CPO Mini Mock Maths (01 June 2024)
Question 1:
Question 2:
A field is in the shape of a trapezoid whose parallel sides are 200 m and 400 m long, while each of the other two sides is 260 m long. Find the area of this field (in square metres).
एक मैदान समलम्ब चतुर्भुज के आकार का है जिसकी समानांतर भुजाएं 200 मी और 400 मी लंबी हैं, जबकि अन्य दोनों में से प्रत्येक भुजा 260 मीटर लंबी है । इस मैदान का क्षेत्रफल (वर्ग मीटर में) ज्ञात करें ।
Question 3:
Question 4:
Question 5:
In a triangle ABC, points P and Q are on AB and AC respectively such that AP = 4 cm and, PB = 6 cm, AQ = 5 cm and QC = 7.5 cm. If PQ = 6 cm, find BC (in cm).
एक त्रिभुज ABC में, बिंदु P और Q क्रमश: AB और AC पर इस प्रकार हैं कि AP = 4 cm और, PB = 6 cm, AQ = 5 cm और QC = 7.5 cm, यदि PQ = 6 cm, तो BC (cm में) ज्ञात कीजिए ।
Question 6:
In a triangle ABC, points P and Q are on AB and AC respectively such that AP = 4 cm and, PB = 6 cm, AQ = 5 cm and QC = 7.5 cm. If PQ = 6 cm, find BC (in cm).
एक त्रिभुज ABC में, बिंदु P और Q क्रमश: AB और AC पर इस प्रकार हैं कि AP = 4 cm और, PB = 6 cm, AQ = 5 cm और QC = 7.5 cm, यदि PQ = 6 cm, तो BC (cm में) ज्ञात कीजिए ।
Question 7:
Let x be the smallest four-digit number which when divided by 2, 3, 4, 5, 6 and 7 gives remainder 1 in every case. If the value of x is between 2000 and 2500, then what is the sum of the digits of x?
मान लीजिये कि x चार अंकों की सबसे छोटी संख्या है जिसे 2, 3, 4, 5, 6 और 7 से भाग देने पर हर स्थिति में शेष फल 1 आता है । यदि x का मान 2000 से 2500 के बीच है, तो x के अंकों का जोड़ क्या है ?
Question 8:
A goldsmith uses 110 cm3 of gold to make a wire of 1 mm diameter. He will use this wire to make gold chains of equal length. If each chain requires a wire of 56 cm length, how many gold chains can he make?
एक सुनार 1 मिमी व्यास के तार को बनाने के लिए 110 cm3 सोने का उपयोग करता है। वह इस तार का इस्तेमाल बराबर लंबाई की सोने की जंजीरें बनाने में करेगा । यदि प्रत्येक जंजीर में 56 cm लंबाई के तार की आवश्यकता हो, तो वह कितनी सोने की जंजीर बना सकता है?
([ π = 22/7 लीजिए ]
Question 9:
A sum of Rs 17,200 is lent in two parts at simple interest at the rate of 8% per annum and 10% per annum respectively for 2 years. If the total interest received after 2 years is Rs 3,008, then the amount lent at the rate of 8% per annum is:
17,200 रुपये की राशि दो भागों में 2 साल के लिए क्रमशः 8% वार्षिक और 10% वार्षिक की दर से साधारण ब्याज पर उधार दी जाती है। यदि 2 वर्ष के बाद प्राप्त कुल ब्याज 3,008 रुपये है, तो 8% प्रति वर्ष की दर से उधार दिया गया धन है:
Question 10:
A sum becomes ₹11,880 after 4 years at compound interest and ₹17,820 after 6 years at compound interest, if the interest is compounded annually. What is half of the sum (in ₹)?
एक राशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 4 वर्ष बाद ₹11,880 और 6 वर्ष बाद चक्रवृद्धि ब्याज पर ₹17,820 हो जाती है, यदि ब्याज को वार्षिक रूप से संयोजित किया जाता है। राशि का आधा (₹ में) क्या है?