UP Police Constable (23 June 2024)
Question 1:
Who among the following can act as the Chairman of a House without being a member of it?
निम्नलिखित में से कौन सदन का सदस्य हुए बिना इसके अध्यक्ष के रूप में कार्य कर सकता है?
Question 2:
Who among the following was a poet and musician who felt happy with the title of 'Kaviraj' or 'Ruler of poets'?
निम्न में से कौन एक कवि एवं संगीतज्ञ था जो 'कविराज' अथवा 'कवियों के शासक' के उपनाम में प्रसन्नता का अनुभव करता था ?
Question 3:
If north is called north-west, west is called south-west, south is called south-east and so on. A person goes straight from south-west to north-east and then turns left, then goes straight and again turns left, then in which direction is he going?
यदि उत्तर को उत्तर-पश्चिम कहा जाए, पश्चिम को दक्षिण- पश्चिम कहा जाए, दक्षिण को दक्षिण-पूर्व कहा जाए और इत्यादि । एक व्यक्ति दक्षिण-पश्चिम से सीधा उत्तर-पूर्व की ओर जाए और फिर बाएं मुड़े, फिर सीधे चल कर दोबारा बाएं मुड़े, तो वह किस दिशा की ओर जा रहा है ?
Question 4:
निम्नलिखित पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
एक म्याँन में दो तलवारें कभी नहीं रह सकती हैं।
किसी और पर प्रेम नारियाँ पति का क्या सह सकती हैं ?
Question 5:
If @ means "multiply", "S" means "subtract", "%" means "addition" and "&" means "division", then which of the following equations is correct?
यदि @ का अर्थ "गुणा" है, "S" का अर्थ "घटाव" है, "%" का अर्थ जोड़" है तथा " & " का अर्थ "भाग" है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही है ?
Question 6:
Select the option that has the same relation with the fifth number as the second number is with the first number, and the fourth number is with the third number.
उस विकल्प का चयन कीजिए जिसका पांचवी संख्या से वही संबंध है, जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है, और चौथी संख्या का तीसरी संख्या से है।
72 : 90 :: 48 : 60 :: 24 : ?
Question 7:
A person has kept some pets in his house, out of which there are about 2 birds, 2 cats and 2 dogs. How many legs does the person have in total?
एक व्यक्ति ने अपने घर में कुछ पालतू पशु-पक्षी पाले हुए हैं उनमें से करीब-करीब 2 पक्षी हैं, 2 बिल्ली हैं और 2 कुत्ते हैं। व्यक्ति के पास कुल पशु-पक्षी के कितने पैर हैं।
Question 8:
A group of letters is given in which each letter is assigned a number. Arrange these letters in such a way that they form a meaningful word and indicate the correct order of their numbers from the given options.
कुछ अक्षरों का समूह दिया गया है जिनमें से प्रत्येक अक्षर को एक अंक निर्धारित किया गया है। इन अक्षरों को इस प्रकार व्यवस्थित करें कि उससे एक अर्थपूर्ण शब्द बन जाए और उनके अंकों के सही क्रम को दिए गए विकल्पों में से दर्शाएं।
L R T O A I
1 2 3 4 5 6
Question 9:
इनमें से एक शब्द की वर्तनी अशुद्ध है-
Question 10:
The radius of a wheel is 14 cm. How much distance (in cm) will the wheel cover in 15 revolutions?
एक पहिए की त्रिज्या 14 सेमी. है। 15 चक्करों में पहिया कितनी दूरी (सेमी. में) तय करेगा ?