CPO Mini Mock Maths (01 June 2024)

Question 1:

Amar drives his car for 2 hours at a speed of 70 km/h, for 3 hours at a speed of 80 km/h and for 1 hour at a speed of 40 km/h and reaches his hometown. What is his average speed (in km/h)?

अमर अपनी कार को 2 घंटे के लिए 70 किमी/घंटा की चाल से चलाता है, 3 घंटे के लिए 80 किमी / घंटा की चाल से और 1 घंटे के लिए 40 किमी / घंटे की चाल से चलाता है और अपने होमटाउन (गृह-नगर) पहुंचता है। उसकी औसत चाल (किमी./ घंटा में) ज्ञात करें।

  • 60

  • 70

  • 66

  • 64

Question 2:

If the 8-digit number 888x53y4 is divisible by 72, then what will be the value of (7x + 2y) for the maximum value of y?

यदि 8- अंकीय संख्या 888x53y4, 72 से विभाज्य है, तो y के अधिकतम मान के लिए (7x + 2y) का मान क्या होगा?

  • 15

  • 19

  • 27

  • 23

Question 3:

A person has some coins of denominations ₹10, ₹5 and ₹2. The ratio of the product of the number of ₹10 and ₹5 coins, the product of the number of ₹5 and ₹2 coins and the product of the number of ₹2 and ₹10 coins is 3:4:2 respectively. What is the minimum amount of money that person can have?

एक व्यक्ति के पास ₹10, ₹5 और ₹2 मूल्यवर्ग के कुछ सिक्के है। ₹10 और ₹5 के सिक्कों की संख्या के गुणनफल, ₹5 और ₹2 के सिक्कों की संख्या के गुणनफल और ₹2 और ₹ 10 के सिक्कों की संख्या के गुणनफल का अनुपात क्रमशः 3:4:2 है। उस व्यक्ति के पास न्यूनतम कितनी धनराशि हो सकती है ?

  • ₹68

  • ₹52

  • ₹88

  • ₹74

Question 4:

The average of twelve numbers is 42. The average of the last five numbers is 40 and the average of the first four numbers is 44. The sixth number is 6 less than the fifth and 5 less than the seventh number. The average of the fifth and seventh numbers is

बारह संख्याओं का औसत 42 है। अंतिम पांच संख्याओं का औसत 40 तथा पहली चार संख्याओं का औसत 44 है। छठी संख्या पाँचवीं से 6 कम है तथा 7वीं संख्या से 5 कम है । 5वीं और 7वीं संख्या का औसत है

  • 43.5

  • 44

  • 44.5

  • 43

Question 5: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 3

  • 0

  • 3

  • 2

  • 4

Question 6:

Study the table given below which gives the percentage marks obtained by 5 students P, Q, R, S and T in 5 subjects, A, B, C, D and E. The maximum marks for each subject are given in brackets against each subject.

नीचे दी गई तालिका का अध्ययन करें जो 5 विषयों, A, B, C, D और E में 5 छात्र P, Q, R, S और T द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंक के बारे में बताती है। प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम अंक प्रत्येक विषय के सामने ब्रैकेट में दिए गए हैं।

विषय→

छात्रा ↓

A (50)

B(75)

C (75)

D (150)

E(50)

 

P

60

76

80

56

52

Q

66

72

64

58

68

R

58

84

72

70

74

S

78

56

76

48

86

T

88

60

72

60

70

What is the average percentage of marks obtained by all the students in subject 'C'?

विषय 'C' में सभी छात्रों द्वारा प्राप्त औसत प्रतिशत अंक क्या है?

  • 72.5%

  • 72.8%

  • 72.6%

  • 71.6%

Question 7:

A train starts from point H at 6:30 pm towards K at a speed of 90 km/hr. Another train starts from point K at 7:30 pm towards point H at a speed of 72 km/hr. Both the trains meet at point J at 11:30 pm. What is the ratio of distance HJ and KJ?

बिंदु H से एक रेलगाड़ी 6:30 अपराहन पर K की ओर 90 कि. मी./घंटा की चाल से चलना आरंभ करती है। । एक अन्य रेलगाड़ी 7:30 अपराहन पर बिंदु K से बिंदु H की ओर 72 कि. मी./घंटा की चाल से चलना आरंभ करती है। दोनों रेलगाड़ियाँ बिंदु J पर 11:30 अपराहन पर मिलती है। HJ तथा KJ दूरी का अनुपात क्या है?

  • 31:19

  • 36:25

  • 25:16

  • 5:16

Question 8: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 7

  • 4

  • 0

  • 7

  • 2

Question 9:

The marked price of a refrigerator is ₹ 60,000. A shopkeeper offers a flat discount of ₹ 12,000 on full cash payment. In addition, he offers an additional discount of 5% on the marked price to his regular customers. How much does a regular customer have to pay for the refrigerator?

एक रेफ्रिजरेटर का अंकित मूल्य ₹ 60,000 है। एक दुकानदार पूर्ण नकद भुगतान पर ₹12,000 की एक सीधी छूट प्रदान करता है। इसके अलावा वह अपने नियमित ग्राहकों को अंकित मूल्य पर 5% की अतिरिक्त छूट प्रदान करता है। एक नियमित ग्राहक को रेफ्रिजरेटर के लिए कितना भुगतान करना पड़ता है?

  • ₹48,000

  • ₹47,000

  • ₹45,000

  • ₹44,000

Question 10: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 10

  • 15%

  • 24%

  • 22%

  • 20%

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.