CPO Mini Mock Maths (01 June 2024)

Question 1:

Chords AB and CD of a circle, when produced, meet at point P. AB = 6.3 cm, BP = 4.5 cm and CD = 3.6 cm then what is the length (in cm) of PD?

एक वृत्त की जीवा AB और CD, जब उत्पादित की जाती हैं, तो बिंदु P पर मिलती हैं। AB = 6.3 cm, BP = 4.5 cm और CD = 3.6 cm तो PD की लम्बाई (cm में) क्या है?

  • 3.1

  • 5.4

  • 3.5

  • 4.8

Question 2:

A civil contractor planned to build an over bridge of 3 km length in 600 days. For this purpose, he employed 90 workers. After 200 days of work, it was observed that only 0.5 km of the bridge was completed. How many additional workers are required to complete the work on time?

एक सिविल ठेकेदार ने 600 दिनों में 3 किमी की दूरी का एक ओवर ब्रिज बनाने की योजना बनाई। इस उद्देश्य के लिए, उन्होंने 90 श्रमिकों को नियुक्त किया। 200 दिनों के काम के बाद, यह देखा गया कि पुल का केवल 0.5 किमी भाग ही पूरा हुआ था। कार्य को समय पर पूरा करने के लिए कितने अतिरिक्त श्रमिकों की आवश्यकता है?

  • 100

  • 140

  • 125

  • 135

Question 3: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 3

  • 1090

  • 1111

  • 1087

  • 1105

Question 4: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 5

  • b

  • a

  • c

  • d

Question 5: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 7

  • ₹45000

  • ₹90000

  • ₹54000

  • ₹49500

Question 6:

The ratio of a man's age to his father's age is 4 : 5 and the ratio of his age to that of his son is 6 : 1. Four years ago, these ratios were 11 : 14 and 11 : 1 respectively. What will be the ratio of the ages of the grandfather and his grandson 12 years from now?

एक व्यक्ति की उम्र और उसके पिता की उम्र का अनुपात 4 : 5 है तथा उसकी और उसके पुत्र की उम्र में 6 : 1 का अनुपात है। चार वर्ष पहले, ये अनुपात क्रमशः 11 : 14 और 11 : 1 थे। दादा तथा उसके पोते की उम्र में अब से 12 वर्ष बाद क्या अनुपात होगा?

  • 18 : 7

  • 18 : 5

  • 12 : 5

  • 14 : 3

Question 7:

If the 8-digit number 888x53y4 is divisible by 72, then what will be the value of (7x + 2y) for the maximum value of y?

यदि 8- अंकीय संख्या 888x53y4, 72 से विभाज्य है, तो y के अधिकतम मान के लिए (7x + 2y) का मान क्या होगा?

  • 15

  • 23

  • 27

  • 19

Question 8:

Direction: The following table shows the number of T20 matches played, runs scored, 50s / fifties and 100s / centuries by 4 Indian batsmen in a year.

निर्देश: निम्नलिखित तालिका एक वर्ष में 4 भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेले गए टी-20 मैच, बनाए गए रन, 50 / अर्द्धशतक और 100 / शतक की संख्या दर्शाती है।

खिलाड़ी

खेले गए मैच

बनाए गए रन

50/ अर्धशक

100 / शतक

विराट

16

900

4

3

रोहित

20

840

5

1

शिखर

25

1050

6

2

सुरेश

12

450

4

0

What is the ratio of the average runs scored by Shikhar per match and the average runs scored by Rohit per match?

शिखर द्वारा प्रति मैच बनाए गए औसत रनों तथा रोहित द्वारा प्रति मैच बनाए गए औसत रनों की संख्या का अनुपात कितना कितना है ?

  • 11:13

  • 3:4

  • 1:2

  • 1:1

Question 9: CPO Mini Mock Maths (01 June 2024) 10

  • 2

  • 0

  • 3

  • 4

Question 10:

30 liters of mixture of milk and water contains 15% water. How much water must be added to increase the percentage of water in the solution to 37.5%?

दूध और पानी के 30 लीटर मिश्रण में 15% पानी है। घोल में पानी का प्रतिशत 37.5% तक बढ़ाने के लिए इसमें कितना पानी मिलाया जाना चाहिए?

  • 7.2 लीटर

  • 8.4 लीटर

  • 6.0 लीटर

  • 10.8 लीटर

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.