CPO Mini Mock Maths (01 June 2024)
Question 1:
The angles of elevation of the top of the tower from two points on the ground 32 m and 18 m away from its base, situated in the same line, are complementary. The height of the tower is ______.
मीनार के शीर्ष का, भूमि पर इसके आधार से 32 मीटर और 18 मीटर दूर एक ही रेखा में स्थित दो बिंदुओं से उन्नयन कोण पूरक है । मीनार की ऊंचाई ______है ।
Question 2:
A train starts from point H at 6:30 pm towards K at a speed of 90 km/hr. Another train starts from point K at 7:30 pm towards point H at a speed of 72 km/hr. Both the trains meet at point J at 11:30 pm. What is the ratio of distance HJ and KJ?
बिंदु H से एक रेलगाड़ी 6:30 अपराहन पर K की ओर 90 कि. मी./घंटा की चाल से चलना आरंभ करती है। । एक अन्य रेलगाड़ी 7:30 अपराहन पर बिंदु K से बिंदु H की ओर 72 कि. मी./घंटा की चाल से चलना आरंभ करती है। दोनों रेलगाड़ियाँ बिंदु J पर 11:30 अपराहन पर मिलती है। HJ तथा KJ दूरी का अनुपात क्या है?
Question 3:
Question 4:
The ratio of number of chickens to goats in farm A is 5 : 4 and the ratio of number of chickens to goats in farm B is 5 : 7. Find the ratio of total chickens and total goats present in both the farms, if total number of animals in farm A and B is equal.
फार्म A में मुर्गियों की संख्या का बकरियों की संख्या का अनुपात 5:4 है और फार्म B में मुर्गियों की संख्या का बकरियों की संख्या का अनुपात 5 : 7 है। दोनों फार्म्स में मौजूद कुल मुर्गियों और कुल बकरियों का अनुपात ज्ञात कीजिए, यदि फार्म A और B में पशुओं की कुल संख्या बराबर है।
Question 5:
Question 6:
Question 7:
Let x be the smallest four-digit number which when divided by 2, 3, 4, 5, 6 and 7 gives remainder 1 in every case. If the value of x is between 2000 and 2500, then what is the sum of the digits of x?
मान लीजिये कि x चार अंकों की सबसे छोटी संख्या है जिसे 2, 3, 4, 5, 6 और 7 से भाग देने पर हर स्थिति में शेष फल 1 आता है । यदि x का मान 2000 से 2500 के बीच है, तो x के अंकों का जोड़ क्या है ?
Question 8:
Question 9:
Question 10:
The traffic lights at 3 different road crossings change after every 48 seconds, 72 seconds and 108 seconds respectively. If they all change simultaneously at 8:20 am, at what time will they change simultaneously again?
3 अलग-अलग रोड क्रॉसिंग पर ट्रैफिक लाइट क्रमशः प्रत्येक 48 सेकंड, 72 सेकंड और 108 सेकंड के बाद बदल जाती है। यदि वे सभी प्रातः 8:20 बजे एक साथ बदलते हैं, तो वे एक साथ फिर से एक साथ किस समय बदलेंगे?