Question 1:
Direction: The following table shows the number of T20 matches played, runs scored, 50s / fifties and 100s / centuries by 4 Indian batsmen in a year.
निर्देश: निम्नलिखित तालिका एक वर्ष में 4 भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेले गए टी-20 मैच, बनाए गए रन, 50 / अर्द्धशतक और 100 / शतक की संख्या दर्शाती है।
खेले गए मैच | बनाए गए रन | 50/ अर्धशक | 100 / शतक | |
विराट | 16 | 900 | 4 | 3 |
रोहित | 20 | 840 | 5 | 1 |
शिखर | 25 | 1050 | 6 | 2 |
सुरेश | 12 | 450 | 4 | 0 |
What is the ratio of the average runs scored by Shikhar per match and the average runs scored by Rohit per match?
शिखर द्वारा प्रति मैच बनाए गए औसत रनों तथा रोहित द्वारा प्रति मैच बनाए गए औसत रनों की संख्या का अनुपात कितना कितना है ?
Question 2:
Varun gave 60% of the money he had with him to his wife. He also gave 20% of the remaining amount to each of his three children. Now three-fifth of the remaining amount was spent on miscellaneous items, and the remaining amount of ₹9,600 was deposited in the bank. How much money did Varun have initially?
वरुण ने अपने पास मौजूद पैसे का 60% अपनी पत्नी को दे दिया। उसने अपने तीन बच्चों में से प्रत्येक को शेष राशि का 20% भी दिया। अब बची हुई राशि का तीन- पांचवां हिस्सा विविध मदों पर खर्च किया गया, और शेष ₹9,600 की राशि बैंक में जमा की गई। वरुण के पास शुरू में कितने पैसे थे?
Question 3:
Chords AB and CD of a circle, when produced, meet at point P. AB = 6.3 cm, BP = 4.5 cm and CD = 3.6 cm then what is the length (in cm) of PD?
एक वृत्त की जीवा AB और CD, जब उत्पादित की जाती हैं, तो बिंदु P पर मिलती हैं। AB = 6.3 cm, BP = 4.5 cm और CD = 3.6 cm तो PD की लम्बाई (cm में) क्या है?
Question 4:
Question 5:
The average of twelve numbers is 42. The average of the last five numbers is 40 and the average of the first four numbers is 44. The sixth number is 6 less than the fifth and 5 less than the seventh number. The average of the fifth and seventh numbers is
बारह संख्याओं का औसत 42 है। अंतिम पांच संख्याओं का औसत 40 तथा पहली चार संख्याओं का औसत 44 है। छठी संख्या पाँचवीं से 6 कम है तथा 7वीं संख्या से 5 कम है । 5वीं और 7वीं संख्या का औसत है
Question 6:
A sum becomes ₹11,880 after 4 years at compound interest and ₹17,820 after 6 years at compound interest, if the interest is compounded annually. What is half of the sum (in ₹)?
एक राशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 4 वर्ष बाद ₹11,880 और 6 वर्ष बाद चक्रवृद्धि ब्याज पर ₹17,820 हो जाती है, यदि ब्याज को वार्षिक रूप से संयोजित किया जाता है। राशि का आधा (₹ में) क्या है?
Question 7:
Question 8:
Let x be the smallest four-digit number which when divided by 2, 3, 4, 5, 6 and 7 gives remainder 1 in every case. If the value of x is between 2000 and 2500, then what is the sum of the digits of x?
मान लीजिये कि x चार अंकों की सबसे छोटी संख्या है जिसे 2, 3, 4, 5, 6 और 7 से भाग देने पर हर स्थिति में शेष फल 1 आता है । यदि x का मान 2000 से 2500 के बीच है, तो x के अंकों का जोड़ क्या है ?
Question 9:
Question 10:
A goldsmith uses 110 cm3 of gold to make a wire of 1 mm diameter. He will use this wire to make gold chains of equal length. If each chain requires a wire of 56 cm length, how many gold chains can he make?
एक सुनार 1 मिमी व्यास के तार को बनाने के लिए 110 cm3 सोने का उपयोग करता है। वह इस तार का इस्तेमाल बराबर लंबाई की सोने की जंजीरें बनाने में करेगा । यदि प्रत्येक जंजीर में 56 cm लंबाई के तार की आवश्यकता हो, तो वह कितनी सोने की जंजीर बना सकता है?
([ π = 22/7 लीजिए ]