UP Police Constable (23 June 2024)

Question 1:

Radha saves 25% of her income. If her expenditure increases by 20% and her income increases by 29%, find the increase in her savings.

राधा, अपनी आय का 25% बचाती है। यदि उसके व्यय में 20% की वृद्धि होती है और उसकी आय में 29% की वृद्धि होती है, तो उसकी बचत में वृद्धि ज्ञात करें।

  • 56%

  • 70%

  • 65%

  • 52%

Question 2:

A person sells an item at a loss of 8%. If he had sold it at a profit of 10.5%, he would have got Rs 92.50 more. At what price should he have sold it to make a profit of 12%?

एक व्यक्ति 8% की हानि पर एक सामान बेचता है। यदि उसने इसे 10.5% के लाभ पर बेचा होता, तो उसे 92.50 रु. अधिक मिलते। 12% लाभ प्राप्त करने के लिए, उसे किस मूल्य पर बेचना चाहिए था ?

  • 537.40 रु.

  • 560 रु.

  • 540.50 रु.

  • 580 रु.

Question 3:

18 workers can complete one-third of a work in 27 days. How many workers can complete the whole work in 9 days?

18 मजदूर एक कार्य के एक तिहाई को 27 दिन में पूरा कर सकते हैं। कितने मजदूर पूर्ण कार्य को 9 दिन में पूरा कर सकते हैं ?

  • 162 मजदूर

  • 148 मजदूर

  • 112 मजदूर

  • 128 मजदूर

Question 4:

When a person goes from his home to office at a speed of 10 km/hr, he gets delayed by 20 minutes. When he goes at a speed of 15 km/hr, he gets delayed by 5 minutes. What is the distance (in km) between his office and home?

जब एक व्यक्ति 10 किमी./ घंटा की चाल से अपने घर से कार्यालय जाता है, तो उसे 20 मिनट की देरी होती है। जब वह 15 किमी./घंटा की चाल से जाता है, तो उसे 5 मिनट की देरी होती है। उसके कार्यालय और घर के बीच की दूरी (किमी. में) कितनी है?

  • 7.5

  • 8

  • 8.5

  • 7

Question 5:

What will be the amount of Rs 10000 (in rupees) after 2 years at compound interest compounded annually, where the interest rate in the first year is 10% and the interest rate in the second year is 12% per annum?

वार्षिक संयोजित किए जाने वाले चक्रवृद्धि ब्याज पर, जिसमें पहले वर्ष की ब्याज दर 10% हो और दूसरे वर्ष की ब्याज दर 12% वार्षिक हो, तो रु. 10000 की राशि 2 वर्ष के पश्चात (रुपये में) क्या होगी ?

  • 12,320

  • 12,000

  • 12,500

  • 11,320

Question 6:

The radius of a wheel is 14 cm. How much distance (in cm) will the wheel cover in 15 revolutions?

एक पहिए की त्रिज्या 14 सेमी. है। 15 चक्करों में पहिया कितनी दूरी (सेमी. में) तय करेगा ?

  • 1980

  • 1320

  • 660

  • 440

Question 7:

If, on a certain sum of money, the simple interest for 2 years is Rs 1200, then what will be the simple interest on the same sum for 5 years, if the rate of interest remains unchanged?

यदि, एक निश्चित राशि पर, 2 वर्ष का साधारण ब्याज 1200 रु. है, तो उसी राशि पर 5 वर्ष का साधारण ब्याज कितना होगा, यदि ब्याज की दर अपरिवर्तित रहती है ?

  • 2800 रु.

  • 3000 रु.

  • 3500 रु.

  • 2500 रु.

Question 8:

Two numbers are in the ratio 9 : 7. If the larger number is 56 more than one - seventh of the smaller number, what is the sum of those two numbers?

दो संख्याएं 9 : 7 के अनुपात में हैं। यदि बड़ी संख्या, छोटी संख्या के एक - सातवें से 56 अधिक है, तो उन दो संख्याओं का योग क्या है ?

  • 96

  • 72

  • 112

  • 130

Question 9:

The average of the first four numbers is three times the fifth number. If the average of all those five numbers is 85.8, then find the fifth number.

पहली चार संख्याओं का औसत, पांचवीं संख्या का तीन गुना है। यदि उन सभी पांच संख्याओं का औसत 85.8 है, तो पांचवीं संख्या बताइए |

  • 39

  • 29

  • 33

  • 34

Question 10:

Two cars A and B travel from one city to another at the speed of 35 km/h and 45 km/h respectively. If car B takes 2 hours less time than car A for the journey, then what is the distance (in km) between the two cities?

दो कारें A और B क्रमश: 35 किमी / घंटा और 45 किमी / घंटा की गति से एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा करती हैं। यदि कार B को यात्रा के लिए कार A से 2 घंटे कम समय लगता है, तो दो शहरों के बीच की दूरी (किमी. में) कितनी है ?

  • 315

  • 415

  • 345

  • 375

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit