CPO Mini Mock Maths (01 June 2024)

Question 1:

A person bought 5 tables and 9 chairs for Rs 15,400. He sold the tables at a profit of 10% and the chairs at a profit of 20%. If his total profit after selling all the tables and chairs was Rs 2,080, then what is the purchase price of 3 chairs?

एक व्यक्ति 5 मेज और 9 कुर्सियों को 15,400 रुपये में ख़रीदा । उसने मेजों को 10% लाभ पर तथा कुर्सियों को 20% लाभ पर बेच दिया | यदि सभी मेज एवं कुर्सियों को बेचकर उसका कुल लाभ 2,080 रुपये का था, तो 3 कुर्सियों का क्रय मूल्य कितना है ?

  • ₹1,890

  • ₹1,740

  • ₹1,860

  • ₹1,800

Question 2: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 2

  • 16

  • 8

  • 5

  • 17

Question 3:

Direction: The following table shows the number of T20 matches played, runs scored, 50s / fifties and 100s / centuries by 4 Indian batsmen in a year.

निर्देश: निम्नलिखित तालिका एक वर्ष में 4 भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेले गए टी-20 मैच, बनाए गए रन, 50 / अर्द्धशतक और 100 / शतक की संख्या दर्शाती है।

खिलाड़ी

खेले गए मैच

बनाए गए रन

50/ अर्धशक

100 / शतक

विराट

16

900

4

3

रोहित

20

840

5

1

शिखर

25

1050

6

2

सुरेश

12

450

4

0

What is the ratio of the average runs scored by Shikhar per match and the average runs scored by Rohit per match?

शिखर द्वारा प्रति मैच बनाए गए औसत रनों तथा रोहित द्वारा प्रति मैच बनाए गए औसत रनों की संख्या का अनुपात कितना कितना है ?

  • 1:2

  • 3:4

  • 11:13

  • 1:1

Question 4: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 5

  • 152.5

  • 76.25

  • 87

  • 91.5 

Question 5:

Three pipes A, B, C can fill an empty tank in 2, 3 and 6 hours respectively. They are opened simultaneously. After how much time should B be turned off so that the tank is filled in exactly 1 hour 15 minutes?

तीन पाइप A, B, C किसी खाली टंकी को क्रमशः 2, 3 और 6 घंटे में भर सकते हैं । उन्हें एक साथ चालू किया जाता है । B को कितने समय बाद बंद कर देना चाहिए ताकि टंकी ठीक 1 घंटे 15 मिनट में भर जाए ?

  • 15 मिनट

  • 30 मिनट

  • 20 मिनट

  • 45 मिनट

Question 6: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 8

  • ₹90000

  • ₹49500

  • ₹54000

  • ₹45000

Question 7:

30 liters of mixture of milk and water contains 15% water. How much water must be added to increase the percentage of water in the solution to 37.5%?

दूध और पानी के 30 लीटर मिश्रण में 15% पानी है। घोल में पानी का प्रतिशत 37.5% तक बढ़ाने के लिए इसमें कितना पानी मिलाया जाना चाहिए?

  • 10.8 लीटर

  • 8.4 लीटर

  • 7.2 लीटर

  • 6.0 लीटर

Question 8:

In a triangle ABC, points P and Q are on AB and AC respectively such that AP = 4 cm and, PB = 6 cm, AQ = 5 cm and QC = 7.5 cm. If PQ = 6 cm, find BC (in cm).

एक त्रिभुज ABC में, बिंदु P और Q क्रमश: AB और AC पर इस प्रकार हैं कि AP = 4 cm और, PB = 6 cm, AQ = 5 cm और QC = 7.5 cm, यदि PQ = 6 cm, तो BC (cm में) ज्ञात कीजिए ।

  • 15

  • 10

  • 12

  • 9

Question 9:

A field is in the shape of a trapezoid whose parallel sides are 200 m and 400 m long, while each of the other two sides is 260 m long. Find the area of ​​this field (in square metres).

एक मैदान समलम्ब चतुर्भुज के आकार का है जिसकी समानांतर भुजाएं 200 मी और 400 मी लंबी हैं, जबकि अन्य दोनों में से प्रत्येक भुजा 260 मीटर लंबी है । इस मैदान का क्षेत्रफल (वर्ग मीटर में) ज्ञात करें ।

  • 48000

  • 72000

  • 52000

  • 60000

Question 10:

A goldsmith uses 110 cm3 of gold to make a wire of 1 mm diameter. He will use this wire to make gold chains of equal length. If each chain requires a wire of 56 cm length, how many gold chains can he make?

एक सुनार 1 मिमी व्यास के तार को बनाने के लिए 110 cm3 सोने का उपयोग करता है। वह इस तार का इस्तेमाल बराबर लंबाई की सोने की जंजीरें बनाने में करेगा । यदि प्रत्येक जंजीर में 56 cm लंबाई के तार की आवश्यकता हो, तो वह कितनी सोने की जंजीर बना सकता है?

([ π = 22/7 लीजिए ]

  • 210

  • 320

  • 250

  • 160

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.