CPO Mini Mock Maths (01 June 2024)
Question 1:
Varun gave 60% of the money he had with him to his wife. He also gave 20% of the remaining amount to each of his three children. Now three-fifth of the remaining amount was spent on miscellaneous items, and the remaining amount of ₹9,600 was deposited in the bank. How much money did Varun have initially?
वरुण ने अपने पास मौजूद पैसे का 60% अपनी पत्नी को दे दिया। उसने अपने तीन बच्चों में से प्रत्येक को शेष राशि का 20% भी दिया। अब बची हुई राशि का तीन- पांचवां हिस्सा विविध मदों पर खर्च किया गया, और शेष ₹9,600 की राशि बैंक में जमा की गई। वरुण के पास शुरू में कितने पैसे थे?
Question 2:
The angles of elevation of the top of the tower from two points on the ground 32 m and 18 m away from its base, situated in the same line, are complementary. The height of the tower is ______.
मीनार के शीर्ष का, भूमि पर इसके आधार से 32 मीटर और 18 मीटर दूर एक ही रेखा में स्थित दो बिंदुओं से उन्नयन कोण पूरक है । मीनार की ऊंचाई ______है ।
Question 3:
A person bought 5 tables and 9 chairs for Rs 15,400. He sold the tables at a profit of 10% and the chairs at a profit of 20%. If his total profit after selling all the tables and chairs was Rs 2,080, then what is the purchase price of 3 chairs?
एक व्यक्ति 5 मेज और 9 कुर्सियों को 15,400 रुपये में ख़रीदा । उसने मेजों को 10% लाभ पर तथा कुर्सियों को 20% लाभ पर बेच दिया | यदि सभी मेज एवं कुर्सियों को बेचकर उसका कुल लाभ 2,080 रुपये का था, तो 3 कुर्सियों का क्रय मूल्य कितना है ?
Question 4:
Question 5:
The marked price of a refrigerator is ₹ 60,000. A shopkeeper offers a flat discount of ₹ 12,000 on full cash payment. In addition, he offers an additional discount of 5% on the marked price to his regular customers. How much does a regular customer have to pay for the refrigerator?
एक रेफ्रिजरेटर का अंकित मूल्य ₹ 60,000 है। एक दुकानदार पूर्ण नकद भुगतान पर ₹12,000 की एक सीधी छूट प्रदान करता है। इसके अलावा वह अपने नियमित ग्राहकों को अंकित मूल्य पर 5% की अतिरिक्त छूट प्रदान करता है। एक नियमित ग्राहक को रेफ्रिजरेटर के लिए कितना भुगतान करना पड़ता है?
Question 6:
During the first year, the number of students in a school increased by 12%, decreased by 12% in the second year and increased by 10% in the third year. At the end of the third year, the number of students in it was about 10842. What was this number at the beginning of the first year?
पहले वर्ष के दौरान, एक विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या में 12% की वृद्धि हुई, दूसरे वर्ष में 12% की कमी हुई और तीसरे वर्ष में 10% की वृद्धि हुई। तीसरे वर्ष के अंत में इसमें विद्यार्थियों की संख्या लगभग 10842 थी। पहले वर्ष की शुरुआत में यह संख्या क्या थी?
Question 7:
The ratio of a man's age to his father's age is 4 : 5 and the ratio of his age to that of his son is 6 : 1. Four years ago, these ratios were 11 : 14 and 11 : 1 respectively. What will be the ratio of the ages of the grandfather and his grandson 12 years from now?
एक व्यक्ति की उम्र और उसके पिता की उम्र का अनुपात 4 : 5 है तथा उसकी और उसके पुत्र की उम्र में 6 : 1 का अनुपात है। चार वर्ष पहले, ये अनुपात क्रमशः 11 : 14 और 11 : 1 थे। दादा तथा उसके पोते की उम्र में अब से 12 वर्ष बाद क्या अनुपात होगा?
Question 8:
Question 9:
A sum becomes ₹11,880 after 4 years at compound interest and ₹17,820 after 6 years at compound interest, if the interest is compounded annually. What is half of the sum (in ₹)?
एक राशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 4 वर्ष बाद ₹11,880 और 6 वर्ष बाद चक्रवृद्धि ब्याज पर ₹17,820 हो जाती है, यदि ब्याज को वार्षिक रूप से संयोजित किया जाता है। राशि का आधा (₹ में) क्या है?
Question 10: