CPO Mini Mock Maths (01 June 2024)

Question 1: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 1

  • 17

  • 16

  • 5

  • 8

Question 2:

30 liters of mixture of milk and water contains 15% water. How much water must be added to increase the percentage of water in the solution to 37.5%?

दूध और पानी के 30 लीटर मिश्रण में 15% पानी है। घोल में पानी का प्रतिशत 37.5% तक बढ़ाने के लिए इसमें कितना पानी मिलाया जाना चाहिए?

  • 8.4 लीटर

  • 10.8 लीटर

  • 7.2 लीटर

  • 6.0 लीटर

Question 3:

The ratio of number of chickens to goats in farm A is 5 : 4 and the ratio of number of chickens to goats in farm B is 5 : 7. Find the ratio of total chickens and total goats present in both the farms, if total number of animals in farm A and B is equal.

फार्म A में मुर्गियों की संख्या का बकरियों की संख्या का अनुपात 5:4 है और फार्म B में मुर्गियों की संख्या का बकरियों की संख्या का अनुपात 5 : 7 है। दोनों फार्म्स में मौजूद कुल मुर्गियों और कुल बकरियों का अनुपात ज्ञात कीजिए, यदि फार्म A और B में पशुओं की कुल संख्या बराबर है।

  • 1:2

  • 9:11

  • 35:37

  • 7:11

Question 4:

In a triangle ABC, points P and Q are on AB and AC respectively such that AP = 4 cm and, PB = 6 cm, AQ = 5 cm and QC = 7.5 cm. If PQ = 6 cm, find BC (in cm).

एक त्रिभुज ABC में, बिंदु P और Q क्रमश: AB और AC पर इस प्रकार हैं कि AP = 4 cm और, PB = 6 cm, AQ = 5 cm और QC = 7.5 cm, यदि PQ = 6 cm, तो BC (cm में) ज्ञात कीजिए ।

  • 12

  • 9

  • 10

  • 15

Question 5:

A person has some coins of denominations ₹10, ₹5 and ₹2. The ratio of the product of the number of ₹10 and ₹5 coins, the product of the number of ₹5 and ₹2 coins and the product of the number of ₹2 and ₹10 coins is 3:4:2 respectively. What is the minimum amount of money that person can have?

एक व्यक्ति के पास ₹10, ₹5 और ₹2 मूल्यवर्ग के कुछ सिक्के है। ₹10 और ₹5 के सिक्कों की संख्या के गुणनफल, ₹5 और ₹2 के सिक्कों की संख्या के गुणनफल और ₹2 और ₹ 10 के सिक्कों की संख्या के गुणनफल का अनुपात क्रमशः 3:4:2 है। उस व्यक्ति के पास न्यूनतम कितनी धनराशि हो सकती है ?

  • ₹52

  • ₹74

  • ₹88

  • ₹68

Question 6:

In a ∆ABC, side BC is produced from vertex C to point D such that ∠ACB and ∠ACD are in the ratio 2 : 3. If ∠A = 75°, then what is the value of ∠B?

एक ∆ABC में, भुजा BC को शीर्ष C से बिंदु D तक इस प्रकार बढ़ाया जाता है कि ∠ACB और ∠ACD, 2 : 3 के अनुपात में हो जाते है। यदि ∠A = 75° है, तो ∠B का मान क्या है?

  • 72°

  • 45°

  • 69°

  • 33°

Question 7:

A person bought 5 tables and 9 chairs for Rs 15,400. He sold the tables at a profit of 10% and the chairs at a profit of 20%. If his total profit after selling all the tables and chairs was Rs 2,080, then what is the purchase price of 3 chairs?

एक व्यक्ति 5 मेज और 9 कुर्सियों को 15,400 रुपये में ख़रीदा । उसने मेजों को 10% लाभ पर तथा कुर्सियों को 20% लाभ पर बेच दिया | यदि सभी मेज एवं कुर्सियों को बेचकर उसका कुल लाभ 2,080 रुपये का था, तो 3 कुर्सियों का क्रय मूल्य कितना है ?

  • ₹1,890

  • ₹1,860

  • ₹1,740

  • ₹1,800

Question 8:

Study the table given below which gives the percentage marks obtained by 5 students P, Q, R, S and T in 5 subjects, A, B, C, D and E. The maximum marks for each subject are given in brackets against each subject.

नीचे दी गई तालिका का अध्ययन करें जो 5 विषयों, A, B, C, D और E में 5 छात्र P, Q, R, S और T द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंक के बारे में बताती है। प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम अंक प्रत्येक विषय के सामने ब्रैकेट में दिए गए हैं।

विषय→

छात्रा ↓

A (50)

B(75)

C (75)

D (150)

E(50)

 

P

60

76

80

56

52

Q

66

72

64

58

68

R

58

84

72

70

74

S

78

56

76

48

86

T

88

60

72

60

70

What is the average percentage of marks obtained by all the students in subject 'C'?

विषय 'C' में सभी छात्रों द्वारा प्राप्त औसत प्रतिशत अंक क्या है?

  • 71.6%

  • 72.8%

  • 72.5%

  • 72.6%

Question 9: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 8

  • 2302

  • 2542

  • 2452

  • 2650

Question 10: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 10

  • a = 90° और b = 90°

  • a = 55° और b = 125°

  • a = 70° और b = 110°

  • a = 60° और b = 120°

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.