पहली चार संख्याओं का औसत 44 है। छठी संख्या पाँचवीं से 6 कम है तथा 7वीं संख्या से 5 कम है । 5वीं और 7वीं संख्या का औसत है

  • 43.5

  • 44

  • 44.5

  • 43

Question 8: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 3

  • ₹45000

  • ₹54000

  • ₹90000

  • ₹49500

Question 9:

A sum becomes ₹11,880 after 4 years at compound interest and ₹17,820 after 6 years at compound interest, if the interest is compounded annually. What is half of the sum (in ₹)?

एक राशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 4 वर्ष बाद ₹11,880 और 6 वर्ष बाद चक्रवृद्धि ब्याज पर ₹17,820 हो जाती है, यदि ब्याज को वार्षिक रूप से संयोजित किया जाता है। राशि का आधा (₹ में) क्या है?

  • 2,410

  • 2,640

  • 2,530

  • 2,750

Question 10:

Three pipes A, B, C can fill an empty tank in 2, 3 and 6 hours respectively. They are opened simultaneously. After how much time should B be turned off so that the tank is filled in exactly 1 hour 15 minutes?

तीन पाइप A, B, C किसी खाली टंकी को क्रमशः 2, 3 और 6 घंटे में भर सकते हैं । उन्हें एक साथ चालू किया जाता है । B को कितने समय बाद बंद कर देना चाहिए ताकि टंकी ठीक 1 घंटे 15 मिनट में भर जाए ?

  • 20 मिनट

  • 45 मिनट

  • 15 मिनट

  • 30 मिनट

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.