CPO Mini Mock Maths (01 June 2024)

Question 1:

During the first year, the number of students in a school increased by 12%, decreased by 12% in the second year and increased by 10% in the third year. At the end of the third year, the number of students in it was about 10842. What was this number at the beginning of the first year?

पहले वर्ष के दौरान, एक विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या में 12% की वृद्धि हुई, दूसरे वर्ष में 12% की कमी हुई और तीसरे वर्ष में 10% की वृद्धि हुई। तीसरे वर्ष के अंत में इसमें विद्यार्थियों की संख्या लगभग 10842 थी। पहले वर्ष की शुरुआत में यह संख्या क्या थी?

  • 10000

  • 12000

  • 8000

  • 6500

Question 2: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 2

  • 5

  • 4

  • 10

  • 8

Question 3: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 2

  • 10

  • 5

  • 8

  • 4

Question 4:

A person has some coins of denominations ₹10, ₹5 and ₹2. The ratio of the product of the number of ₹10 and ₹5 coins, the product of the number of ₹5 and ₹2 coins and the product of the number of ₹2 and ₹10 coins is 3:4:2 respectively. What is the minimum amount of money that person can have?

एक व्यक्ति के पास ₹10, ₹5 और ₹2 मूल्यवर्ग के कुछ सिक्के है। ₹10 और ₹5 के सिक्कों की संख्या के गुणनफल, ₹5 और ₹2 के सिक्कों की संख्या के गुणनफल और ₹2 और ₹ 10 के सिक्कों की संख्या के गुणनफल का अनुपात क्रमशः 3:4:2 है। उस व्यक्ति के पास न्यूनतम कितनी धनराशि हो सकती है ?

  • ₹88

  • ₹74

  • ₹52

  • ₹68

Question 5: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 6

  • 900

  • 800

  • 720

  • 725

Question 6:

Three pipes A, B, C can fill an empty tank in 2, 3 and 6 hours respectively. They are opened simultaneously. After how much time should B be turned off so that the tank is filled in exactly 1 hour 15 minutes?

तीन पाइप A, B, C किसी खाली टंकी को क्रमशः 2, 3 और 6 घंटे में भर सकते हैं । उन्हें एक साथ चालू किया जाता है । B को कितने समय बाद बंद कर देना चाहिए ताकि टंकी ठीक 1 घंटे 15 मिनट में भर जाए ?

  • 30 मिनट

  • 20 मिनट

  • 15 मिनट

  • 45 मिनट

Question 7:

The angles of elevation of the top of the tower from two points on the ground 32 m and 18 m away from its base, situated in the same line, are complementary. The height of the tower is ______.

मीनार के शीर्ष का, भूमि पर इसके आधार से 32 मीटर और 18 मीटर दूर एक ही रेखा में स्थित दो बिंदुओं से उन्नयन कोण पूरक है । मीनार की ऊंचाई ______है ।

  • 28m

  • 16m

  • 20m

  • 24m

Question 8:

Chords AB and CD of a circle, when produced, meet at point P. AB = 6.3 cm, BP = 4.5 cm and CD = 3.6 cm then what is the length (in cm) of PD?

एक वृत्त की जीवा AB और CD, जब उत्पादित की जाती हैं, तो बिंदु P पर मिलती हैं। AB = 6.3 cm, BP = 4.5 cm और CD = 3.6 cm तो PD की लम्बाई (cm में) क्या है?

  • 3.1

  • 3.5

  • 5.4

  • 4.8

Question 9:

A civil contractor planned to build an over bridge of 3 km length in 600 days. For this purpose, he employed 90 workers. After 200 days of work, it was observed that only 0.5 km of the bridge was completed. How many additional workers are required to complete the work on time?

एक सिविल ठेकेदार ने 600 दिनों में 3 किमी की दूरी का एक ओवर ब्रिज बनाने की योजना बनाई। इस उद्देश्य के लिए, उन्होंने 90 श्रमिकों को नियुक्त किया। 200 दिनों के काम के बाद, यह देखा गया कि पुल का केवल 0.5 किमी भाग ही पूरा हुआ था। कार्य को समय पर पूरा करने के लिए कितने अतिरिक्त श्रमिकों की आवश्यकता है?

  • 100

  • 135

  • 140

  • 125

Question 10: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 12

  • d

  • a

  • b

  • c

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.