CPO Mini Mock Maths (01 June 2024)
Question 1:
Question 2:
A person has some coins of denominations ₹10, ₹5 and ₹2. The ratio of the product of the number of ₹10 and ₹5 coins, the product of the number of ₹5 and ₹2 coins and the product of the number of ₹2 and ₹10 coins is 3:4:2 respectively. What is the minimum amount of money that person can have?
एक व्यक्ति के पास ₹10, ₹5 और ₹2 मूल्यवर्ग के कुछ सिक्के है। ₹10 और ₹5 के सिक्कों की संख्या के गुणनफल, ₹5 और ₹2 के सिक्कों की संख्या के गुणनफल और ₹2 और ₹ 10 के सिक्कों की संख्या के गुणनफल का अनुपात क्रमशः 3:4:2 है। उस व्यक्ति के पास न्यूनतम कितनी धनराशि हो सकती है ?
Question 3:
The average of twelve numbers is 42. The average of the last five numbers is 40 and the average of the first four numbers is 44. The sixth number is 6 less than the fifth and 5 less than the seventh number. The average of the fifth and seventh numbers is
बारह संख्याओं का औसत 42 है। अंतिम पांच संख्याओं का औसत 40 तथा पहली चार संख्याओं का औसत 44 है। छठी संख्या पाँचवीं से 6 कम है तथा 7वीं संख्या से 5 कम है । 5वीं और 7वीं संख्या का औसत है
Question 4:
In a triangle ABC, points P and Q are on AB and AC respectively such that AP = 4 cm and, PB = 6 cm, AQ = 5 cm and QC = 7.5 cm. If PQ = 6 cm, find BC (in cm).
एक त्रिभुज ABC में, बिंदु P और Q क्रमश: AB और AC पर इस प्रकार हैं कि AP = 4 cm और, PB = 6 cm, AQ = 5 cm और QC = 7.5 cm, यदि PQ = 6 cm, तो BC (cm में) ज्ञात कीजिए ।
Question 5:
Question 6:
Question 7:
Varun gave 60% of the money he had with him to his wife. He also gave 20% of the remaining amount to each of his three children. Now three-fifth of the remaining amount was spent on miscellaneous items, and the remaining amount of ₹9,600 was deposited in the bank. How much money did Varun have initially?
वरुण ने अपने पास मौजूद पैसे का 60% अपनी पत्नी को दे दिया। उसने अपने तीन बच्चों में से प्रत्येक को शेष राशि का 20% भी दिया। अब बची हुई राशि का तीन- पांचवां हिस्सा विविध मदों पर खर्च किया गया, और शेष ₹9,600 की राशि बैंक में जमा की गई। वरुण के पास शुरू में कितने पैसे थे?
Question 8:
Question 9:
Study the table given below which gives the percentage marks obtained by 5 students P, Q, R, S and T in 5 subjects, A, B, C, D and E. The maximum marks for each subject are given in brackets against each subject.
नीचे दी गई तालिका का अध्ययन करें जो 5 विषयों, A, B, C, D और E में 5 छात्र P, Q, R, S और T द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंक के बारे में बताती है। प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम अंक प्रत्येक विषय के सामने ब्रैकेट में दिए गए हैं।
विषय→ छात्रा ↓ |
A (50) |
B(75) |
C (75) |
D (150) |
E(50)
|
P |
60 |
76 |
80 |
56 |
52 |
Q |
66 |
72 |
64 |
58 |
68 |
R |
58 |
84 |
72 |
70 |
74 |
S |
78 |
56 |
76 |
48 |
86 |
T |
88 |
60 |
72 |
60 |
70 |
What is the average percentage of marks obtained by all the students in subject 'C'?
विषय 'C' में सभी छात्रों द्वारा प्राप्त औसत प्रतिशत अंक क्या है?
Question 10:
A field is in the shape of a trapezoid whose parallel sides are 200 m and 400 m long, while each of the other two sides is 260 m long. Find the area of this field (in square metres).
एक मैदान समलम्ब चतुर्भुज के आकार का है जिसकी समानांतर भुजाएं 200 मी और 400 मी लंबी हैं, जबकि अन्य दोनों में से प्रत्येक भुजा 260 मीटर लंबी है । इस मैदान का क्षेत्रफल (वर्ग मीटर में) ज्ञात करें ।