UP Police Constable (23 June 2024)
Question 1:
Kumaon Himalaya is situated between which of the following rivers?
कुमाऊँ हिमालय निम्नलिखित में किन नदियों के बीच स्थित है?
Question 2:
When a person goes from his home to office at a speed of 10 km/hr, he gets delayed by 20 minutes. When he goes at a speed of 15 km/hr, he gets delayed by 5 minutes. What is the distance (in km) between his office and home?
जब एक व्यक्ति 10 किमी./ घंटा की चाल से अपने घर से कार्यालय जाता है, तो उसे 20 मिनट की देरी होती है। जब वह 15 किमी./घंटा की चाल से जाता है, तो उसे 5 मिनट की देरी होती है। उसके कार्यालय और घर के बीच की दूरी (किमी. में) कितनी है?
Question 3:
Who has recently conquered Mount Everest for the
record 30th time?
हाल ही में रिकॉर्ड 30वीं बार माउंट एवरेस्ट किसने फतह किया
Question 4:
'हरि मोहन अपनी बहन को पुस्तक देता है' वाक्य में रेखांकित पद में कारक है-
Question 5:
Recently in news, where is Sathyamangalam Tiger Reserve located?
हाल ही में चर्चा में रहा, सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व कहाँ स्थित
Question 6:
The Durand Cup was established in Shimla in the year __________.
डूरंड कप की स्थापना वर्ष __________ में शिमला में की गई थी।
Question 7:
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
बचपन के दिनों को सोचता हूँ तो सब कुछ बदला-बदला लगता है जिसे देखकर विस्मित हो जाता हूँ। बचपन में एक बार फुटबॉल खेलते समय गेंद पंचर हो गई। हम सभी बच्चे एक दोस्त के पिता की दुकान पर पहुँचे, उसके पिता साइकिल मरम्मत का काम करते थे, उन्होंने तुरंत फुटबॉल का पंचर ठीक कर दिया। हमारे आनंद का ठिकाना न रहा। उन दिनों अंग्रेजी स्कूलों का चलन शुरू हो गया था। इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना शान की बात मानी जाती थी। गरीबों के बच्चे इनके सपने ही ले सकते थे। कुछ बड़े घरों के बच्चे ही इनमें पढ़ने जाते थे। समाज में अमीर-गरीब का भेद अधिक था।
समाज में किसका भेद था?
Question 8:
Question 9:
Communal harmony means -
साम्प्रदायिक सौहार्द्र से अभिप्राय है -
Question 10:
जिन शब्दों में लिंग, वचन, कारक आदि के कारण कोई परिवर्तन नहीं होता, वह-