CPO Mini Mock Maths (01 June 2024)

Question 1:

A civil contractor planned to build an over bridge of 3 km length in 600 days. For this purpose, he employed 90 workers. After 200 days of work, it was observed that only 0.5 km of the bridge was completed. How many additional workers are required to complete the work on time?

एक सिविल ठेकेदार ने 600 दिनों में 3 किमी की दूरी का एक ओवर ब्रिज बनाने की योजना बनाई। इस उद्देश्य के लिए, उन्होंने 90 श्रमिकों को नियुक्त किया। 200 दिनों के काम के बाद, यह देखा गया कि पुल का केवल 0.5 किमी भाग ही पूरा हुआ था। कार्य को समय पर पूरा करने के लिए कितने अतिरिक्त श्रमिकों की आवश्यकता है?

  • 135

  • 140

  • 100

  • 125

Question 2:

A person has some coins of denominations ₹10, ₹5 and ₹2. The ratio of the product of the number of ₹10 and ₹5 coins, the product of the number of ₹5 and ₹2 coins and the product of the number of ₹2 and ₹10 coins is 3:4:2 respectively. What is the minimum amount of money that person can have?

एक व्यक्ति के पास ₹10, ₹5 और ₹2 मूल्यवर्ग के कुछ सिक्के है। ₹10 और ₹5 के सिक्कों की संख्या के गुणनफल, ₹5 और ₹2 के सिक्कों की संख्या के गुणनफल और ₹2 और ₹ 10 के सिक्कों की संख्या के गुणनफल का अनुपात क्रमशः 3:4:2 है। उस व्यक्ति के पास न्यूनतम कितनी धनराशि हो सकती है ?

  • ₹74

  • ₹88

  • ₹68

  • ₹52

Question 3: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 2

  • c

  • b

  • a

  • d

Question 4:

The traffic lights at 3 different road crossings change after every 48 seconds, 72 seconds and 108 seconds respectively. If they all change simultaneously at 8:20 am, at what time will they change simultaneously again?

3 अलग-अलग रोड क्रॉसिंग पर ट्रैफिक लाइट क्रमशः प्रत्येक 48 सेकंड, 72 सेकंड और 108 सेकंड के बाद बदल जाती है। यदि वे सभी प्रातः 8:20 बजे एक साथ बदलते हैं, तो वे एक साथ फिर से एक साथ किस समय बदलेंगे?

  • 8:12:18 a.m.

  • 8: 40: 14 a.m.

  • 8:33:32 a.m.

  • 8 : 27:12 am.

Question 5:

A man can run at a speed of 5km/h in still water. If the speed of the stream is 2.5 km/h, then it takes 4 hours more to travel the same distance upstream than downstream. Find the distance (in km)?

एक आदमी शांत पानी में 5km/h की रफ्तार से दौड़ सकता है। यदि धारा की गति 2.5 km/h है, तो धारा के प्रतिकूल में समान दूरी के लिए धारा के अनुकूल की तुलना में 4 घंटे अधिक समय लेती है तो दूरी (km में) ज्ञात कीजिए ?

  • 15

  • 12

  • 7.5

  • 10.5

Question 6:

Direction: The following table shows the number of T20 matches played, runs scored, 50s / fifties and 100s / centuries by 4 Indian batsmen in a year.

निर्देश: निम्नलिखित तालिका एक वर्ष में 4 भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेले गए टी-20 मैच, बनाए गए रन, 50 / अर्द्धशतक और 100 / शतक की संख्या दर्शाती है।

खिलाड़ी

खेले गए मैच

बनाए गए रन

50/ अर्धशक

100 / शतक

विराट

16

900

4

3

रोहित

20

840

5

1

शिखर

25

1050

6

2

सुरेश

12

450

4

0

What is the ratio of the average runs scored by Shikhar per match and the average runs scored by Rohit per match?

शिखर द्वारा प्रति मैच बनाए गए औसत रनों तथा रोहित द्वारा प्रति मैच बनाए गए औसत रनों की संख्या का अनुपात कितना कितना है ?

  • 1:1

  • 3:4

  • 11:13

  • 1:2

Question 7:

The sum of the interior angles of a regular polygon is 1260°. Find the difference between an exterior and an interior angle of this polygon

एक सम बहुभुज के आतंरिक कोणों का योग 1260° है । इस बहुभुज के एक बाह्य तथा एक आतंरिक कोण में अंतर ज्ञात करें

  • 120°

  • 90°

  • 100°

  • 105°

Question 8:

30 liters of mixture of milk and water contains 15% water. How much water must be added to increase the percentage of water in the solution to 37.5%?

दूध और पानी के 30 लीटर मिश्रण में 15% पानी है। घोल में पानी का प्रतिशत 37.5% तक बढ़ाने के लिए इसमें कितना पानी मिलाया जाना चाहिए?

  • 7.2 लीटर

  • 6.0 लीटर

  • 10.8 लीटर

  • 8.4 लीटर

Question 9: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 8

  • 2452

  • 2542

  • 2650

  • 2302

Question 10:

Chords AB and CD of a circle, when produced, meet at point P. AB = 6.3 cm, BP = 4.5 cm and CD = 3.6 cm then what is the length (in cm) of PD?

एक वृत्त की जीवा AB और CD, जब उत्पादित की जाती हैं, तो बिंदु P पर मिलती हैं। AB = 6.3 cm, BP = 4.5 cm और CD = 3.6 cm तो PD की लम्बाई (cm में) क्या है?

  • 3.1

  • 4.8

  • 3.5

  • 5.4

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.